सभी छात्र/छात्राओं को सफलता का एक 'पेन' नामक सूत्र दिया गुफरान खान
प्रयागराजlराजीव गांधी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी (RGNICT) कंप्यूटर सेंटर के वार्षिकोत्सव मे बोलते हुए मुख्य अतिथि राठी जी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए सभी छात्र/छात्राओं को सफलता का एक 'पेन' नामक सूत्र दिया, उन्होंने बताया कि युवा यदि अपने साथ पेन का इस्तेमाल करे तो कोई लक्ष्य कठिन नहीं है l उन्होंने PEN को डिफाइन करते हुये बताया की P=प्लानिंग, E= एक्जीक्यूशन N=No more excuses अपने साथ अपनाने वाले छात्रों को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता l
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नारायण यादव (शिक्षक/ वरिष्ठ समाज सेवी ) ने अपने सम्बोधन मे कहा कि देश मे प्रगति के रास्ते सिर्फ कम्प्यूटर साइंस से ही खुलेगा इस लिए बड़े बुजुर्गो एवं खास कर छात्रों को कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान होना आवश्यक है l
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे, वरिष्ठ समाजसेवी…,राम लोचन साहू (पार्षद झलवा ) एवं शैलेन्द्र कुमार यादव ( पुलिस चौकी राजरूपपुर ) आदि मौजूद रहे।RGNICT संस्थान से पढ़े हुए स्टूडेंट्स जो भिन्न भिन्न पदो पे सिलेक्शन लिए है उनको भी बुलाया गया और संस्था के तरफ़ से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री माली आदित्य नारायण एवं धन्यवाद RGNICT निदेशक लाल बिहारी जी ने किया l
कार्यक्रम को सूर्योदय सिंह जिला समन्वय RGCSM एवं जावेद सिद्दीकी निदेशक NGIT इंस्टिट्यूट आदि लोगों ने सम्बोधित किया।इस कार्यक्रम में नवीन साहू सर, वैशाली मैम, काजल सेन, पुष्पेंद्र सर आदि मौजूद रहे।
Nov 19 2024, 10:03