महाकुम्भ: परिवहन निगम सात हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा


प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उप्र परिवहन निगम महाकुम्भ मेला के सफल आयोजन के लिए सात हजार बसों को संचालित करेगा। परिवहन निगम प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों से सुगम, सस्ती एवं आरामदायक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।महाकुम्भ मेला में सड़क मार्ग से पूर्वाचल से अधिक संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। इसके दृष्टिगत पूर्वांचल के छोटे-छोटे कस्बों से मेला स्थल को जोड़ते हुए बसों के संचालन की योजना परिवहन निगम ने तैयार की है। महिला एवं वृद्ध तीर्थयात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई गयी है।

तीन चरणों में होगा संचालन

एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने बताया कि महाकुम्भ मेला के दौरान मुख्य स्नान 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच पड़ रहे, मौनी अमावस्या का शाही स्नान 29 जनवरी एवं बसंत पंचमी का शाही स्नान 03 फरवरी को है। महाकुम्भ के दौरान लगभग 6800 परिवहन बसें एवं लगभग 200 वातानुकूलित बसों का संचालन किये जाने की योजना है।प्रथम चरण में 12 जनवरी से 23 जनवरी तक द्वितीय चरण में 24 जनवरी से 07 फरवरी तक एवं तीसरे चरण में 08 फरवरी से 27 फरवरी तक तीन चरणों में महाकुम्भ मेले में संचालन को बांटा गया है। निगम के कुल 19 क्षेत्रों से लगभग 165 मार्गों पर निगम की बसों का संचालन किया जायेगा।

550 शटल बसें चलाई जाएंगी

एमडी परिवहन निगम ने बताया कि बसों के अतिरिक्त 550 शटल बसें विभिन्न स्थाई एवं अस्थाई बस स्टेशनों एवं विभिन्न मार्गों पर निर्धारित वाहन पार्किंग स्थलों से संगम तट के निकट स्थित भारद्वाज पार्क एवं भारत स्काउट गाइड कालेज बैक रोड तक तथा लेप्रोसी बस स्टेशन व अंधावा बस स्टेशन तक संचालित किये जाने की योजना है।

उन्होंने बताया कि मुख्य स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ बढ़ने के कारण शास्त्रीपुल, फाफामऊ पुल एवं यमुना पुल यातायात हेतु प्रतिबंधित रहने की स्थिति में शहर के बाहर कुल 08 अस्थाई बस स्टेशन गठित किये जायेंगे। जिसमें झूसी बस स्टेशन, दुर्जनपुर बस स्टेशन, सरस्वतीगेट बस स्टेशन, नेहरू पार्क बस स्टेशन, बेली कछार बस स्टेशन, बेला कछार बस स्टेशन, सरस्वती हाइटेक सिटी मेनू एवं लेप्रोसी मिशन बस स्टेशन हैं।

इन मार्गों पर प्रभाग संचालन

एमडी ने बताया कि झूसी बस स्टेशन से दोहरी घाट, बड़हलगंज, गोला, उरूवा, खजनी, सीकरीगंज, गोरखपुर मार्ग, आजमगढ़-बलिया-मऊ व सम्बद्ध मार्ग के लिए बसों का संचालन किया जायेगा। दुर्जनपुर बस स्टेशन का उपयोग झूसी बस स्टेशन की बसों का संचालन मेला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर किया जायेगा।

इसी प्रकार सरस्वतीगेट बस स्टेशन से बदलापुर, शाहगंज, टांडा व सम्बद्ध मार्ग एवं वाराणसी एवं संबद्ध मार्ग के लिए बसों का संचालन किया जायेगा, नेहरू पार्क बस स्टेशन से कानपुर एवं कौशाम्बी को संबद्ध मार्ग के लिए, बेला कछार बस स्टेशन से रायबरेली लखनऊ व संबद्ध मार्ग एवं फैजाबाद, अयोध्या, गोण्डा, बस्ती, बहराइच व संबद्ध मार्ग के लिए, सरस्वती हाइटेक सिटी नैनी से विन्ध्यांचल, मिर्जापुर, शक्तिनगर व संबद्ध मार्ग के लिए, लैप्रोसी मिशन बस स्टेशन से बांदा-चित्रकूट व संबद्ध मार्ग एवं रीवा-सीधी व संबद्ध मार्ग के लिए संचालन किया जायेगा। नेहरू पार्क बस स्टेशन पर बसों का संचालन मेला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर बसों का संचालन बेली कछार बस स्टेशन से किया जायेगा।
सभी छात्र/छात्राओं को सफलता का एक 'पेन' नामक सूत्र दिया गुफरान खान

प्रयागराजlराजीव गांधी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी (RGNICT) कंप्यूटर सेंटर के वार्षिकोत्सव मे बोलते हुए मुख्य अतिथि राठी जी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए सभी छात्र/छात्राओं को सफलता का एक 'पेन' नामक सूत्र दिया, उन्होंने बताया कि युवा यदि अपने साथ पेन का इस्तेमाल करे तो कोई लक्ष्य कठिन नहीं है l उन्होंने PEN को डिफाइन करते हुये बताया की P=प्लानिंग, E= एक्जीक्यूशन N=No more excuses अपने साथ अपनाने वाले छात्रों को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता l

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नारायण यादव (शिक्षक/ वरिष्ठ समाज सेवी ) ने अपने सम्बोधन मे कहा कि देश मे प्रगति के रास्ते सिर्फ कम्प्यूटर साइंस से ही खुलेगा इस लिए बड़े बुजुर्गो एवं खास कर छात्रों को कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान होना आवश्यक है l

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे, वरिष्ठ समाजसेवी…,राम लोचन साहू (पार्षद झलवा ) एवं शैलेन्द्र कुमार यादव ( पुलिस चौकी राजरूपपुर ) आदि मौजूद रहे।RGNICT संस्थान से पढ़े हुए स्टूडेंट्स जो भिन्न भिन्न पदो पे सिलेक्शन लिए है उनको भी बुलाया गया और संस्था के तरफ़ से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्री माली आदित्य नारायण एवं धन्यवाद RGNICT निदेशक लाल बिहारी जी ने किया l

कार्यक्रम को सूर्योदय सिंह जिला समन्वय RGCSM एवं जावेद सिद्दीकी निदेशक NGIT इंस्टिट्यूट आदि लोगों ने सम्बोधित किया।इस कार्यक्रम में नवीन साहू सर, वैशाली मैम, काजल सेन, पुष्पेंद्र सर आदि मौजूद रहे।

साहू समाज की जिला स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न, तीनों विधानसभा व नगर संगठन की कार्यकारिणी गठित

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा कौशांबी के बैनर तले आयोजित साहू समाज की जिला स्तरीय बैठक जिला मुख्यालय में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि तैलिक साहू राठौर महासभा के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ नरेंद्र साहू मौजूद रहे मंच का संचालन प्रमोद साहू ने किया। जिला अध्यक्ष प्रमेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित साहू समाज की बैठक में जिला व विधानसभा कार्यकारिणी का गठन संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र साहू ने समाज के राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने और शैक्षणिक उन्नति पर जोर दिया, उन्होंने साहू समाज के उत्थान के लिए तन मन धन से लोगों को आगे आने का आहवान किया।

विक्की साहू ने समाज की एकता पर बल दिया और समाज की हर संभव मदद का ऐलान किया, जिला अध्यक्ष प्रमेश गुप्ता ने सभी स्वजातीय बंधुओ का बैठक में स्वागत किया और बताया कि साहू समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाना है जो भी पार्टी हमारे समाज को संगठन और चुनाव में जगह देगी हमारा साहू समाज उसके साथ है, हमें सामाजिक और शैक्षणिक स्तर सुधारना होगा शिक्षा से ही समाज का भला होगा। बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि वार्षिकी साहू समाज दर्पण पत्रिका निकाली जाएगी जो समाज को जागरूक करने का काम करेगी उन्होंने साहू समाज की सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक विकास का एजेंडा रखा जो सर्वसम्मति से पास हुआ। साहू संगठन के संरक्षक अमृत लाल साहू ने बच्चों के पढ़ाई लिखाई पर जोर दिया कहा समाज का विकास शिक्षा से संभव है, साहू समाज के पूरे जिले से आए पदाधिकारियों ने शिक्षा, व्यवसाय और राजनीति पर सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जिले में तीन संरक्षक पद पर मनोनयन किया गया।

जिसमें अमृतलाल साहू, प्रभात नारायण साहू, बृजेश साहू विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार साहू और सहसंयोजक संजय साहू को बनाया गया। मंझनपुर विधानसभा अध्यक्ष राकेश साहू को मनोनीत किया गया नगर पालिका मंझनपुर से अशोक कुमार साहू नगर अध्यक्ष वा नगर अध्यक्ष करारी से जागेश्वर प्रसाद साहू वा नगर अध्यक्ष भरवारी से उमाकांत साहू को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में प्रभात नारायण साहू, रमेश साहू, कन्हैया साहू, तुलसी साहू, सुरेश साहू, जितेन्द्र साहू, ज्ञानेंद्र साहू, कृष्ण कुमार गुप्ता, सुनील साहू, कमलेश साहू, होरीलाल साहू , अनिल साहू, राम आसरे गुप्ता, राम लखन साहू, चंद्र किशोर साहू आदि लोग मौजूद रहे।

गांव में गंदगी, सफाई कर्मियों का पता नहीं,चार महीने से गांव नहीं आ रहा सफाई कर्मी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

शमरगढ़, प्रयागराज। शंकरगढ़ ब्लाक के चकशिवचेर गांव में तैनात सफाई कर्मी की मनमानी से गांव में गंदगी व्याप्त है। नाली का पानी रास्ते में बह रहा है। इसके अलावा जगह-जगह पर कूड़े का ढेर लगा दिया। ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत दलित बस्ती के लोगों को उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी लापरवाह कर्मचारी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है कि जिसे लेकर लोगों में रोष है।

यूपी बोर्ड 2025: घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार महाकुंभ की वजह से महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यूपी बोर्ड प्रशासन के एक बड़े अफसर ने नाम न छापने के आग्रह पर इसकी पुष्टि की।

बोर्ड का मानना है कि विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में होने वाले महाकुंभ में इस बार देश ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नगरी में उमड़ेगी। ऐसे में बोर्ड की परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना उचित होगा। 2024 में परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई थीं। पिछले पांच साल के दौरान सिर्फ 2022 में ही बोर्ड परीक्षा मार्च में कराई गई थी।

इस बार महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से आरंभ होगा। 14 जनवरी को प्रथम शाही स्नान है। संगम तट पर 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व पर महाकुंभ का रेला थमने लगेगा। ऐसे में बोर्ड भीड़ के दबाव की वजह से परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना चाहता है। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाएं 26 फरवरी के बाद ही शुरू होंगी।

इस बार हाईस्कूल में 27,40,151 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 26,98,446 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की शुचिता को ध्यान में रखकर एआई का भी इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके और नकल विहीन परीक्षा हो सके।

रिश्ते सदैव ऊपर वाले की कृपा से ही बनते है :जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। रिश्ते सदैव ऊपर वाले की कृपा से ही बनते हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने चि० सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी सुपौत्र स्व० हरि प्रसाद द्विवेदी के व्रतबन्ध एवं तिलकोत्सव कार्यक्रम पर मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा मेजा पं० हीरा लाल द्विवेदी एवं पूर्व प्रधान पौसिया दुबे मणि शंकर द्विवेदी से उनके निज निवास पौसिया दुबे मेजा प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री व्रतबन्ध एवं तिलकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने मेजा तहसील के ग्राम पंचायत पौसिया दुबे पधारे हुए थे और अपने प्रियजनों से मिलकर अति प्रसन्नता व्यक्त की।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि रिश्ते सदैव ऊपर वाले की कृपा से ही बनते हैं क्योंकि मनुष्य ईश्वर का निमित्त मात्र एक साधन है।करने और कराने वाले तो मात्र एक ईश्वर ही हैं।बिना ईश्वर के इस जगत में एक पत्ता भी नही हिलता।रचने और बिगाड़ने का कार्य तो ईश्वर के हाथ में है।मनुष्य का परम कर्तव्य है कि वह प्रत्येक कार्य को आरम्भ से अन्त तक ईश्वर का मनन करते हुए ही करना चाहिए और मनुष्य के प्रत्येक कर्म केवल सत्य एवं न्याय पर ही आधारित रहना चाहिए।मनुष्य में दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति के गुण हर समय परिलक्षित रहना चाहिए अन्यथा मनुष्य एवं अन्य प्राणी में क्या अन्तर है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि जहाँ नसीब में लिख दिया ऊपर वाले ने रिश्ते वही बनते हैं,लाख चाह ले मनुष्य पर क्या ऊपर वाले के कृपा से ही सूर्य चाँद चमकते हैं।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा ने कहा कि जिला मंत्री ने कितना सुन्दर एवं अद्वितीय वर्णन ईश्वर एवं मनुष्य के कर्म पथ का किया है।वास्तव में इस संसार के कर्ताधर्ता तो साक्षात ईश्वर हैं।मनुष्य को अपने कर्मपथ पर उन्हें याद करते ही रहना चाहिए।इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर महामंत्री हिन्दू महासभा राकेश तिवारी, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल, समाजसेवी अंजनी द्विवेदी सहित आस पास बहुतायत लोग मौजूद रहे।

चोरी की भैंस के साथ चार गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कमलेश यादव की 2 भैंस 15.11.2024 की रात में चोरी हुईं थी। थाना मेजा पर 16.11.2024 को सूचना प्राप्त हुई। अभियोग पंजीकृत कर विवेचना के क्रम में चौकी प्रभारी कोहड़ार घाट एवं आरक्षी विमल रावत मय पुलिस फोर्स द्वारा दिनांक 17.11.2024 की भोर में चार अभियुक्तों शादाब पुत्र सैय्याद निवासी कोहडार थाना मेजा प्रयागराज उम्र करीब 23 वर्ष, 2 जितेन्द्र तिवारी पुत्र रामफेर तिवारी निवासी बेरी मुड़पेला थाना ,मेजा प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष, 3. आदर्श पाण्डेय पुत्र त्रिलोक, पाण्डेय निवासी बेरी मुड़पेला थाना मेजा प्रयागराज उम्र करीब 24 वर्ष एवं 4. विकास पाण्डेय पुत्र त्रिलोक नाथ पाण्डेय निवासी बेरी मुड़पेला थाना। मेजा प्रयागराज उम्र करीब 28 वर्ष को गड़ार नाला पुलिया के पास से कब्जे से परिवहन हेतु इस्तेमाल की जा रही पिकअप वैन एवं दो चोरी गई भैंसों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

जारी के पूर्व चौकी प्रभारी पर लग रहे हैं गंभीर आरोप,पीड़ित ने दी आत्मदाह की चेतावनी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कौंधियाराप्रयागराज: ।थाना क्षेत्र के जारी पुलिस चौकी के पूर्व प्रभारी द्वारा एक पीड़ित व्यक्ति को 4 महीने से परेशान करने का मामला संज्ञान में आया है।आरोप है कि 4 माह पूर्व बहरईचा खीरी के समीप रीवां मध्य प्रदेश के कुड़री गांव निवासी विजय शंकर तिवारी को घर से बिना बताए गांव के ही राम बहोर भूर्तिया अपने साथ ट्रेक्टर से घूरपुर लेकर गया था। देर रात वहां से ईट लादकर वापस आ रहा था कि जारी चौकी के समीप गड़ैया गांव के सामने हाईवे पर रीवा की ओर जा रही ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर की ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें विजय शंकर तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई थी।

घटना के बाद जारी चौकी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।वहीं दुर्घटना में संदिग्ध तौर पर बाल बाल बचे रामबहोर भूर्तिया ने पीड़ित परिवार की जानमाल की रक्षा की प्रतिपूर्ति के लिए क्षतिग्रस्त ट्राली की राशि ढाई लाख और पीड़ित विधवा व अनाथ बच्चों की परवरिश के लिए 20 लाख रुपए देने की बात पीड़ित के परिजनों से कही थी। किंतु आरोपी रामबहोर भूर्तिया और जारी चौकी के पूर्व प्रभारी विपिन वर्मा की मिली भगत से पीड़ित विधवा और उसके परिजनों को 4 महीने से क्षतिपूर्ति के लिए परेशान किया जा रहा है।पीड़ित का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने कई बार दोनों पक्षों के बीच चौकी में समझौते भी कराए, किन्तु आरोपी से सांठगांठ कर समझौते से मुकर गए।आरोप है कि पीड़ित कई बार एसीपी कौंधियारा विवेक यादव से मिलना चाहा किंतु विपिन वर्मा ने उन्हें मना करते हुए आश्वासन दिया कि आपके कार्य की पूरी जिम्मेदारी मेरी है।

पीड़ित विधवा के परिजनों ने कहा कि जब मैं न्यायालय की शरण में जाने बात कही तो पूर्व चौकी प्रभारी विपिन वर्मा ने उसे बुलाकर समझौता कराया लेकिन समझौते के अनुसार वह अब क्षतिपूर्ति की राशि नहीं दे रहा है। पीड़ित के परिजनों का कहना है की अगर न्याय नहीं मिला तो जारी चौकी में आत्मदाह के लिए विवश होंगे।

भगेसर पूरा पाल बस्ती में और आदिवासी बस्ती में सड़क पर बहता गंदा पानी,लोग परेशान

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज कोरांव ब्लॉक ग्राम सभा भगेसर पूरा पाल बस्ती में और ,आदिवासी बस्ती में सड़क पर गंदा पानी बहता है और उनका सुनने वाला कोई नहीं है ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोग पिछले कई वर्षों से ग्राम प्रधान से अपनी समस्या बताते हैं लेकिन हम लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है सब झूठा आस्वासन देते हैं हम लोग सड़क पर गंदे पानी में चलने के लिए मजबूर है बस्ती की महिलाएं कहती हैं कि हम लोगों के पास लोग सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं और उसके बाद हम लोगों की समस्या कोई नहीं सुनता है ।

तत्काल प्रधान प्रतिनिधि का तो कहना है की बस्ती के लोग हमको वोट ही नहीं दिए हैं तो हम काम क्यों कराए आखिर इन गरीब लोगों की समस्या का समाधान कैसे हो महिलाओं ने समाचार के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह गुहार लगाया है की क्या हम लोग उत्तर प्रदेश के निवासी नहीं है क्या हम लोगों ने माननीय योगी आदित्यनाथ जी को वोट नहीं दिया है बीजेपी सरकार कहती है कि सबका साथ सबका विकास तो हम लोगों का विकास कब होगा।

दीवाल फांदकर घर में घुसे चोर उठा ले गए सोने चादी के आभूषण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोखराज क्षेत्र के अंदावा गांव में हर रोज की तरह खाना पीना करने के बाद नियामत अली का परिवार सो गए ज़ब नियमत अली रात दो बजे बाथरूम के लिए उठा तो देखा कमरा का सारा सामान बिखरा पड़ा है यह देख कर वह दंग रह गया रात को ही नियमत अली ने अपने ससुर मोहमद आयुब को जानकारी दिया बीती रात चोरों ने दीवाल से फांदकर घर के अंदर घुसकर कमरे में रखा जेवरात,झुमकी नथीया पायल दो और नगदी नौ हजार सहित सामान चोर उठा ले गए

नियामत अली निवासी सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर ने बताया कि उसकी ससुराल कोखराज के अंदावा गाँव में मोहम्मद अयूब के यहां है। वह पिछले चार दिनों से ससुराल में ही रह रहा था। रात अज्ञात चोरों

ने दीवाल फांदकर कमरे में रखा बक्से के अंदर से दो पायल, एक सोने की बाली और एक सोने की झुमकी व नौ हजार रुपए नकद उठा ले गए। घटना की लिखित शिकायत कोखराज पुलिस से की गई है।