यूपी बोर्ड 2025: घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार महाकुंभ की वजह से महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यूपी बोर्ड प्रशासन के एक बड़े अफसर ने नाम न छापने के आग्रह पर इसकी पुष्टि की।

बोर्ड का मानना है कि विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में होने वाले महाकुंभ में इस बार देश ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नगरी में उमड़ेगी। ऐसे में बोर्ड की परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना उचित होगा। 2024 में परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई थीं। पिछले पांच साल के दौरान सिर्फ 2022 में ही बोर्ड परीक्षा मार्च में कराई गई थी।

इस बार महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से आरंभ होगा। 14 जनवरी को प्रथम शाही स्नान है। संगम तट पर 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व पर महाकुंभ का रेला थमने लगेगा। ऐसे में बोर्ड भीड़ के दबाव की वजह से परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना चाहता है। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाएं 26 फरवरी के बाद ही शुरू होंगी।

इस बार हाईस्कूल में 27,40,151 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 26,98,446 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की शुचिता को ध्यान में रखकर एआई का भी इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके और नकल विहीन परीक्षा हो सके।

रिश्ते सदैव ऊपर वाले की कृपा से ही बनते है :जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। रिश्ते सदैव ऊपर वाले की कृपा से ही बनते हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने चि० सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी सुपौत्र स्व० हरि प्रसाद द्विवेदी के व्रतबन्ध एवं तिलकोत्सव कार्यक्रम पर मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा मेजा पं० हीरा लाल द्विवेदी एवं पूर्व प्रधान पौसिया दुबे मणि शंकर द्विवेदी से उनके निज निवास पौसिया दुबे मेजा प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री व्रतबन्ध एवं तिलकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने मेजा तहसील के ग्राम पंचायत पौसिया दुबे पधारे हुए थे और अपने प्रियजनों से मिलकर अति प्रसन्नता व्यक्त की।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि रिश्ते सदैव ऊपर वाले की कृपा से ही बनते हैं क्योंकि मनुष्य ईश्वर का निमित्त मात्र एक साधन है।करने और कराने वाले तो मात्र एक ईश्वर ही हैं।बिना ईश्वर के इस जगत में एक पत्ता भी नही हिलता।रचने और बिगाड़ने का कार्य तो ईश्वर के हाथ में है।मनुष्य का परम कर्तव्य है कि वह प्रत्येक कार्य को आरम्भ से अन्त तक ईश्वर का मनन करते हुए ही करना चाहिए और मनुष्य के प्रत्येक कर्म केवल सत्य एवं न्याय पर ही आधारित रहना चाहिए।मनुष्य में दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति के गुण हर समय परिलक्षित रहना चाहिए अन्यथा मनुष्य एवं अन्य प्राणी में क्या अन्तर है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि जहाँ नसीब में लिख दिया ऊपर वाले ने रिश्ते वही बनते हैं,लाख चाह ले मनुष्य पर क्या ऊपर वाले के कृपा से ही सूर्य चाँद चमकते हैं।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा ने कहा कि जिला मंत्री ने कितना सुन्दर एवं अद्वितीय वर्णन ईश्वर एवं मनुष्य के कर्म पथ का किया है।वास्तव में इस संसार के कर्ताधर्ता तो साक्षात ईश्वर हैं।मनुष्य को अपने कर्मपथ पर उन्हें याद करते ही रहना चाहिए।इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर महामंत्री हिन्दू महासभा राकेश तिवारी, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल, समाजसेवी अंजनी द्विवेदी सहित आस पास बहुतायत लोग मौजूद रहे।

चोरी की भैंस के साथ चार गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कमलेश यादव की 2 भैंस 15.11.2024 की रात में चोरी हुईं थी। थाना मेजा पर 16.11.2024 को सूचना प्राप्त हुई। अभियोग पंजीकृत कर विवेचना के क्रम में चौकी प्रभारी कोहड़ार घाट एवं आरक्षी विमल रावत मय पुलिस फोर्स द्वारा दिनांक 17.11.2024 की भोर में चार अभियुक्तों शादाब पुत्र सैय्याद निवासी कोहडार थाना मेजा प्रयागराज उम्र करीब 23 वर्ष, 2 जितेन्द्र तिवारी पुत्र रामफेर तिवारी निवासी बेरी मुड़पेला थाना ,मेजा प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष, 3. आदर्श पाण्डेय पुत्र त्रिलोक, पाण्डेय निवासी बेरी मुड़पेला थाना मेजा प्रयागराज उम्र करीब 24 वर्ष एवं 4. विकास पाण्डेय पुत्र त्रिलोक नाथ पाण्डेय निवासी बेरी मुड़पेला थाना। मेजा प्रयागराज उम्र करीब 28 वर्ष को गड़ार नाला पुलिया के पास से कब्जे से परिवहन हेतु इस्तेमाल की जा रही पिकअप वैन एवं दो चोरी गई भैंसों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

जारी के पूर्व चौकी प्रभारी पर लग रहे हैं गंभीर आरोप,पीड़ित ने दी आत्मदाह की चेतावनी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कौंधियाराप्रयागराज: ।थाना क्षेत्र के जारी पुलिस चौकी के पूर्व प्रभारी द्वारा एक पीड़ित व्यक्ति को 4 महीने से परेशान करने का मामला संज्ञान में आया है।आरोप है कि 4 माह पूर्व बहरईचा खीरी के समीप रीवां मध्य प्रदेश के कुड़री गांव निवासी विजय शंकर तिवारी को घर से बिना बताए गांव के ही राम बहोर भूर्तिया अपने साथ ट्रेक्टर से घूरपुर लेकर गया था। देर रात वहां से ईट लादकर वापस आ रहा था कि जारी चौकी के समीप गड़ैया गांव के सामने हाईवे पर रीवा की ओर जा रही ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर की ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें विजय शंकर तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई थी।

घटना के बाद जारी चौकी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।वहीं दुर्घटना में संदिग्ध तौर पर बाल बाल बचे रामबहोर भूर्तिया ने पीड़ित परिवार की जानमाल की रक्षा की प्रतिपूर्ति के लिए क्षतिग्रस्त ट्राली की राशि ढाई लाख और पीड़ित विधवा व अनाथ बच्चों की परवरिश के लिए 20 लाख रुपए देने की बात पीड़ित के परिजनों से कही थी। किंतु आरोपी रामबहोर भूर्तिया और जारी चौकी के पूर्व प्रभारी विपिन वर्मा की मिली भगत से पीड़ित विधवा और उसके परिजनों को 4 महीने से क्षतिपूर्ति के लिए परेशान किया जा रहा है।पीड़ित का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने कई बार दोनों पक्षों के बीच चौकी में समझौते भी कराए, किन्तु आरोपी से सांठगांठ कर समझौते से मुकर गए।आरोप है कि पीड़ित कई बार एसीपी कौंधियारा विवेक यादव से मिलना चाहा किंतु विपिन वर्मा ने उन्हें मना करते हुए आश्वासन दिया कि आपके कार्य की पूरी जिम्मेदारी मेरी है।

पीड़ित विधवा के परिजनों ने कहा कि जब मैं न्यायालय की शरण में जाने बात कही तो पूर्व चौकी प्रभारी विपिन वर्मा ने उसे बुलाकर समझौता कराया लेकिन समझौते के अनुसार वह अब क्षतिपूर्ति की राशि नहीं दे रहा है। पीड़ित के परिजनों का कहना है की अगर न्याय नहीं मिला तो जारी चौकी में आत्मदाह के लिए विवश होंगे।

भगेसर पूरा पाल बस्ती में और आदिवासी बस्ती में सड़क पर बहता गंदा पानी,लोग परेशान

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज कोरांव ब्लॉक ग्राम सभा भगेसर पूरा पाल बस्ती में और ,आदिवासी बस्ती में सड़क पर गंदा पानी बहता है और उनका सुनने वाला कोई नहीं है ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोग पिछले कई वर्षों से ग्राम प्रधान से अपनी समस्या बताते हैं लेकिन हम लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है सब झूठा आस्वासन देते हैं हम लोग सड़क पर गंदे पानी में चलने के लिए मजबूर है बस्ती की महिलाएं कहती हैं कि हम लोगों के पास लोग सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं और उसके बाद हम लोगों की समस्या कोई नहीं सुनता है ।

तत्काल प्रधान प्रतिनिधि का तो कहना है की बस्ती के लोग हमको वोट ही नहीं दिए हैं तो हम काम क्यों कराए आखिर इन गरीब लोगों की समस्या का समाधान कैसे हो महिलाओं ने समाचार के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह गुहार लगाया है की क्या हम लोग उत्तर प्रदेश के निवासी नहीं है क्या हम लोगों ने माननीय योगी आदित्यनाथ जी को वोट नहीं दिया है बीजेपी सरकार कहती है कि सबका साथ सबका विकास तो हम लोगों का विकास कब होगा।

दीवाल फांदकर घर में घुसे चोर उठा ले गए सोने चादी के आभूषण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोखराज क्षेत्र के अंदावा गांव में हर रोज की तरह खाना पीना करने के बाद नियामत अली का परिवार सो गए ज़ब नियमत अली रात दो बजे बाथरूम के लिए उठा तो देखा कमरा का सारा सामान बिखरा पड़ा है यह देख कर वह दंग रह गया रात को ही नियमत अली ने अपने ससुर मोहमद आयुब को जानकारी दिया बीती रात चोरों ने दीवाल से फांदकर घर के अंदर घुसकर कमरे में रखा जेवरात,झुमकी नथीया पायल दो और नगदी नौ हजार सहित सामान चोर उठा ले गए

नियामत अली निवासी सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर ने बताया कि उसकी ससुराल कोखराज के अंदावा गाँव में मोहम्मद अयूब के यहां है। वह पिछले चार दिनों से ससुराल में ही रह रहा था। रात अज्ञात चोरों

ने दीवाल फांदकर कमरे में रखा बक्से के अंदर से दो पायल, एक सोने की बाली और एक सोने की झुमकी व नौ हजार रुपए नकद उठा ले गए। घटना की लिखित शिकायत कोखराज पुलिस से की गई है।

बंदरों का उत्पाद से व्यापारी परेशान

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज चौक घंटा घर के आसपास बंदरों ने आतंक मचा रखा है किसी भी समय वह दुकानों के अंदर घुस जाते हैं तोड़फोड़, करते हैं और कपड़ा काट डालते हैं, शीशे के बर्तन वालों का विशेष नुकसान होता है क्योंकि उनका सामान शीशे का होता है बंदरों के कूदने फादने से समान , गिर के टूट जाता है।

100 बेड के अस्पताल में रत्ती भर नहीं मिलता इलाज, योगी सरकार पर आम जनता का कैसे जमेगा विश्वास

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। भगवतपुर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर बना 100 बेड का अस्पताल भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रहा है। इस अस्पताल में 2 बजे के बाद मरीजों को रत्ती भर इलाज नहीं मिलता सभी जगहों पर ताला जड़ा हुआ दिखाई देता है। मरीज इधर - उधर भटकते रहते हैं उसके बाद प्राइवेट अस्पताल का सहारा लेते हैं तब तक अधिकांश मरीजों की सही समय पर उचित इलाज न मिल पाने के कारण मौत भी हो जाती है। योगी सरकार प्रयागराज में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था कायम करने के लिए खजाने का पिटारा खोल कर रख दिया है और उस खजाने को लूटने में प्रयागराज सीएमओ कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। योगी सरकार आम जनता की सेवा के लिए दो वर्षों पूर्व भगवतपुर में 100 बेड का अस्पताल समर्पित कर दिया।

भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे प्रयागराज सीएमओ योगी सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने में लगे हैं। योगी सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने वाले प्रयागराज सीएमओ को बर्खास्त कर आम जनता के बीच बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की मिशाल योगी सरकार के अधीनस्थ अधिकारीयों को कायम करना होगा। भाजपा सरकार के विधायक और मंत्री चुनावी मंच पर चढ़कर जोर - जोर से गला फाड़कर भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था का दावा करते हैं लेकिन वह कभी भी जमीनी हकीकत का आकलन नहीं करते हैं।चुनावी मंच से भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था का दम्भ भरने वाले विधायक और मंत्री प्रयागराज जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था की गोपनीय जाँच करा ले तो उनका दावा खोखला और हवा हवाई साबित होना तय है। भ्रष्ट सीएमओ के खिलाफ योगी सरकार कड़ा एक्सन लेकर प्रयागराज जनपद में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था कायम करना अति आवश्यक हो गया है।

प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की बात करें तो वह भ्रष्टाचार में इस कदर से लिप्त हैं कि पूरे जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो चुकी है। सीएचसी, पीएचसी, न्यू पीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो चुकी है जिसका अंदाजा गोपनीय जाँच कराकर लगाया जा सकता है। खास बात तो यह है कि भगवतपुर मे 100 बेड का अस्पताल होने के बावजूद इस अस्पताल से पांच किलो मीटर के दायरे में दो दर्जन से अधिक अवैध तरीके से मानक विहीन अस्पताल का संचालन हो रहा है जिसमें 100 बेड अस्पताल के चिकित्सक मरीजों का इलाज करते हुए देखे जाते हैं जिस पर प्रयागराज सीएमओ आंख मूँद कर बैठे हुए हैं। 100 बेड अस्पताल से पांच किलो मीटर के दायरे में संचालित हो रहे अस्पतालों की जाँच सही तरीके से हो जाए तो दूसरे दिन सभी अस्पतालों पर प्रशासन का ताला लटकता हुआ दिखाई देगा।

एक अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव मिला

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। गंगापार मे थरवई थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने हवाई अड्डे पर बीती रात जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव मिला और शव के बगल मे एक बाइक भी खड़ी मिली ।

ऐसा प्रतीत हो रहा है की व्यक्ति को लाकर मारने के बाद जला दिया गया । ग्रामीणों द्वारा शव को सुबह देखें जाने पर संबंधित थाना थरवई को सूचित किया गया। युवक कि पहचान नहीं हो सकी है । पुलिस बाइक के सहारे जानकारी में जुटी है।

डीसीपी सिटी अभिषेक भारती द्वारा मतगणना स्थल का किया गया निरीक्षण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती द्वारा नवीन मंडी स्थल, मुंडेरा धूमनगंज स्थित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एडीएम नजूल एडीसीपी प्रोटोकॉल, एसीपी धूमनगंज व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।