रिश्ते सदैव ऊपर वाले की कृपा से ही बनते है :जिला मंत्री राजेश तिवारी
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। रिश्ते सदैव ऊपर वाले की कृपा से ही बनते हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने चि० सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी सुपौत्र स्व० हरि प्रसाद द्विवेदी के व्रतबन्ध एवं तिलकोत्सव कार्यक्रम पर मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा मेजा पं० हीरा लाल द्विवेदी एवं पूर्व प्रधान पौसिया दुबे मणि शंकर द्विवेदी से उनके निज निवास पौसिया दुबे मेजा प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री व्रतबन्ध एवं तिलकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने मेजा तहसील के ग्राम पंचायत पौसिया दुबे पधारे हुए थे और अपने प्रियजनों से मिलकर अति प्रसन्नता व्यक्त की।
जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि रिश्ते सदैव ऊपर वाले की कृपा से ही बनते हैं क्योंकि मनुष्य ईश्वर का निमित्त मात्र एक साधन है।करने और कराने वाले तो मात्र एक ईश्वर ही हैं।बिना ईश्वर के इस जगत में एक पत्ता भी नही हिलता।रचने और बिगाड़ने का कार्य तो ईश्वर के हाथ में है।मनुष्य का परम कर्तव्य है कि वह प्रत्येक कार्य को आरम्भ से अन्त तक ईश्वर का मनन करते हुए ही करना चाहिए और मनुष्य के प्रत्येक कर्म केवल सत्य एवं न्याय पर ही आधारित रहना चाहिए।मनुष्य में दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति के गुण हर समय परिलक्षित रहना चाहिए अन्यथा मनुष्य एवं अन्य प्राणी में क्या अन्तर है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि जहाँ नसीब में लिख दिया ऊपर वाले ने रिश्ते वही बनते हैं,लाख चाह ले मनुष्य पर क्या ऊपर वाले के कृपा से ही सूर्य चाँद चमकते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा ने कहा कि जिला मंत्री ने कितना सुन्दर एवं अद्वितीय वर्णन ईश्वर एवं मनुष्य के कर्म पथ का किया है।वास्तव में इस संसार के कर्ताधर्ता तो साक्षात ईश्वर हैं।मनुष्य को अपने कर्मपथ पर उन्हें याद करते ही रहना चाहिए।इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर महामंत्री हिन्दू महासभा राकेश तिवारी, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल, समाजसेवी अंजनी द्विवेदी सहित आस पास बहुतायत लोग मौजूद रहे।






Nov 18 2024, 13:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k