जारी के पूर्व चौकी प्रभारी पर लग रहे हैं गंभीर आरोप,पीड़ित ने दी आत्मदाह की चेतावनी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
कौंधियाराप्रयागराज: ।थाना क्षेत्र के जारी पुलिस चौकी के पूर्व प्रभारी द्वारा एक पीड़ित व्यक्ति को 4 महीने से परेशान करने का मामला संज्ञान में आया है।आरोप है कि 4 माह पूर्व बहरईचा खीरी के समीप रीवां मध्य प्रदेश के कुड़री गांव निवासी विजय शंकर तिवारी को घर से बिना बताए गांव के ही राम बहोर भूर्तिया अपने साथ ट्रेक्टर से घूरपुर लेकर गया था। देर रात वहां से ईट लादकर वापस आ रहा था कि जारी चौकी के समीप गड़ैया गांव के सामने हाईवे पर रीवा की ओर जा रही ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर की ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें विजय शंकर तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई थी।
घटना के बाद जारी चौकी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।वहीं दुर्घटना में संदिग्ध तौर पर बाल बाल बचे रामबहोर भूर्तिया ने पीड़ित परिवार की जानमाल की रक्षा की प्रतिपूर्ति के लिए क्षतिग्रस्त ट्राली की राशि ढाई लाख और पीड़ित विधवा व अनाथ बच्चों की परवरिश के लिए 20 लाख रुपए देने की बात पीड़ित के परिजनों से कही थी। किंतु आरोपी रामबहोर भूर्तिया और जारी चौकी के पूर्व प्रभारी विपिन वर्मा की मिली भगत से पीड़ित विधवा और उसके परिजनों को 4 महीने से क्षतिपूर्ति के लिए परेशान किया जा रहा है।पीड़ित का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने कई बार दोनों पक्षों के बीच चौकी में समझौते भी कराए, किन्तु आरोपी से सांठगांठ कर समझौते से मुकर गए।आरोप है कि पीड़ित कई बार एसीपी कौंधियारा विवेक यादव से मिलना चाहा किंतु विपिन वर्मा ने उन्हें मना करते हुए आश्वासन दिया कि आपके कार्य की पूरी जिम्मेदारी मेरी है।
पीड़ित विधवा के परिजनों ने कहा कि जब मैं न्यायालय की शरण में जाने बात कही तो पूर्व चौकी प्रभारी विपिन वर्मा ने उसे बुलाकर समझौता कराया लेकिन समझौते के अनुसार वह अब क्षतिपूर्ति की राशि नहीं दे रहा है। पीड़ित के परिजनों का कहना है की अगर न्याय नहीं मिला तो जारी चौकी में आत्मदाह के लिए विवश होंगे।
Nov 18 2024, 13:18