अग्निशमन तथा आपात सेवा द्वारा महाकुंभ मेला में चल रहे मेले की तैयारियों का लिया गया जायजा
गुफरान खान
प्रयागराज। महानिदेशक अविनाश चंद्र , उत्तर प्रदेश, अग्निशमन तथा आपात सेवा लखनऊ द्वारा जनपद प्रयागराज के महाकुंभ मेला 2025 में चल रहे मेले की तैयारियों के निरीक्षण हेतु भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवा द्वारा मेला क्षेत्र में अधिष्ठापित अस्थाई अग्निशमन केंद्र, रोडवेज झूंसी, तथा मेला क्षेत्र में बनने वाले अखाड़ों की अग्निशमन सुरक्षा के दृष्टिगत बनने वाले अग्निशमन केन्द्रों हेतु आवंटित होने वाली भूमि तथा उनसे संबंधित नक्शा, अरैल घाट के तरफ बनने वाले अग्निशमन केन्द्रों, सोमेश्वर महादेव मंदिर अग्निशमन केंद्र, मुख्यालय/कोतवाली अग्निशमन केंद्र, अग्निशमन तथा आपात सेवा महाकुम्भ मेला प्रयागराज के कार्यालय, बैरक, स्टोर तथा मेस आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं मुख्यालय/कोतवाली अग्निशमन केंद्र के मेस में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी चेक किया गया।
निरीक्षण के उपरांत महानिदेशक द्वारा मुख्यालय/कोतवाली अग्निशमन केंद्र के सभागार कक्ष में महाकुम्भ मेला ड्यूटी हेतु उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ सम्मेलन भी किया गया एवं सभी को महाकुंभ मेला के सकुशल एवं निर्विघ्न संपादन हेतु आवश्यक दिशा—निर्देश प्रदान किये गए । बाद समाप्त सम्मेलन महानिदेशक द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज , पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज , पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज रेंज, प्रयागराज , मेलाधिकारी, मेला प्राधिकरण प्रयागराज , पुलिस उपायुक्त महाकुंभ मेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कुंभ मेला प्रयागराज , अपर पुलिस अधीक्षक, महाकुंभ मेला प्रयागराज , उपनिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवा, महाकुंभ मेला प्रयागराज , नोडल/मुख्य अग्निशमन अधिकारी, मुख्यालय, अग्निशमन तथा आपात सेवा, महाकुंभ मेला प्रयागराज महोदय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, कमिश्नरेट प्रयागराज के साथ संयुक्त रूप से महाकुंभ मेला की तैयारियों के संबंध में समीक्षा/विचार विमर्श कर अग्निशमन योजना तैयार की गई।
महानिदेशक अविनाश चंद्र , उत्तर प्रदेश, अग्निशमन तथा आपात सेवा द्वारा गोष्ठी के दौरान फायर प्रीवेंशन पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया ताकि आग लगे ही ना इसके अतिरिक्त जनजागरूकता अंिभयान और इलैक्ट्रिक वायरिंग आदि को सभी पंडालों और आश्रम, अखाड़ा आदि मे सयुक्त रुप से अग्निशमन, विधुत विभाग, विधुत सुरक्षा विभाग को नियमित टीम बना कर चेकिंग कर निवारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
Nov 18 2024, 12:08