शंकरगढ़ में राजस्व विभाग का अधिकारी बटोर रहा सुर्खियां
विश्वनाथ प्रताप सिंह
शंकरगढ़,प्रयागराज। शंकरगढ़ क्षेत्र में राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि उस विभाग का नायब तहसीलदार विभाग को बेच रहा है । नायब तहसीलदार की स्थिति यह बन गई है कि दो गुना और तीन गुना अधिक दाम देने वालों को ही प्राथमिकता दिया जा रहा है । इस बात को लेकर शंकरगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है । यह चर्चा कोई और नहीं , खुद राजस्व विभाग में काम करने वाले ही कर रहे हैं । भ्रष्टाचार की यह कहानी शंकरगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम प्रसाद केसरवानी, सीएम योगी आदित्यनाथ को सुनने वाले हैं ।
अगर सीएम से इस भ्रष्टाचारी नायब तहसीलदार की शिकायत हुई तो जांच होना तय हैं , अगर जांच हुई तो उक्त नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई होना तय हैं । शंकरगढ़ में राजस्व विभाग ऐसा है जहां भ्रष्टाचार की हजारों कहानियां प्रतिदिन सुनने को मिल रही हैं । उस विभाग में बैठे नायब तहसीलदार की कहानी खुद उनके विभाग के लोग चाय - पान की दुकानों में सुनाते हैं । चाय - पान की दुकानों में बैठे राजस्व विभाग के लोगों का यही कहना है कि अवैध सड़क भूमि कब्जा , पीडब्लूडी भूमि व अवैध प्लाटिंगों में जो अधिक लेकर आए गा उसे ही प्राथमिकता मिलेगी ।
अगर शंकरगढ़ में इस प्रकार से नायक तहसीलदार , भाजपा बिरोधी जातिवादी वाली पार्टी के दबंग नेताओं के साथ मिलकर अवैध कब्जा व अवैध प्लाटिंग का कार्य कराएंगा तो शंकरगढ़ में सरकार के आदेशों का कहां से पालन होगा , क्योंकि अगर राजस्व विभाग में तैनात नायब तहसीलदार को मनचाहा पूर्ति करने वाले अपनी भी मनमानी करेंगे । इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शंकरगढ़ में राजस्व विभाग किस रास्ते पर चल रहा है । राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार के खिलाफ शंकरगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम प्रसाद केसरवानी सीएम से शिकायत करने वाले हैं अगर सीएम से शिकायत हुई तो जांच होना तय है । अगर गहराई से जांच किया गया तो नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई होना तय है ।
अब देखना यह है कि क्या इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचेगी अगर पहुंचेगी तो क्या नायब तहसीलदार की मनमानी पर अंकुश लगेगा । क्या विभाग में हो रही चर्चाओं पर कोई ध्यान देगा ,ऐसे तमाम बातें लोगों के बीच सुनने को मिल रही है । लोगों का कहना है कि शंकरगढ़ में इतना बड़ा खेल हो रहा है कि , भ्रष्टाचार्यों पर कार्रवाई करने वाली टीम भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है और योगी सरकार को बदनाम करने में लगी हुई है ।
Nov 17 2024, 16:16