बादल लाख कोशिश कर ले पर सूर्य को सदा के लिए ढक नही सकते : जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज । बादल लाख कोशिश कर ले पर सूर्य को सदा के लिए ढक नही सकते यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक समाजसेवी संतोष निषाद से उनके ग्राम पंचायत ओनउर मेजा प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि नवयुवक समाजसेवी श्री निषाद जिला मंत्री के परम मित्र रमेश निषाद के सुपुत्र हैं।जिला मंत्री को गंगापार भदोही जनपद आने व जाने के लिए रमेश निषाद स्वतः ही नाव चलाकर इस पार और उस पार किया करते थे जिससे जिला मंत्री एवं नाविक रमेश निषाद के बीच बहुत ही गहरे पारिवारिक रिश्ते बन चुके हैं।
जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि बादल लाख कोशिश कर ले पर सूर्य को सदा के लिए ढक नही सकते क्योंकि सूर्य की तपिश ऐसी है जो भी चाहे वहाँ जाना चाहेगा वह रास्ते में ही भस्म हो जाएगा।केवल सत्य एवं न्याय पथगामी को ही सूर्य दर्शन होते हैं और उस समय सूर्य शीतल स्वरूप बनकर उसे दर्शन देते हैं।सूर्य को हिन्दू धर्म में देवता का स्वरुप माना जाता है और हिन्दू धर्म के सभी देवी देवताओं के सिर के पीछे सूर्य की आभा प्रकाशित होती रहती है जिससे साफ स्पष्ट है कि केवल सत्य एवं न्याय पथगामी ही सूर्यदेव के दर्शन के पात्र है क्योंकि बिना उनके कृपा के उन्हें कोई स्वप्न में भी दीदार नही कर सकता।जिला मंत्री ने आगे कहा कि सत्य के बल पर ही यह सारा संसार चल रहा है और सत्य में ही न्याय समाहित रहता है।
जिसदिन इस धरती पर सत्य का एक भी कड़ नही रहेगा उसी समय इस धरती पर उत्पन्न समस्त जीव जंतुओं का विनाश होना तय है।मनुष्य का परम कर्तव्य है कि वह सदैव सत्य एवं न्याय के पथ पर अग्रसरित रहे एवं दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति के आभूषणों से स्वयं को परिलक्षित किए रहे जिससे उसका मानव जीवन सफल हो सके और यही मनुष्य का वास्तविक जीवन है।जिला मंत्री ने अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सच्चाई सूर्य की वह आभा है जिसे कोई रोक नही सकता,सत्य एवं न्याय पथगामी को कोई बुराई में झोक नही सकता। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय ने कहा कि जिला मंत्री ने बहुत ही सुन्दर मानव जीवन की वास्तविकता का विश्लेषण किया है।वास्तव में इन्हीं मार्गों पर चलकर मानव अपने जीवन को सफल बना सकता है एवं धरती को भी दीर्घायु की ओर ले जा सकता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,समाजसेवी अजय सिंह(अज्जू भैया), समाजसेवी सत्येन्द्र सिंह यादव एवं आलोक कुमार सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।
Nov 17 2024, 16:14