सत्य एवं न्याय के साथ खड़े रहना ही मूल भारतीय संस्कृति है: जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । सत्य एवं न्याय के साथ खड़े रहना ही मूल भारतीय संस्कृति है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने समाजसेवी अजय कुमार सिंह(अज्जू भैया) से उनके निज निवास ओनउर मेजा प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री का मेजा तहसील के ओनउर ग्राम पंचायत से बहुत ही गहरा लगाव है क्योंकि जिला मंत्री पूर्व समय में जब भी गंगापार भदोही जिले की ओर जाया करते थे तो इसी ग्राम पंचायत से नाव के सहारे उसपार एवं इसपार आया जाया करते थे जिस कारण जिला मंत्री को इस ग्राम पंचायत के अत्याधिक गणमान्य जनों से जान पहचान है।जिला मंत्री इधर औंता महावीर के दर्शन हेतु हेतु पधारे थे।

उसी दरमियान समीप होने पर ओनउर ग्राम पंचायत पहुँच गए और अपने अत्यधिक प्रियजनों को एक ही जगह बुलाकर एक शिष्टाचार भेंटवार्ता की।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय के साथ खड़े रहना ही मूल भारतीय संस्कृति है क्योंकि अपने देश का समूचे विश्व में पहचान यहाँ के प्राचीन पौराणिक परम्पराओं से है और यहाँ कि प्राचीन पौराणिक परम्पराएं सब सत्य एवं न्याय पर आधारित हैं जिस कारण अपने भारत देश की वास्तविक पहचान एवं इसकी मूल संस्कृति सत्य एवं न्याय से जानी जाती है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि आज करीब बीस वर्षों बाद अपने प्रियजनों से मिलकर बड़ी प्रसन्नता हुई और सभी को विषम से विषम परिस्थिति होने पर भी सदैव सत्य एवं न्याय के साथ खड़े रहने पर जोर दिया ताकि हमारे देश का गौरव सदैव विश्व में प्रख्यापित रहे। जिला मंत्री ने आगे यह भी व्यक्तव्य कहा कि भारत की पहचान यहाँ के प्राचीन पौराणिक परम्पराओं से है, सत्य पुण्य एवं न्याय ही देश की असली पहचान यहाँ के ऋषिमुनि के भाषाओं से है।

इस अवसर समाजसेवी अजय कुमार सिंह(अज्जू भैया) ने कहा कि जिला मंत्री का सम्पूर्ण जीवन ही सत्य एवं न्याय के प्रति समर्पित है और यह हमारे मेजा प्रयागराज का गौरव है जो ऐसे महान विभूति का जन्म हमारे क्षेत्र में हुआ।जिला मंत्री बचपन से लेकर आजतक ठीक उसी धारा में प्रवाहित हो रहे हैं जो जाकर सत्य एवं न्याय पर रुकती है।इस साहित्यिक एवं देश गौरव की वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं आलोक गुप्ता सहित ग्राम पंचायत के बहुतायत लोग मौजूद रहे।

प्रयागराज और प्रयाग रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था का डीआईजी रेलवे ने किया निरीक्षण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। आगामी महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक (रेलवे) राहुल राज ने प्रयागराज जंक्शन और प्रयाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्थाई बैरक, भोजनालय और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

डीआईजी रेलवे ने महाकुंभ के दौरान आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और जीआरपी फोर्स के ठहरने की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। अस्थाई बैरक और भोजनालय की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, श्रीमती सुनीता सिंह; थाना जीआरपी प्रयागराज के प्रभारी निरीक्षक, राजीव रंजन उपाध्याय; और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

महाकुंभ-2025 के लिए रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही, जीआरपी फोर्स के लिए बैरक और भोजनालय जैसी बुनियादी सुविधाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

रेलवे पुलिस ने आश्वासन दिया है कि महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने कहा कि तैयारियां सुचारू रूप से चल रही हैं और समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी।

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सज रही हैं कुंभ नगरी की सड़के

 विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।: आगामी महाकुंभ-2025 के स्वागत के लिए प्रयागराज की सड़कों को रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक पौधों से सजाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने सड़कों के दोनों ओर और डिवाइडरों पर सजावटी पौधों की श्रृंखला लगाकर शहर को खूबसूरत बनाने की तैयारी पूरी कर ली है।

सहसों चौराहे से अंदावा चौराहे तक लगभग 6.75 किलोमीटर लंबी सड़क के बीचों-बीच चौड़ा डिवाइडर अब रंग-बिरंगे फूलदार पौधों से सजा हुआ है। वहीं, अंदावा चौराहे से कटका होते हुए नरेश गार्डन, झूंसी तक जाने वाली लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क को भी आकर्षक बनाने का कार्य तेजी से जारी है।

फुटपाथ और छायादार पेड़:

लगभग 18 फीट चौड़ी सड़क के दोनों ओर बने फुटपाथ पर छायादार पेड़ लगाए जा रहे हैं। इस कार्य को 20 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। छायादार पेड़ों और खूबसूरत पौधों से सजी ये सड़कें श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार होंगी।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ-2025 की दिव्यता और भव्यता को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। वाराणसी, जौनपुर और आजमगढ़ से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

पीडीए के अधिकारी इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि सड़कों की सजावट श्रद्धालुओं के लिए एक सुखद अनुभव प्रदान करे। महाकुंभ की भव्यता को बढ़ाने के लिए शहर को हरित और आकर्षक बनाने का यह प्रयास सराहनीय है।महाकुंभ-2025 में प्रयागराज आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए यह सजावट शहर की दिव्यता और सांस्कृतिक गरिमा को और अधिक बढ़ाएगी।

भाजपा विधायक का चालक कार में रखे 50 हजार रुपये चोरी कर फरार

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । सिविल लाइंस थाने में करछना से भाजपा विधायक पीयूष रंजन निषाद ने अपने वाहन चालक के खिलाफ 50 हजार रुपये की चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। विधायक पीयूष रंजन निषाद का सिविल लाइंस में कानपुर रोड पर आवास है। उन्होंने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी है कि उनके आवास पर कार्यरत वाहन चालक कमल प्रजापति लालापुर का रहने वाला है। वह नौ नवंबर की रात उनकी एक कार में रखे 50 हजार रुपये लेकर भाग गया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि आरोपी चालक के दोनों मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुयी है।

द्वादश ज्योतिर्लिंगों को समर्पित पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कुशगढ धाम शिव मंदिर पर शुरू हुआ

प्रयागराज। सामूहिक जन कल्याण हेतु द्वादश ज्योतिर्लिंगों को समर्पित 12 करोड़ पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कार्य कार्तिक पूर्णिमा से यमुना पार के 21 केदो पर शुरू हुआ। जो मार्ग शीर्ष की पूर्णिमा तक एक मास तक चलेगा । जिसमें श्रद्धालु भक्त लोगों की ओर से पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दूसरे शनिवार के दिन करछना के निदौरी ग्राम प्रधान पंकज पांडेय के संयोजकत्व में प्राचीन कुशगढ़ धाम शिव मंदिर केंद्र पर लोगों की ओर से 1151 शिवलिंगों का निर्माण किया गया। वही मुख्य यजमान ग्राम प्रधान सहित अन्य सभी भक्त लोगों की ओर से आचार्य सुधाकर शुक्ल की मौजूदगी में भगवान भोले सहित पार्थिव शिवलिंगों पर रुद्राभिषेक सहित पूजन अर्चन हुआ।

वही सांय कालीन में पार्थिव शिवलिंगों की सामूहिक रूप से आरती की गई। महायज्ञ के अधिष्ठाता पूज्य बृजेशानंद महाराज के सानिध्य में चल रहे महायज्ञ के प्रमुख संरक्षक करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद हैं । और कार्यक्रम के आयोजक ब्लॉक प्रमुख करछना सरोज द्विवेदी व भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश द्विवेदी हैं। उन्होंने बताया कि महायज्ञ के प्रमुख केंद्र बबा महाराज पर महायज्ञ के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई थी। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे मौजूद रहे। कुशगढ़ शिव मंदिर पर जनार्दन प्रसाद पांडेय ,त्रिवेणी प्रसाद मिश्र, भुवर पांडेय , सोनू पांडेय, सूर्य प्रकाश पांडेय ,शिवम मिश्र, केपी केसरवानी , पवनेश कुमार मिश्र सहित आदि भक्त लोग मौजूद रहे ।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम व एसीपी ने सुनी शिकायत
विश्वनाथ प्रताप सिंह

मेजा प्रयागराज। शनिवार को आयोजित हुए मेजा में सम्पूर्ण समाधान दिवस में एस0डी0एम0 और ए0सी0पी0मेजा ने मौजूद अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की शिकायतो को सुना और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।इस मौके पर कुल 238 शिकायतें आयी। जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।आज दिनाँक 16-11-24 को मेजा तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी मेजा दशरथ कुमार एवं सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुई।

इस दिवस में कुल 238 प्रार्थना पत्र अधिकारी गणों के समक्ष आये।जिनमे से राजस्व विभाग से 85 व पुलिस विभाग 43 व विकास से 21अन्य विभाग से 87 प्रार्थना पत्र रहे।जिनमे से मौजूद अधिकारियों ने राजस्व से जुड़े 11 मामलो का मौके पर  निपटारा किया वही शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।शिकायतो के निस्तारण में तहसीलदार आकांछा मिश्रा, नायब तहसीलदार माण्डा अनुग्रह सिंह,नायब लालतारा राजेन्द्र सिंह विडिओ मेजा व उरुवा, आपूर्ति विभाग से आर के तिवारी, एवं अन्य विभागों के अधिकारीयो ने सहयोग दिया।
नागरिकों से अपील शहर में दिवालों पर बन रहे पेन्टिंग डिवाइडरो पर पान गुटका खाकर न थूके : दुकान जी
विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज के सभी सम्मानित नागरिको से अपील है शहर को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिए सडक पर बने डिवाइडर पर पान गुटका खाकर न थूके 2025 के महाकुम्भ मे प्रयागराज को भब्य दिब्य सुन्दर बनाए रखने के लिये नगर-निगम कै सृष्टी बेस्ट मैनेजमेंट सर्विस के चेयरमैन गोपाल वागताप  बैठक कर अपने सभी अधिकारी पदाधिकारी को सभी वार्ड मे बैठक कर नगर निगम के सफाई कर्मी और मोहल्ले के सम्मानित नागरिको से अपिल कर रहे है ।

आपकी स्वच्छ्ता के प्रति जो भी परेशानी हो वो वार्ड को सुचित करे जिससे उसका निवारण हो साथ ही अपने घरो मे दो डस्टवीन रखे एक मे सुखा कचरा  दूसरे मे गिला कचरा सुबह गाड़ी नगर-निगम की आने पर उसे दे जिससे अपने आसपास गली मोहल्ले साफ स्वच्छ बना रहे वही स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर दुकानजी जगह जगह घूम-घूम कर स्लोगन लिखे परिधान पहनकर लोगो को जागरुक कर कह रहे स्वच्छता को मजबुरी नही संस्कार मे लाये पॉलिथिन का ईस्तेमाल न करे उसके जगह कपडे के थैले का प्रयोग करे आईये हम संकल्प ले न गन्दगी करेगे न  दुसरे को करने देगे आप नगर निगम का सहयोग करे  जिससे हमारा शहर गली मोहल्ला साफ-स्वच्छ बना रहे नगर-निगम ने ठाना है शहर को स्वच्छ बनाना है।
डीएपी खाद की किल्लत और काला बाजारी को रोके जिलाधिकारी :  राजू सिंह
विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज/कौशाम्बी। भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन के कौशाम्बी जिलाध्यक्ष राजू सिंह ने जिलाधिकारी कौशाम्बी से जिले में डी ए पी खाद की किल्लत को देखते हुए मांग किया है कि किसानों को खाद समय पर उपलब्ध न होने के कारण काफी परेशान हो रहे है।सोसाइटी पर लंबी लंबी लाइन लागाए खड़े रहते है लेकिन खाद नही मिल पाता है।आखिर जिले के सोसाइटी में खाद आते ही बिना किसानों को वितरण किये कहा जाता है।वही खाद बाजार में 1650 रु में किसानों को खरीदना पड़ता है। आखिर कबतक किसानों का हक मारा जाएगा।कब होगी इन भ्रस्टाचारियो पर कार्यवाही।
            
जिला अध्यक्ष राजू सिंह ने जिलाधिकारी कौशाम्बी से तत्काल किसानों को खाद उपलध कराने और जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग किया है।नही तो भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन के किसान अपनी मांगो की आवाज मुख्यमंत्री तक पहुचायेंगे।
निष्पक्ष पत्रकारिता पर नहीं बर्दाश्त किया जाएगा कुठाराघात--उमेश द्विवेदी
विश्वनाथ प्रताप सिंह

कौशाम्बी भारतीय पत्रकार संघ की एक बैठक जनपद मुख्यालय मंझनपुर में शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश द्विवेदी के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक में पत्रकारिता पर मंडराते संकट पर चर्चा हुई पत्रकारों ने कहा कि निष्पक्ष लेखनी पर अधिकारी पत्रकारों का उत्पीड़न करते हैं जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों के निष्पक्ष लेखन पर किसी का भी कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सत्य खबर प्रकाशन करने पर यदि अधिकारियों ने विरोध के भाव में कोई कार्यवाही की तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

इस मौके पर दर्जनों पत्रकारों ने भारतीय पत्रकार संघ की सदस्यता ली

इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री सुशील केसरवानी ने कहा कि समाचार संकलन में अधिकारियों द्वारा पत्रकारों का सहयोग किया जाए पत्रकारों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाए उनके साथ अशब्दों का प्रयोग ना किया जाए थाना पुलिस चौकी में पत्रकारों को खबर कवरेज करने में रोका जाता है खबर कवरेज करने से पत्रकारों को ना रोका जाए वरना बड़ा आंदोलन कर आवाज बुलंद करने पर मजबूर होना पड़ेगा उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस आधार के पत्रकारों की खबर पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है यह प्रथा गलत है खबर की सत्यता जाने बिना पत्रकारों पर किसी प्रकार की कार्यवाही ना की जाए सत्य खबर प्रकाशन करने पर भ्रष्टाचारी अपराधी संगठित होते हैं पत्रकारों की सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न होता है पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए समय-समय पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा और उनके खबर संकलन प्रकाशन के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जाए ।

पत्रकारों का उत्पीड़न ना किया जाए पूर्वग्रह से ग्रसित होकर पुलिस द्वारा पत्रकारों पर उत्पीड़न की कार्यवाही ना की जाए पत्रकारों की समस्या को गंभीरता से लिया जाए पत्रकारों की समस्या का निस्तारण सक्षम अधिकारी स्तर से हो पत्रकारों की समस्या थाना स्थल पर तहसील स्तर पर गंभीरता से लिया जाए बैठक से संबंधित ज्ञापन डाक के माध्यम से राष्ट्रपति प्रधानमंत्री राज्यपाल मुख्यमंत्री भारतीय प्रेस परिषद सूचना आयुक्त लखनऊ को भेजे जाने का निर्णय लिया गया है इस मौके पर उमेश चन्द्र द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, अरुण द्विवेदी कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष,सुशील केसरवानी राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, सुबोध केसरवानी जिला अध्यक्ष गणेश साहू जिला उपाध्यक्ष,शशिभूषण सिंह जिला महामंत्री राजू सक्सेना जिला संगठन मंत्री, सुशील मिश्रा जिला संगठन मंत्री,राकेश केसरवानी जिला महासचिव,बैजनाथ केसरवानी पवन दुबे जिला संयुक्त मंत्री,मो. शकील अहमद जिला उपाध्यक्ष, फैज अहमद जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जिला कोषाध्यक्ष समशुल हसन जिला सचिव अनिल कुमार सोनी मंझनपुर तहसील अध्यक्ष, शैलेन्द्र कुमार मौर्य तहसील मंझनपुर उपाध्यक्ष, आर्य वीर तहसील मंझनपुर संयुक्त मंत्री, विष्णु कुमार सोनी तहसील सिराथू अध्यक्ष,अजीत कुशवाहा तहसील महामंत्री, शिवकुमार उर्फ बुदुल सिराथू तहसील उपाध्यक्ष, इकरार अहमद तहसील मंत्री सिराथू, मदन कुमार केसरवानी अध्यक्ष चायल तहसील, राजकुमार तहसील चायल महामंत्री, अनिल कुमार सचिव चायल, मुन्ना यादव सचिव, रामबाबू केसरवानी सदस्य, शिवकुमार कुशवाहा उत्तम मिश्रा आशीष कुमार केसरवानी रजनीश कुमार अमरनाथ झा  सदा व्रत पांडे रजनीश तिवारी विजय कुमार मिश्रा महेंद्र शुक्ला सहित तमाम पत्रकारों ने पत्रकारिता पर मंडराते संकट पर चर्चा की है।
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर  50 फीट  नीचे खाई में  गिरी  ,सभी लोग सुरछित

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।  तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 50 फीट नीचे खाई में गिर गई जिसमें तीन लोग सवार थे दो लोग सुरक्षित बच गए एक को कुछ चोट आई  घायल को अस्पताल भेजा गया गाड़ी चूर-चूर हो गई। यह मामला घूरपुर और लाला पुर थाना के बार्डर जगदीशपुर  कैनाल का है जहां पर तेज रफ्तार कार  अनियंत्रित होकर 50 फिट नीचे  खाई मे जा गिरी ।