महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सज रही हैं कुंभ नगरी की सड़के
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज।: आगामी महाकुंभ-2025 के स्वागत के लिए प्रयागराज की सड़कों को रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक पौधों से सजाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने सड़कों के दोनों ओर और डिवाइडरों पर सजावटी पौधों की श्रृंखला लगाकर शहर को खूबसूरत बनाने की तैयारी पूरी कर ली है।
सहसों चौराहे से अंदावा चौराहे तक लगभग 6.75 किलोमीटर लंबी सड़क के बीचों-बीच चौड़ा डिवाइडर अब रंग-बिरंगे फूलदार पौधों से सजा हुआ है। वहीं, अंदावा चौराहे से कटका होते हुए नरेश गार्डन, झूंसी तक जाने वाली लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क को भी आकर्षक बनाने का कार्य तेजी से जारी है।
फुटपाथ और छायादार पेड़:
लगभग 18 फीट चौड़ी सड़क के दोनों ओर बने फुटपाथ पर छायादार पेड़ लगाए जा रहे हैं। इस कार्य को 20 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। छायादार पेड़ों और खूबसूरत पौधों से सजी ये सड़कें श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार होंगी।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ-2025 की दिव्यता और भव्यता को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। वाराणसी, जौनपुर और आजमगढ़ से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
पीडीए के अधिकारी इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि सड़कों की सजावट श्रद्धालुओं के लिए एक सुखद अनुभव प्रदान करे। महाकुंभ की भव्यता को बढ़ाने के लिए शहर को हरित और आकर्षक बनाने का यह प्रयास सराहनीय है।महाकुंभ-2025 में प्रयागराज आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए यह सजावट शहर की दिव्यता और सांस्कृतिक गरिमा को और अधिक बढ़ाएगी।
Nov 17 2024, 16:09