द्वादश ज्योतिर्लिंगों को समर्पित पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कुशगढ धाम शिव मंदिर पर शुरू हुआ
प्रयागराज। सामूहिक जन कल्याण हेतु द्वादश ज्योतिर्लिंगों को समर्पित 12 करोड़ पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कार्य कार्तिक पूर्णिमा से यमुना पार के 21 केदो पर शुरू हुआ। जो मार्ग शीर्ष की पूर्णिमा तक एक मास तक चलेगा । जिसमें श्रद्धालु भक्त लोगों की ओर से पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दूसरे शनिवार के दिन करछना के निदौरी ग्राम प्रधान पंकज पांडेय के संयोजकत्व में प्राचीन कुशगढ़ धाम शिव मंदिर केंद्र पर लोगों की ओर से 1151 शिवलिंगों का निर्माण किया गया। वही मुख्य यजमान ग्राम प्रधान सहित अन्य सभी भक्त लोगों की ओर से आचार्य सुधाकर शुक्ल की मौजूदगी में भगवान भोले सहित पार्थिव शिवलिंगों पर रुद्राभिषेक सहित पूजन अर्चन हुआ।
वही सांय कालीन में पार्थिव शिवलिंगों की सामूहिक रूप से आरती की गई। महायज्ञ के अधिष्ठाता पूज्य बृजेशानंद महाराज के सानिध्य में चल रहे महायज्ञ के प्रमुख संरक्षक करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद हैं । और कार्यक्रम के आयोजक ब्लॉक प्रमुख करछना सरोज द्विवेदी व भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश द्विवेदी हैं। उन्होंने बताया कि महायज्ञ के प्रमुख केंद्र बबा महाराज पर महायज्ञ के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई थी। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे मौजूद रहे। कुशगढ़ शिव मंदिर पर जनार्दन प्रसाद पांडेय ,त्रिवेणी प्रसाद मिश्र, भुवर पांडेय , सोनू पांडेय, सूर्य प्रकाश पांडेय ,शिवम मिश्र, केपी केसरवानी , पवनेश कुमार मिश्र सहित आदि भक्त लोग मौजूद रहे ।
Nov 17 2024, 15:26