कार्तिक पूर्णिमा पर पटना के गंगा घाटों पर उमड़ा जनसैलाब, लाखों की संख्या में लोगों ने किया गंगा स्नान
डेस्क : बीते शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पटना के गंगा घाटों पर भारी जनसैलाब उमड़ा। दीघा से दीदारगंज तक तकरीबन 3 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। पटना में दीघा स्थित घाटों, कलेक्ट्रेट घाट, पहलवान घाट, कुर्जी घाट, महेन्द्रू घाट, काली घाट, एनआईटी घाट, पटना लॉ कॉलेज घाट पर सुबह पौ फटने के साथ ही श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे, जय-जय शिव, शंकर, शंभू, ऊॅ नम शिवाय आदि जयकारे के साथ गंगा में स्नान किया।
स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया। गंगा स्नान करने के बाद महिलाओं ने घाट की पूजा की और एक- दूसरे को सिंदूर लगाकर अखंड सुहाग की कामना की। गुरुवार की शाम से ही श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के लिए पटना पहुंचने का सिलिसला शुरू हो गया था शुक्रवार की सुबह तक जारी रहा।
मेला सा रहा माहौल
गंगा स्नान करने पहुंचे लोग स्नान के बाद घाट के पास सजे दुकानों से सिंदूर, बच्चों के खिलौने और खाने-पीने के सामानों की खूब बिक्री हुई। दो घाटों को जोड़ने वाले पाथ-वे पर बांसुरी, फूंकनी, माला आदि बेचने वालों से लोगों ने अपने बच्चाों के लिए खिलौने की खरीदारी की। घाट के बाहर चाय-नाश्ता की दुकानों पर भी आम दिनों की तुलना में कई गुना ज्यादा ग्राहकों के पहुंचने से वे दोपहर बाद तक व्यस्त रहे।
ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान से सुख, संपत्ति, समृद्धि व मानसिक सुख की प्राप्ति होती है। कार्तिक माह के सभी दिन गंगा स्नान की पूर्णाहूति भी कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ हुआ। गंगा स्नान देर शाम तक जारी रहा।
Nov 17 2024, 11:48