भारत स्काउट व गाइड के तृतीय सोपान का प्रशिक्षण शिविर शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर में हुआ सम्पन्न
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। जनपद क्षेत्र के कौड़िहार द्वितीय स्थित एम आर शेरवानी इंटरमीडिएट कॉलेज सलाहपुर,प्रयागराज में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर 12 नवंबर 2024 से, समापन 16 नवम्बर 2024 को हुआ। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ/समापन एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब ने ध्वज शिष्टाचार से किया। प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब ने समापन के प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन अपने उद्बोधन में स्काउट एंड गाइड की प्रवृत्ति को सर्वांगीण विकास में सहायक बताते हुए इसके प्रतिज्ञा नियमों को जीवन में आत्मसात करने के लिए कहा।
प्रशिक्षण शिविर में स्काउट छात्रों को सभ्य नागरिक बनाने का कार्य किया गया। कुशल प्रशिक्षक के रूप में स्काउट मास्टर राकेश यादव,एच डब्ल्यू गायत्री यादव और सीमा कुशवाहा व ब्लॉक नोडल स्काउट मास्टर इरशाद अहमद के निर्देशन व मार्गदर्शन में स्काउट/गाइड के छात्रों को प्रथम दिन स्काउट का नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, सेल्यूट चिन्ह, आदर्श वाक्य तथा दूसरे दिन प्रगतिशील प्रशिक्षण का दीक्षा संस्कार, बीपी सिक्स, प्राथमिक चिकित्सा, आंदोलन की जानकारी, तीसरे दिन कंपास व दिशा ज्ञान, खोज चिन्ह, चौथे दिन आपदा के समय काम आने वाली गांठे एवं बंधन का प्रदर्शन, टेंट लगाना, ग्रैंड कैंप फायर व पांचवे दिन जंगल में खाना जैसे बाटी चोखा बनाना आदि के विषय में जानकारी दी गई। भगत सिंह टोली नायक अमित पाल ने एस टी ए में शत प्रतिशत प्रदर्शन किया।
प्रशिक्षण में ब्लॉक कौड़िहार द्वितीय के पब्लिक इंटर कॉलेज मनौरी इंटर कॉलेज,प्रयागराज के छात्रों ने प्रतिभाग किया। शिविर का समापन वरिष्ठ स्काउट मास्टर राकेश यादव के आभार उद्धबोधन से हुआ। इस अवसर मुख्य रूप से उपप्रधानाचार्य राशीद महमूद,एहतेशाम आलम सिद्दीकी भानु प्रताप सिंह,वीरेंद्र कुमार पांडेय, अहमद कमाल, नाजिया सुल्तान,अब्दुल वहाब अंसारी,रागिनी दुबे,मोहम्मद आसिफ, परवेज अहमद, मोहम्मद शाहिद,खालिद यासिन,मोहम्मद वजी,आफताब आलम,आलोक यादव, मोइनुद्दीन,मोहम्मद अमीन आदि उपस्थित रहें।
Nov 17 2024, 11:40