निष्पक्ष पत्रकारिता पर नहीं बर्दाश्त किया जाएगा कुठाराघात--उमेश द्विवेदी
विश्वनाथ प्रताप सिंह

कौशाम्बी भारतीय पत्रकार संघ की एक बैठक जनपद मुख्यालय मंझनपुर में शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश द्विवेदी के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक में पत्रकारिता पर मंडराते संकट पर चर्चा हुई पत्रकारों ने कहा कि निष्पक्ष लेखनी पर अधिकारी पत्रकारों का उत्पीड़न करते हैं जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों के निष्पक्ष लेखन पर किसी का भी कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सत्य खबर प्रकाशन करने पर यदि अधिकारियों ने विरोध के भाव में कोई कार्यवाही की तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

इस मौके पर दर्जनों पत्रकारों ने भारतीय पत्रकार संघ की सदस्यता ली

इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री सुशील केसरवानी ने कहा कि समाचार संकलन में अधिकारियों द्वारा पत्रकारों का सहयोग किया जाए पत्रकारों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाए उनके साथ अशब्दों का प्रयोग ना किया जाए थाना पुलिस चौकी में पत्रकारों को खबर कवरेज करने में रोका जाता है खबर कवरेज करने से पत्रकारों को ना रोका जाए वरना बड़ा आंदोलन कर आवाज बुलंद करने पर मजबूर होना पड़ेगा उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस आधार के पत्रकारों की खबर पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है यह प्रथा गलत है खबर की सत्यता जाने बिना पत्रकारों पर किसी प्रकार की कार्यवाही ना की जाए सत्य खबर प्रकाशन करने पर भ्रष्टाचारी अपराधी संगठित होते हैं पत्रकारों की सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न होता है पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए समय-समय पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा और उनके खबर संकलन प्रकाशन के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जाए ।

पत्रकारों का उत्पीड़न ना किया जाए पूर्वग्रह से ग्रसित होकर पुलिस द्वारा पत्रकारों पर उत्पीड़न की कार्यवाही ना की जाए पत्रकारों की समस्या को गंभीरता से लिया जाए पत्रकारों की समस्या का निस्तारण सक्षम अधिकारी स्तर से हो पत्रकारों की समस्या थाना स्थल पर तहसील स्तर पर गंभीरता से लिया जाए बैठक से संबंधित ज्ञापन डाक के माध्यम से राष्ट्रपति प्रधानमंत्री राज्यपाल मुख्यमंत्री भारतीय प्रेस परिषद सूचना आयुक्त लखनऊ को भेजे जाने का निर्णय लिया गया है इस मौके पर उमेश चन्द्र द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, अरुण द्विवेदी कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष,सुशील केसरवानी राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, सुबोध केसरवानी जिला अध्यक्ष गणेश साहू जिला उपाध्यक्ष,शशिभूषण सिंह जिला महामंत्री राजू सक्सेना जिला संगठन मंत्री, सुशील मिश्रा जिला संगठन मंत्री,राकेश केसरवानी जिला महासचिव,बैजनाथ केसरवानी पवन दुबे जिला संयुक्त मंत्री,मो. शकील अहमद जिला उपाध्यक्ष, फैज अहमद जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जिला कोषाध्यक्ष समशुल हसन जिला सचिव अनिल कुमार सोनी मंझनपुर तहसील अध्यक्ष, शैलेन्द्र कुमार मौर्य तहसील मंझनपुर उपाध्यक्ष, आर्य वीर तहसील मंझनपुर संयुक्त मंत्री, विष्णु कुमार सोनी तहसील सिराथू अध्यक्ष,अजीत कुशवाहा तहसील महामंत्री, शिवकुमार उर्फ बुदुल सिराथू तहसील उपाध्यक्ष, इकरार अहमद तहसील मंत्री सिराथू, मदन कुमार केसरवानी अध्यक्ष चायल तहसील, राजकुमार तहसील चायल महामंत्री, अनिल कुमार सचिव चायल, मुन्ना यादव सचिव, रामबाबू केसरवानी सदस्य, शिवकुमार कुशवाहा उत्तम मिश्रा आशीष कुमार केसरवानी रजनीश कुमार अमरनाथ झा  सदा व्रत पांडे रजनीश तिवारी विजय कुमार मिश्रा महेंद्र शुक्ला सहित तमाम पत्रकारों ने पत्रकारिता पर मंडराते संकट पर चर्चा की है।
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर  50 फीट  नीचे खाई में  गिरी  ,सभी लोग सुरछित

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।  तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 50 फीट नीचे खाई में गिर गई जिसमें तीन लोग सवार थे दो लोग सुरक्षित बच गए एक को कुछ चोट आई  घायल को अस्पताल भेजा गया गाड़ी चूर-चूर हो गई। यह मामला घूरपुर और लाला पुर थाना के बार्डर जगदीशपुर  कैनाल का है जहां पर तेज रफ्तार कार  अनियंत्रित होकर 50 फिट नीचे  खाई मे जा गिरी ।
भारत स्काउट व  गाइड के तृतीय सोपान का प्रशिक्षण शिविर शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर में हुआ सम्पन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जनपद क्षेत्र के कौड़िहार द्वितीय स्थित एम आर शेरवानी इंटरमीडिएट कॉलेज सलाहपुर,प्रयागराज में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर 12 नवंबर 2024 से, समापन 16 नवम्बर 2024 को हुआ। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ/समापन एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब ने ध्वज शिष्टाचार से किया। प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब ने समापन के प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन अपने उद्बोधन में स्काउट एंड गाइड की प्रवृत्ति को सर्वांगीण विकास में सहायक बताते हुए इसके प्रतिज्ञा नियमों को जीवन में आत्मसात करने के लिए कहा।

प्रशिक्षण शिविर में स्काउट छात्रों को सभ्य नागरिक बनाने का कार्य किया गया। कुशल प्रशिक्षक के रूप में स्काउट मास्टर राकेश यादव,एच डब्ल्यू गायत्री यादव और सीमा कुशवाहा व ब्लॉक नोडल स्काउट मास्टर इरशाद अहमद के निर्देशन व मार्गदर्शन में स्काउट/गाइड के छात्रों को प्रथम दिन स्काउट का नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, सेल्यूट चिन्ह, आदर्श वाक्य तथा दूसरे दिन प्रगतिशील प्रशिक्षण का दीक्षा संस्कार, बीपी सिक्स, प्राथमिक चिकित्सा, आंदोलन की जानकारी, तीसरे दिन कंपास व दिशा ज्ञान, खोज चिन्ह, चौथे दिन आपदा के समय काम आने वाली गांठे एवं बंधन का प्रदर्शन, टेंट लगाना, ग्रैंड कैंप फायर व पांचवे दिन जंगल में खाना जैसे बाटी चोखा बनाना आदि के विषय में जानकारी दी गई। भगत सिंह टोली नायक अमित पाल ने एस टी ए में शत प्रतिशत प्रदर्शन किया।

प्रशिक्षण में ब्लॉक कौड़िहार द्वितीय के पब्लिक इंटर कॉलेज मनौरी इंटर कॉलेज,प्रयागराज के छात्रों ने प्रतिभाग किया। शिविर का समापन वरिष्ठ स्काउट मास्टर राकेश यादव के आभार उद्धबोधन से हुआ। इस अवसर मुख्य रूप से उपप्रधानाचार्य राशीद महमूद,एहतेशाम आलम सिद्दीकी भानु प्रताप सिंह,वीरेंद्र कुमार पांडेय, अहमद कमाल, नाजिया सुल्तान,अब्दुल वहाब अंसारी,रागिनी दुबे,मोहम्मद आसिफ, परवेज अहमद, मोहम्मद शाहिद,खालिद यासिन,मोहम्मद वजी,आफताब आलम,आलोक यादव, मोइनुद्दीन,मोहम्मद अमीन आदि उपस्थित रहें।
नारी बारी में झोलाछाप डॉक्टर बेख़ौफ़ आपरेशन करने लगे हैं, सरकार क्या कर रही

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । नारीबारी प्रयागराज में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सरकार क्या एक्शन ले रही हैं डॉक्टर को भगवान कहा जाता है, जो बड़ी से बड़ी बीमारियों से आपकी जान बचा लेता है. लेकिन जिस आदमी को भगवान समझकर आप उसके पास अपनी जिंदगी बचाने की उम्मीद के साथ जाते हैं अगर वह नकली डॉक्टर या झोलाछाप डॉक्टर हो तो क्या होगा ये समस्या हमारे देश की है. खास कर नारी बारी में हम आए दिन ये सुनते रहते हैं कि इन डॉक्टरों से दवाई लेकर कितने बीमार हुए.कितनो की तो जान चली गई लेकिन नारी बारी में अब मामला एक कदम आगे बढ़ चुका है।

यहाँ छोटी मोटी बीमारियों का इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टर अब आपरेशन तक करने लगे हैं और अंदरूनी इलाकों में इन्होंने अपने नर्सिंग होम भी खोल लिए हैं. इन तथा कथित 'सर्जनों’ की वजह से ग्रामीण इलाकों में न जाने कितने लोगों की जान खतरे में आ चुकी है और कितनों की आ सकती है. क्यों बढ़ रहे हैं नारी बारी में फर्ज़ी डॉक्टर और ये समस्या कितनी गंभीर हैं फर्जी डॉक्टर मरीजों की ले रहे हैं जान नारी बारी  में बड़ी संख्या में अवैध रूप से नर्सिंग होम एवं क्लीनिकओं का संचालन लंबे समय से हो रहा है। जहां पर बेरोक-टोक तरीके से छोटी से लेकर बड़ी बड़ी बीमारियों का इलाज तथा ऑपरेशन भी किया जा रहा है यह सब किस की मिलीभगत से हो रहा है।

यह सब स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से ही हो रहा है तभी तो शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है आए दिन मरीजों की जान लेने का काम इन फर्जी डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है, कार्रवाई नहीं होने के कारण फर्जी डॉक्टरों की संख्या प्रतिदिन संख्या में वृद्धि हो रही है  लंबे समय से संचालित हो रहे अस्पताल जहां पर आए दिन मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है  झोलाछाप डॉक्टर के इलाज की शिकार हो रहे हैं और उसकी मृत्यु होने के बाद झोलाछाप डॉक्टर का स्टाफ उसको दूसरे अस्पताल ले जाते हैं जहां से परिजनों को लाश ही मिलता है ऐसे कई अस्पताल है जहां पर एमबीबीएस डॉक्टर तैनात नहीं है फिर भी ऑपरेशन से लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहकर मरीजों को भर्ती कर लेते हैं और अनुभवहीन झोलाछाप डॉक्टर ऑपरेशन से लेकर बड़ी बड़ी बीमारी का इलाज करना प्रारंभ कर देते हैं।

इसके बाद मरीजों की मौत हो जाती है फिर हालत बिगड़ती है तो इनको सरकारी अस्पताल या फिर बाहर के अस्पतालों में भेजकर मामले को रफा-दफा करने के लिए कई बार मरीजों के परिजनों को भी लोग लालच देने का प्रयास भी किया जाता है। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं ।हैरानी की बात तो है कि जब अस्पताल और क्लीनिक संचालित करने की अनुमति नहीं है फिर भी इतने सालों से किसकी अनुमति या किस की मिलीभगत से अवैध रूप से अस्पताल एवं क्लीनिक संचालित हो रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई फर्जी डॉक्टरों को नेताओ का संरक्षण प्राप्त है एवं कुछ मोटी रकम देकर अवैध रूप से इनका संचालन कर रहे हैं। तभी तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने नहीं आते हैं।

झोलाछाप डॉक्टरों के लिए आम आदमी की जिंदगी इतनी सस्ती हुई है अपने फायदे के लिए इनकी जान भी ले लेते हैं। अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी इन फर्जी डॉक्टरों पर नकेल कसने का प्रयास नहीं कर रहे हैं कुछ झोलाछाप डॉक्टर स्वस्थ विभाग में नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों सेवा करते हैं तभी तो मरीजों की जान लेने के बाद भी इन झोलाछाप डॉक्टरों पर ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है एक जगह इनकी दुकानदारी बंद होती है तो दूसरी जगह पर यह झोलाछाप डॉक्टर फिर से मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ प्रारंभ कर देते हैं। आखिर कब तक इस तरह झोलाछाप डॉक्टर आम आदमी की जिंदगी से खिलवाड़ करते रहेंगे समय रहते इन फर्जी डॉक्टरों पर कठोर कार्रवाई की जाए जिससे कि भविष्य में दोबारा से किसी मरीज की मौत गलत इलाज के कारण ना हो।
20 साल पुराना कूड़ा अड्डा खत्म किये जाने पर पार्षद अनुपमा पाण्डेय ने लोगों को किया सम्मानित

प्रयागराज। दारागंज वार्ड 89 बक्सी खुर्द में क्षेत्रीय नागरिकों ने मिलकर जोन 4 की अध्यक्ष, अनुपमा पाण्डेय, जोनल अधिकारी संजय मंगई जी, के सहयोग से 20 साल पुराना कूड़ा अड्डा को अपने क्षेत्र से खत्म किया। अगर आप सभी को देखना है तो बड़ी कोठी के पीछे निराला जी के निवास स्थान के बगल, यादव बस्ती के लोगों ने मिलकर यह संकल्प लिया।

स्थानी निवासी, रीबू श्रीवास्तव के संयोजन में। समस्त आयोजन हुआ उन्होंने अपने घर में सीसी कैमरे के माध्यम से इस अभियान में सहयोग किया। स्थानी निवासी और  सफाई में सहयोग करने वाले लोगों को पार्षद अनुपमा पाण्डेय और जोनल अधिकारी,संजय मंगई जी के द्वारा सम्मानित और पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रयागराज सेवा समिति की संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने कहा कि आप भी अपने क्षेत्र गली मोहल्ले को कूड़े से मुक्ति दिलाना चाहते हैं तो इस तरह की पहल करके अपना, अपना नागरिक कर्तव्य निभाते हुए, दिव्य, कुंभ भव्य कुंभ में अपना सहयोग भागीदारी निभा सकते हैं।

नगर निगम के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता अपने-अपने दरवाजे पर बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है महापौर गणेश केसरवानी  ने घोषणा की है कि सुंदर रंगोली स्वच्छ वार्ड वाले मोहल्ले को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा आप सभी के लिए खुशखबरी है कि शहर के दो वार्ड वीं आई पी वार्ड घोषित हो गए हैं। जिसमें मालवीय नगर और दारागंज है।
*राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर महासंघ की नई केन्द्रीय संचालन समिति की घोषणा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- देश भर के मान्य पत्रकारों, साहित्यकारों और कलमकारों के हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित संस्था भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस (16 नवम्बर 24) के अवसर पर नई केन्द्रीय संचालन समिति का गठन कर दिया गया है जो राष्ट्रीय दायित्व के साथ साथ भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ को मार्गदर्शक मंडल के रूप में भी संचालित करेगी।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक ने वरिष्ठ पदाधिकारियों की संस्तुति के बाद नौ सदस्यीय केन्द्रीय संचालन समिति की घोषणा की जिसमें मुनेश्वर मिश्र, डॉ बालकृष्ण पाण्डेय, मथुरा प्रसाद धुरिया, डॉ योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबंधु, डॉ अशोक मिश्र, प्रभा शंकर ओझा, पवनेश कुमार पवन, पुरुषोत्तम मिश्र एवं डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय शामिल हैं।

संचालन समिति को 31 दिसम्बर 2024 तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ साथ विभिन्न प्रकोष्ठों और प्रान्तों में महासंघ की नई कार्यकारिणी गठित करने और राष्ट्रीय महाधिवेशन आयोजन के लिए समितियों और उप समितियों के गठन की जिम्मेदारी दी गई है।उक्त संचालन समिति द्वारा शीघ्र ही विभिन्न इकाइयों को घोषित करने के लिए भी अधिकृत किया गया है।

*खेल से युवाओं को मिलेगा बेहतर भविष्य- मुकेश द्विवेदी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- ब्लॉक जसरा के ग्राम सेधंवार में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हो गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मुकेश द्विवेदी रहे। उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश द्विवेदी ने कहा कि आज के दौर में युवा कबड्डी के खेल से विमुख होते जा रहे हैं, जबकि पूर्वजों के जमाने से गांव, देहात में कबड्डी खेले जाने का प्रचलन रहा है। आज के बच्चे खेल से ज्यादा टीवी और इंटरनेट से चिपके रहते है जो शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत ही हानिप्रद है।

मुकेश द्विवेदी ने कहा कि कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया जाना एक सराहनीय कदम है। इसी कड़ी में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर जनसमूह एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल को मानव जीवन के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अहम हिस्सा बताया। जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। जैसे चंदौली बनारस मिर्जापुर चाकघाट कौशाम्बी और लोकल टीमों ने बढ़कर हिस्सा लिया जिसमें हनुमानगंज की टीम विजेता हुईं और दुसरे पर सुजौना की टीम थी मुकेश द्विवेदी सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

*देव दीपावली का भव्य आयोजन, दीप मालाओं की अद्भुत छटा से जगमग हुआ त्रिवेणी संगम क्षेत्र*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- जिला प्रशासन एवं प्रयागराज मेला प्राधिकरण के द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को संगम क्षेत्र में देव दीपावली के पावन पर्व का भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथिगणों द्वारा दीप विन्यास का अवलोकन एवं सेल्फी प्वाइंट पर फोटोग्राफी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति इलाहाबाद उच्च न्यायालय प्रकाश पाडिया, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां त्रिवेणी की भव्य रूप से आरती की गयी एवं दीप-दान किया गया। देव दीपावली के अवसर पर सैंण्डआर्ट, गंगा आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

देव दीपावली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय की गयी थी, उसी के अनुरूप विभागों के द्वारा व्यवस्थायें की गयी थी। कार्यक्रम स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया था। श्रद्धालुओं के लिए प्रकाश एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समुचित व्यवस्था की गयी थी। इस अवसर पर काफी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रंजना त्रिपाठी ने किया।

*सत्य एवं न्याय के साथ खड़े रहना ही मूल भारतीय संस्कृति हैःजिला मंत्री राजेश तिवारी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- सत्य एवं न्याय के साथ खड़े रहना ही मूल भारतीय संस्कृति है। यह अभिव्यक्ति एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने समाजसेवी अजय कुमार सिंह(अज्जू भैया) से उनके निज निवास ओनउर मेजा प्रयागराज में कही। बता दें कि जिला मंत्री का मेजा तहसील के ओनउर ग्राम पंचायत से बहुत ही गहरा लगाव है। जिला मंत्री पूर्व समय में जब भी गंगापार भदोही जिले की ओर जाया करते थे तो इसी ग्राम पंचायत से नाव के सहारे उसपार एवं इसपार आया जाया करते थे जिस कारण जिला मंत्री को इस ग्राम पंचायत के अत्याधिक गणमान्य जनों से जान पहचान है।

जिला मंत्री इधर औंता महावीर के दर्शन के लिए आए थे। उसी दरमियान समीप होने पर ओनउर ग्राम पंचायत पहुँच गए और अपने अत्यधिक प्रियजनों को एक ही जगह बुलाकर एक शिष्टाचार भेंटवार्ता की।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय के साथ खड़े रहना ही मूल भारतीय संस्कृति है क्योंकि अपने देश का समूचे विश्व में पहचान यहाँ के प्राचीन पौराणिक परम्पराओं से है और यहाँ कि प्राचीन पौराणिक परम्पराएं सब सत्य एवं न्याय पर आधारित हैं जिस कारण अपने भारत देश की वास्तविक पहचान एवं इसकी मूल संस्कृति सत्य एवं न्याय से जानी जाती है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि आज करीब बीस वर्षों बाद अपने प्रियजनों से मिलकर बड़ी प्रसन्नता हुई और सभी को विषम से विषम परिस्थिति होने पर भी सदैव सत्य एवं न्याय के साथ खड़े रहने पर जोर दिया ताकि हमारे देश का गौरव सदैव विश्व में प्रख्यापित रहे।

जिला मंत्री ने आगे यह भी व्यक्तव्य कहा कि भारत की पहचान यहाँ के प्राचीन पौराणिक परम्पराओं से है, सत्य पुण्य एवं न्याय ही देश की असली पहचान यहाँ के ऋषिमुनि के भाषाओं से है।इस अवसर समाजसेवी अजय कुमार सिंह(अज्जू भैया) ने कहा कि जिला मंत्री का सम्पूर्ण जीवन ही सत्य एवं न्याय के प्रति समर्पित है और यह हमारे मेजा प्रयागराज का गौरव है जो ऐसे महान विभूति का जन्म हमारे क्षेत्र में हुआ।जिला मंत्री बचपन से लेकर आजतक ठीक उसी धारा में प्रवाहित हो रहे हैं जो जाकर सत्य एवं न्याय पर रुकती है।इस साहित्यिक एवं देश गौरव की वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं आलोक गुप्ता सहित ग्राम पंचायत के बहुतायत लोग मौजूद रहे।

*जिला अपराध निरोधक समिति कोरांव के जनमानस सेवा में सहयोग, पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग*

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज - नगर पंचायत कोरांव में सिख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरु श्री गुरु नानकदेव जी के 555 वें प्रकाश पर्व पर कोरांव नगर पंचायत में शबद कीर्तन एवं गाजे बाजे के सबद कीर्तन करते हुए भ्रमण किया गया। जिसमें प्रदेश सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव तथा तहसील सचिव दिग्विजय सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक नितेंद्र कुमार शुक्ला जी के आदेशानुसार जिला अपराध निरोधक कमेटी के नरेंद्र देव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के साथ यातायात को सुगम बनाने के लिए पर उपस्थित रहे।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, भूतपूर्व अध्यक्ष नरसिंह केसरी एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे। डी सी पी सी के वालंटियर सह थाना कमेटी प्रभारी सफात, अलीशाह संगम लाल जायसवाल, मोहम्मद असलम, संतोष कुमार जायसवाल, अंकित कुमार कुशवाहा, राम रतन कुशवाहा, अजय कुमार, राकेश कुमार केसरी, एस आई श्यामसुंदर शर्मा, राजू कुमार यादव, विजय शंकर सिंह यादव तथा गुरुद्वारा कमेटी से त्रिलोकी सिंह जितेंद्र सिंह निरंजन सिंह अमरीक सिंह मनोहर सिंह सन्ने सुरजीत सिंह रोकी सिंह इत्यादि।