करछना थानाक्षेत्र में बढ़ा अपराध का ग्राफ
विश्वनाथ प्रताप सिंह
्रप्रयागराज। एक सप्ताह के भीतर करछना थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से गुमशुदा युवाओं की पैसे के लेन देन को लेकर हत्या कर दी गई जिसमें एक शिक्षक का शव मेजा व कोरांव थाना परिक्षेत्र से बरामद किया जा चुका है जिसको लेकर परिजनों ने 4 घंटे तक करछना कोहडार मार्ग पर जाम लगा कर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगाया था।
जिसमें प्रशासन को काफी फजीहत उठानी पड़ी थी, अभी वह मामला शांत नहीं हुआ था कि दूसरी बारदात करछना थाना क्षेत्र के बसरिया गांव निवासी सूर्यमणि यादव 28 वर्ष पैसे के लेन देन को लेकर हत्या कर टोंस नदी में मार फेंक दिया गया जिसकी लाश चार दिन से टोंस नदी में तैरते हुए बह रही है जिसे बरामद नहीं किया जा सका है, सूर्यमणि यादव की हत्या में शामिल आरोपी का चार दिन से थाने में बिठा कर उसकी खातिरदारी की गई।
वहीं सूर्यमणि यादव के परिजनों ने अनहोनी की संका से दो दिन से अपहरण व हत्या का केस दर्ज कराने का करछना थाना में चक्कर लगाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था, चार दिन बाद सीडीआर डिटेल्स आने पर कड़ाई से पूछताछ में चार दिन से थाने में बिठाया गया आरोपी ने हत्या कर शव को कटका पुल से टोंस नदी में मार कर बहा दिया था की बात कबूल की
करछना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है कि इन दोनों मामलों में पुलिस सिर्फ गुमशुदगी दर्ज कर मामले में तत्परता नहीं दिखाई
दोनों मामलों में पीड़ित परिजनों ने करछना पुलिस पर भरोसा आश्वासन देकर मामले को टरकाने सिर्फ कार्य किया का आरोप लगाया है,
अब देखना यह होगा कि चार दिन से टोंस नदी में तैरता सूर्यमणि यादव का शव खोजने में कितना समय लगता है, वहीं इन दोनों हत्याकांड मामले में क्षेत्रीय जनमानस में आक्रोश के साथ प्रशासन पर से विश्वास उठ गया है।
Nov 16 2024, 11:43