रोहित शर्मा दूसरी बार बने पिता,पत्नी रितिका ने बेटे को दिया जन्म

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वो खुशखबरी मिल गई है, जिसका उन्हें सबसे ज्यादा इंतजार था. भारतीय कप्तान रोहित दूसरी बार पिता बन गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है. इस तरह रोहित बेटी के बाद अब एक बेटे के भी पिता बन गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित की पत्नी रितिका ने शुक्रवार 15 नवंबर को मुंबई में ही बेटे को जन्म दिया. इस खबर ने रोहित और रितिका के अलावा उनके परिवार और उनके सभी फैंस को खुशियों से भर दिया. इसके अलावा इस अच्छी खबर ने टीम इंडिया के फैं को भी खुश कर दिया है क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान के ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शुरू से खेलने की संभावना बढ़ गई है.

2018 में पहली बार बने थे पिता

पिछले कुछ हफ्तों से लगातार इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि रोहित जल्द ही पिता बनने वाले हैं. बस इंतजार इस बात का था कि ये खुशखबरी मिलेगी कब. ये इंतजार भी आखिर शुक्रवार 15 नवंबर को खत्म हो गया. भारतीय कप्तान ने दिसंबर 2015 में रितिका के साथ शादी की थी. इसके बाद दिसंबर 2018 में उनकी बेटी समायरा का जन्म हुआ था. अब नवंबर 2024 में भारतीय कप्तान के परिवार में एक और सदस्य जुड़ गया है और बेटी समायरा को एक छोटा भाई मिल गया है.

ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना हुई मजबूत

रोहित और उनके परिवार के साथ ही ये टीम इंडिया के लिए भी अच्छी खबर है. बच्चे के जन्म के इंतजार में रोहित अपने साथी खिलाड़ियों के साथ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हो सके थे. भारतीय कप्तान को लेकर लगातार ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे जबकि दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर भी स्थिति साफ नहीं थी. हालांकि अब इन सब संदेह के दूर होने की उम्मीद जग गई है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.

जाहिर तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने कप्तान पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालेगा और ऐसे में अभी भी ये संभव है कि रोहित शायद पहला टेस्ट नहीं खेलें. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि बोर्ड ने उन्हें तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए तैयारियां की हुई हैं. ऐसे में जैसे ही रोहित तैयार होते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा. उसके बाद भी वो पहला टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह मानसिक, शारीरिक और अभ्यास के तौर पर तैयार होंगे, ये कहना मुश्किल है. हालांकि अब ये साफ नजर आ रहा है कि वो 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में उतर सकते हैं

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर की सीरीज अपने नाम, सैमसन और तिलक वर्मा ने जड़ा शतक

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में नए और विस्फोटक अवतार में नजर आ रही टीम इंडिया ने एक और मोर्चा जीत लिया है. श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को भी धूल चटा दी है. जोहानिसबर्ग में खेले गए टी20 सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में भारतीय टीम ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा के रिकॉर्डतोड़ शतक के दम पर साउथ अफ्रीका को 135 रन से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 4 मैच की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. संजू और तिलक ने इस सीरीज में दूसरी बार शतक जमाए लेकिन पहली बार एक ही पारी में शतक जमाने का रिकॉर्ड भी बना दिया. इसके बाद अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 3 ओवर के अंदर ही साउथ अफ्रीका की हार तय कर दी थी.

इस सीरीज में कप्तान सूर्या ने पहली बार टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पिछले लगातार 2 मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे संजू सैमसन फिर पहले ही ओवर में 0 पर आउट होने से बचे जब उनका कैच स्लिप फील्डर के करीब से गुजर गया. वहीं इसी ओवर में दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा को स्लिप में ही जीवनदान मिल गया, जब उनका आसान कैच छूट गया. इसके बाद भी कई कैच साउथ अफ्रीका ने छोड़े और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा और टीम इंडिया ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 283 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया.

संजू-तिलक के शतक से साउथ अफ्रीका तबाह

संजू और अभिषेक (36) ने 5.5 ओवर के अंदर ही 73 रन की विस्फोटक साझेदारी कर टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत दिलाई. अभिषेक के आउट होने के बाद एक बार फिर तिलक वर्मा की तीसरे नंबर पर एंट्री हुई. पिछले मैच में इसी नंबर पर आकर उन्होंने करियर का पहला शतक लगाया था. तिलक (120 नाबाद) ने उसी फॉर्म को यहां भी जारी रखा और संजू (109 नाबाद) के साथ मिलकर हर एक साउथ अफ्रीकी गेंदबाज की जमकर धुलाई कर दी. दोनों ने मिलकर सिर्फ 14.1 ओवर की साझेदारी में ही 210 रन (नाबाद) जोड़ दिए, जो इस फॉर्मेट के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है. पहले संजू ने 51 गेंदों में और फिर तिलक ने 41 गेंदों में अपना-अपना शतक पूरा किया. दोनों का इस सीरीज में ये दूसरा शतक था और एक ही पारी में शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज (फुल मेंबर देश) बन गए.

अर्शदीप ने 3 ओवर के अंदर ही किया खेल

अगर भारतीय टीम ने ऐसी बैटिंग की तो साउथ अफ्रीका से भी इसकी ही उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अर्शदीप सिंह (3/20) और हार्दिक पंड्या (1/8) की घातक सीम बॉलिंग ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया. ऐसा लगा ही नहीं कि ये पारी उसी पिच पर खेली जा रही है. सिर्फ 3 ओवर के अंदर ही दोनों ने मिलकर साउथ अफ्रीका के 4 बल्लेबाज आउट कर दिए, जिसमें कप्तान एडन मार्करम और हेनरिख क्लासन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी शामिल थे.

अर्शदीप ने पहले और तीसरे ओवर के अंदर ही 3 विकेट झटक लिए, जिससे साउथ अफ्रीका की हार तय थी. इसके बाद तो ट्रिस्टन स्टब्स (43), डेविड मिलर (36) और मार्को यानसन (29) छोटी-छोटी पारियां खेलकर सिर्फ हार के अंतर को कम ही कर सके. वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने बचे हुए बल्लेबाजों को 19वें ओवर तक पवेलियन लौटा दिया और पूरी टीम सिर्फ 148 रन पर ढेर हो गई.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर पाकिस्तान का बड़ा ऐलान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है लेकिन अब इस टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने नहीं आया है. टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से इनकार करने और उसके जवाब में पाकिस्तान का हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होने के कारण स्थिति मुश्किल होती जा रही है. इन सब के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा ऐलान किया है, जिसने हर किसी हो हैरान कर दिया है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का ऐलान कर दिया है, जो बिना किसी आधिकारिक टूर्नामेंट शेड्यूल के शुरू हो रहा है. ऐसा ICC के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है.

PCB ने किया चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का ऐलान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दुबई से इस्लामाबाद भेज दिया है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस ट्रॉफी के टूर के लिए तैयार है. यानी इस ट्रॉफी को पाकिस्तान की अलग-अलग जगहों पर फैंस के बीच लेकर जाया जाएगा. ट्रॉफी का टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कर्दू, मुरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसी जगह शामिल रहेंगे. ट्रॉफी का ये टूर 16 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेगा. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक खेले जाने हैं.

टूर्नामेंट के शेड्यूल में हो रही देरी

बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल पहले 11 नवंबर को लाहौर में घोषित होने की उम्मीद थी, जहां भारत के सभी मैच होने थे. हालांकि,टीम इंडिया के ओर पाकिस्तान में खेलने के इनकार करने के बाद इसमें देरी हुई है, जिससे आईसीसी शेड्यूल को आखिरी रूप देने और घोषित करने में असमर्थ हो गया है. आमतौर पर टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कम से कम 100 दिन पहले ही कर दिया जाता है, इसके बाद ही ट्रॉफी का टूर शुरू होता है. लेकिन इस बार कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है. वहीं, फाइनल मैच 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. इस शेड्यूल में टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में रखे गए हैं और टीम इंडिया यहां नहीं खेलना चाहती है. वह इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर करवाना चाहती है, जिसके चलते शेड्यूल के ऐलान में लगातार देरी हो रही है.

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज: टीम इंडिया जोहान्सबर्ग में जीत के साथ इतिहास रचने से महज 1 कदम दूर

भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. अभी तक 2 मुकाबले जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है, यानी अब वह सीरीज नहीं हार सकती है. अब सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम पर खेला जाएगा. ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया के पास इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है और 6 साल से साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज जीतने का इंतजार भी खत्म हो जाएगा.

इतिहास रचने से 1 जीत दूर टीम इंडिया

ये 7वां मौका है जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज खेल रही है. इस दौरान टीम इंडिया ने सिर्फ 1 बार ही सीरीज गंवाई है. इस बार भी उसे सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ेगा. अगर साउथ अफ्रीका आखिरी मैच जीत जाती है तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी. वहीं, टीम इंडिया जोहान्सबर्ग में भी बाजी मार लेती है तो वह सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लेगी. इसी के साथ ये पहला मौका भी होगा जब भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में कोई टीम 3 मुकाबले जीतेगी. इससे पहले किसी भी टीम ने 2 से ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं.

बता दें, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये सिर्फ दूसरा ही मौका है जब 4 या उससे ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इससे पहले साल 2022 में साउथ अफ्रीका ने भारत का दौरा किया था. तब 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई है. लेकिन ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी. दरअसल, एक मैच बारिश में धूल गया था. ऐसे में अब टीम इंडिया के पास एक बड़ा मौका है. इसके अलावा टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में आखिरी टी20 सीरीज साल 2018 में जीती थी. तब दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए थे और भारतीय टीम ने 2-1 से बाजी मारी थी.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 30 टी-20 मैच खेले गए हैं. इसमें भारत ने 17 मैचों में बाजी मारी है और साउथ अफ्रीका ने 12 मैच जीते हैं. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा. यानी टीम इंडिया का टी20 में साउथ अफ्रीका पर पलड़ा भारी रहा है. दूसरी ओर भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम पर कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है, जिसमें उन्हें 4 मैच में जीत, जबकि दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

भारत ने साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हराया, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त,तिलक वर्मा का शानदार शतक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला काफी अहम था, क्योंकि इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज हार के खतरे को टाल दिया. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले दमदार बल्लेबाजी की और फिर गेंदबाजों ने जीत तक पहुंचाया. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे. उनके बल्ले से एक शानदार शतक देखने को मिला.

टीम इंडिया ने बोर्ड पर लगाया पहाड़ जैसा स्कोर

साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन ये फैसला गलत साबित हुआ. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. इस दौरान तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े. ये उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी था. तिलक वर्मा के अलावा अभिषेक शर्मा ने भी दमदार खेल दिखाया. उन्होंने 25 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.

दूसरी ओर हार्दिक पंड्या ने 18 रन और रमनदीप सिंह ने 15 रन का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और एंडिले सिमलेन मुकाबले के सबसे सफल गेंदबाज रहे. दोनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट हासिल किए. मार्को यानसन भी एक विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे.

सेंचुरियन में भारत की पहली जीत

220 रन के टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 208 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने 11 रनों से मैच अपने नाम किया. साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. मार्को यानसन ने 17 गेंदों पर तोबड़तोड़ 54 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. हेनरिक क्लासेन ने भी 22 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए. कप्तान ऐडन मार्करम ने भी 29 रनों का ही योगदान दिया और रीजा हेंड्रिक्स 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

दूसरी ओर भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने भी 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे. इसी के साथ भारतीय टीम सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में पहला टी20 मैच जीतने में कामयाब रही. इससे पहले भारतीय टीम ने इस मैदान पर 1 टी20 मैच खेला था, उस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका: तीसरे टी20 में अनोखी घटना, लाइट के कीड़ों ने रोका मैच!

तेज बारिश, खराब मौसम और खराब रोशनी के चलते तो आपने कई मुकाबलों को रुकते हुए और रद्द होते देखा होगा, लेकिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क खेले जा रहे तीसरे टी20 में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. इस मुकाबले को लाइट की तरफ आने वाले कीड़ों की वजह से रोकना पड़ा. ये घटना साउथ अफ्रीका की पारी के पहले ओवर के बाद घटी. जिसके बाद अंपायर्स ने मुकाबले को रोकना का फैसला किया और दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान छोड़ दिया.

कीड़ों के चलते रोकना पड़ा मैच

सेंचुरियन में इस मुकाबले की शुरुआत शाम के समय हुई थी. जैसे-जैसे वहां रात होना शूरू हुई तो मैदान की लाइटों को चालू किया जाने लगा. साउथ अफ्रीका की पारी के आगाज के दौरान सेंचुरियन में पूरी तरह से रात हो गई थी और सभी लाइट चला दी गई थीं, जिसके चलते लाइट की तरफ आने वाले कीड़ों ने मैदान पर जमावड़ा लगा दिया. मैदान में हर ओर लाइट के कीड़े दिखाई दे रहे थे, जिसके चलते खिलाड़ियों को भी परेशानी हो रही थी.

साउथ अफ्रीका ने ऐसे में सिर्फ 1 ओवर ही बल्लेबाजी की और अंपायर्स ने मुकाबले को रोकने का फैसला ले लिया. क्योंकि इन माहौल में खिलाड़ियों को भी परेशान हो रही थी. खिलाड़ियों के कपड़ों में भी ये कीड़े घुस रहे थे, जिसके बाद खिलाड़ियों को मैदान के बाहर जाने के लिए कहा गया.

छोटे से ब्रेक के बाद फिर शुरू हुआ

दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले को लगभग 20 मिनट तक रोका गया. इसके बाद मैदान से कीड़ों को भगाने के लिए काम किया गया और फिर मैच को एक बार फिर शुरू हुआ. साउथ अफ्रीका ने खेल रुकने से पहले 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 7 रन बनाए थे. मैच फिर से शुरू होने के बाद साउथ अफ्रीका ने इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. बता दें, टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 220 रनों का टारगेट रखा.

रिंकू सिंह क्या केकेआर के नए कप्तान बन सकते हैं: जानें पूरी जानकारी"

रिंकू सिंह की किस्मत का सितारा अब बुलंद होता दिख रहा है. हाल ही में केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ की बड़ी कीमत पर रिटेन किया वहीं अब इस खिलाड़ी को एक और अच्छी खबर मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू सिंह केकेआर के नए कप्तान बन सकते हैं. केकेआर पिछले साल की आईपीएल चैंपियन टीम है और उसने अपने कप्तान अय्यर को रिटेन नहीं किया था. अब ऐसा बताया जा रहा है कि अय्यर की जगह रिंकू को लीडरशिप सौंपी जा सकती है.

रिंकू सिंह होंगे केकेआर के कप्तान?

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को ही रिटेन नहीं किया. टीम मैनेजमेंट के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने खुद रिटेन नहीं होने का फैसला लिया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ही केकेआर चैंपियन बनी थी. अब चूंकि अय्यर चले गए हैं तो मैनेजमेंट के सामने बड़ा सवाल ये है कि अगला कप्तान कौन होगा और ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि इसमें रिंकू सिंह भी रेस में हैं. वैसे एक सवाल और है कि क्या रिंकू सिंह केकेआर की कप्तानी कर पाएंगे?

रिंकू सिंह में कप्तानी के गुण तो हैं

रिंकू सिंह लंबे समय से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और अब वो आईपीएल और टीम इंडिया दोनों ही जगह अपना नाम कमा चुके हैं. रिंकू एक मैच फिनिशर हैं जहां सबसे ज्यादा दबाव होता है और रिंकू ने ये बात तो साबित की है कि उनके अंदर प्रेशर झेलने की काबिलियत है. ऐसे में एक कप्तान के तौर पर रिंकू सिंह सफल हो सकते हैं. इसके अलावा रिंकू ने यूपी टी20 लीग में भी मेरठ मावेरिक्स की कप्तानी की जो चैंपियन भी बनी.

रिंकू को केकेआर में अनुभव

रिंकू सिंह लंबे समय से केकेआर में हैं और ऐसे में उन्हें टीम मैनेजमेंट की सोच और कल्चर के बारे में अच्छी तरह से पता है. वो टीम के हर खिलाड़ी को जानते हैं और सभी के साथ उनकी ट्यूनिंग अच्छी है. किसी भी खिलाड़ी को कप्तान बनाने से पहले टीम यही गुण देखती है और रिंकू इसमें नंबर 1 हैं. अब देखना ये है कि केकेआर क्या सच में रिंकू को कप्तान बनाती है?

साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज़ में की वापसी , भारत को 3 विकेट से हराया"

साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज में दमदार वापसी करते हुए भारत को दूसरे मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया. पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए कम स्कोर वाले इस मुकाबले में दोनों टीम के गेंदबाज हावी रहे लेकिन जेराल्ड कोएत्जी (1 विकेट, 19 रन) के बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन और ट्रिस्टन स्टब्स की जुझारू पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने ये मुकाबला जीत लिया. सिर्फ 124 रन बनाकर भी टीम इंडिया को इस मैच में जीत की उम्मीद जगाने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सबसे दमदार नजर आए लेकिन उनके 5 विकेट भी साउथ अफ्रीका को नहीं रोक सके. इसके साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली.

फेल हुआ भारतीय टॉप ऑर्डर

सेंट जॉर्ज पार्क में रविवार 10 नवंबर को सीरीज के दूसरे मैच में दोनों टीम के बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा. इसकी शुरुआत टीम इंडिया के साथ हुई, जिसने पिछले कई मैच में बड़े-बड़े स्कोर बनाए थे. पहले टी20 में भी 202 रन बनाने वाली टीम इंडिया इस बार 20 ओवर में सिर्फ 124 रन ही बना सकी. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस मैच में बुरी तरह फेल रहा, जिसमें मुश्किल पिच और दमदार गेंदबाजी का अहम रोल रहा. पिछले लगातार 2 टी20 मैच में शतक जमाने वाले ओपनर संजू सैमसन तीसरे मैच में इसे दोहराने में नाकाम रहे और पहले ही ओवर में 3 गेंद में खाता खोले बिना आउट हो गए.

वहीं लगातार नाकाम हो रहे अभिषेक शर्मा इस बार भी फेल हुए और आक्रामक बल्लेबाजी की उनकी जिद भारी पड़ गई. कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह भी इस बार कुछ नहीं कर सके और सिर्फ 45 रन तक टीम इंडिया के 4 विकेट गिर गए थे. यहां से अक्षर पटेल (27 रन, 21 गेंद) ने तेजी से कुछ रन बटोरे लेकिन उनके रन आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या (39 रन, 45 गेंद) ने मोर्चा संभाला. हालांकि हार्दिक भी खुलकर बड़े शॉट्स नहीं लगा पाए लेकिन आखिर तक टिके रहकर उन्होंने टीम को मुकाबले लायक स्थिति में पहुंचाया.

वरुण का कहर लेकिन स्टब्स ने दिलाई जीत

साउथ अफ्रीका ने शुरुआती 2 ओवर में तो तेजी से रन बटोरे लेकिन तीसरे ओवर से उसके विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और 44 रन तक 3 विकेट गिर गए थे. देखते ही देखते स्थिति और भी खराब हो गई, जब 66 रन तक 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. इसकी वजह बने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, जिनकी गेंदों का साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. यहां तक कि हेनरिक क्लासन जैसा स्पिन का बेस्ट बल्लेबाज नहीं टिक सका, जबकि डेविड मिलर तो पहली गेंद पर बोल्ड हो गए. इन 6 में से 5 विकेट अकेले वरुण ही ले गए थे, जो उनके करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन था.

फिर 86 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने 7वां विकेट भी गंवा दिया और टीम इंडिया वापसी की स्थिति में दिखी. साउथ अफ्रीका को अब 26 गेंदों में 41 रन चाहिए थे जबकि सिर्फ 3 विकेट बचे थे. लेकिन यहां पर उसके स्टार बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (47 नाबाद, 41 गेंद) डटे हुए थे, जबकि बॉलिंग में कमाल दिखा चुके कोएत्जी ने मोर्चा संभाल लिया था. साउथ अफ्रीकी पेसर ने आते ही 17वें ओवर में छक्का जमा दिया. फिर 18वें ओवर में उन्होंने टीम इंडिया की हार तय कर दी. आवेश खान के इस ओवर में कोएत्जी (19 नाबाद, 9 गेंद) ने लगातार 2 चौके लगाते हुए कुल 12 रन बटोर लिए. फिर 19वें ओवर में स्टब्स ने 4 चौके जमाते हुए टीम को यादगार जीत तक पहुंचाया.

क्या भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध टूट जाएंगे?"

भारत और पाकिस्तान के बीच इस बार क्रिकेट को लेकर आर-पार की स्थिति बनती दिख रही है. पिछले कई सालों से दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी या एसीसी इवेंट्स में खेलती दिखी हैं. अब आने वाले वक्त में ये स्थिति भी बदलती दिख रही है और अगर हालात ऐसे ही रहे तो इन इवेंट्स में भी दोनों टीमों की टक्कर नहीं होगी. इसकी वजह है चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर टकराव, जो अब आर-पार की स्थिति में पहुंचता दिख रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी अड़ियल रुख अपनाता दिख रहा है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है तो पाकिस्तान आने वाले किसी भी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाफ नहीं खेलेगा.

पाकिस्तान को मिला ईमेल

पाकिस्तान में अगले साल फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है लेकिन शुरू से ही इसमें टीम इंडिया के हिस्सा लेने को लेकर संदेह बना हुआ था. भारतीय टीम ने पिछले 16-17 साल से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है और इस बार भी वही स्थिति बनी हुई है. बीसीसीआई ने हाल ही में आईसीसी को एक ईमेल के जरिए बताया कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भेजने से इनकार कर दिया है. अब आईसीसी ने भारतीय बोर्ड के इस रुख के बारे में पाकिस्तानी बोर्ड को ईमेल में जानकारी दी है.

पाकिस्तान की धमकी- कभी नहीं खेलेंगे मैच

पीसीबी ने रविवार 10 नवंबर को बताया कि आईसीसी की ओर से उसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के फैसले की जानकारी मिली है. पीसीबी ने एक बयान में बताया कि आईसीसी के इस मेल को उसने पाकिस्तान सरकार को भेज दिया है और सरकार से सलाह मांगी है. पाकिस्तानी बोर्ड ने तो इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया लेकिन स्थानीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि इस मामले में सरकार कड़ा रुख अपनाने का इरादा बना चुकी है.

पाकिस्तानी पत्रकार ने फैजान

लखानी ने एक ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान सरकार ये फैसला ले चुकी है कि जब तक भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजा जाता तब तक वो आने वाले किसी भी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के साथ कोई भी मैच नहीं खेलेगी. अगर दोनों टीमें उस टूर्नामेंट के नॉक आउट मैच में टकराती हैं तो पाकिस्तानी टीम वो मैच खेलने से भी इनकार कर देगी.

राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय को अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए चुना गया"

पूर्व भारतीय कप्तान और हेड कोच रह चुके राहुल द्रविड़ अपने समय में टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. क्रिकेट इतिहास में कई रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज हैं. वह टेस्ट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक भी हैं. उनकी ही कोचिंग में टीम इंडिया ने 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. अब उनके बेटे क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए निकल गए हैं. उनके बड़े बेटे समित द्रविड़ इस समय कूच बिहार ट्रॉफी में खेल रहे हैं. इसी बीच उनके छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ को भी एक बड़ी खुशखबरी मिल गई है.

द्रविड़ के छोटे बेटे के लिए बड़ी खुशखबरी

राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनका नाम शनिवार को 6 दिसंबर से शुरू होने वाली अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए कर्नाटक के संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. अन्वय 35 सदस्यीय संभावित सूची में नामित तीन विकेटकीपरों में से एक हैं. हाल ही में केएससीए अंडर-16 इंटर जोनल टूर्नामेंट में खेलने वाले अन्वय द्रविड़ इससे पहले पिछले साल अंतर-क्षेत्रीय मीट में राज्य की अंडर-14 टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.

KSCA अंडर 16 इंटर जोनल टूर्नामेंट में जड़ा था दोहरा शतक

हाल ही में अन्वय द्रविड़ KSCA अंडर 16 इंटर जोनल टूर्नामेंट में बेंगलुरु जोन की ओर से खेल थे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने तुमकूर जोन के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक ठोका था. अब उन्हें अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए मेन स्क्वॉड में भी चुना जा सकता है. बता दें, पूर्व राज्य खिलाड़ी कुणाल कपूर और आदित्य बी सागर विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अंडर-16 टीम के हेड कोच और गेंदबाजी कोच होंगे.

समित द्रविड़ के बल्ले से आई शानदार पारी

समित द्रविड़ कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ एक शानदार पारी खेली. भले ही कर्नाटक की टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन समित द्रविड़ मैच की आखिरी पारी में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 71 रन बनाए. इस दौरान समित द्रविड़ से बल्ले से 11 चौके देखने को मिले. वहीं, पहली पारी में वह 20 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन ही बना सके थे और आउट हो गए थे.