गुजरात में बड़ी ड्रग्स बरामदगी: NCB-नेवी और ATS ने मिलकर पकड़ी 700 किलो मैथ ड्रग्स, 8 विदेशी गिरफ्तार
गुजरात में एक बार फिर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, नेवी और गुजरात एटीएस ने ज्वाइंट ऑपरेशन समुद्र से भारी मात्रा में विदेशी ड्रग्स को बरामद किया है. भारतीय टोरिटोरियल में विदेशी जहाज की खुफिया सूचना मिली थी जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया और 700 किलो मैथ ड्रग्स जब्त की गई है. पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है.
ड्रग्स पकड़ने के ऑपरेशन सागर मंथन के दौरान नेवी, एनसीबी और एटीएस ने मिलकर भारतीय समुद्री सीमा से इस जहाज को पकड़ा है जिस पर 8 विदेशी नागरिक मौजूद थे. इन आठ विदेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. पूछताछ में विदेशी नागरिकों ने बताया कि वह ईरानी नागरिक हैं. एनसीबी को खुफिया तंत्र से जानकारी मिली थी कि समुद्र के रास्ते ड्रग्स की बहुत बड़ी खेप भारत पहुंचने वाली है.
खुफिया तंत्र से मिली जानकारी
खुफिया तंत्र की जानकारी पर कार्रवाई करते हुए तुरंत एनसीबी ने एटीएस और नेवी से संपर्क किया. इसके बाद ऑपरेसन सागर मंथन 4 चलाया गया है. 15 नवंबर को इन्हें पकड़ने की कार्रवाई की गई है. इस साल की शुरुआत में ऑपरेशन सागर मंथन को लॉन्च किया गया था. जिसमें गठित हुई टीम में एनसीबी ऑपरेसन ब्रांच के ऑफिसर्स, नेवी के इंटेलीजेंस विंग के अधिकारी, इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारी और गुजरात एटीएस के अधिकारियों को शामिल किया गया था.
25 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
ऑपरेशन सागर मंथन के अंतर्गत इस साल में अभी तक 3400 अलग-अलग तरह के नाकोटिक्स ड्रग्स सीज किए जा चुके हैं. इतना ही नहीं अभी तक ड्रग्स की डिलीवरी करने वाले कुल 25 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनमें से 11 ईरानी हैं और 14 पाकिस्तानी नागरिक हैं. 2047 तक भारत को नशा मुक्त राष्ट्र बनाना है जिसके तहत समुद्री सीमा में ड्रग्स को पकड़ने के लिए इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. ड्रग ट्रैफिकिंग के मामले में केंद्र सरकार ने 111 पोस्ट एनसीबी में बनाए हैं जिसमें 5 एसपी लेवल के पोस्ट्स को जोड़ा गया है. इससे पहले 425 पोस्ट पिछले दो साल में बनाए गए थे.
Nov 15 2024, 20:10