श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशउत्सव गुरु का अटूट लंगर वितरण कर मनाया गया
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। गुरुद्वारा अलोपीबाग में श्रद्धा,आस्था,विश्वास से साहिब श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशउत्सव गुरु का अटूट लंगर वितरण कर मनाया गया,गुरुद्वारा प्रांगण को विभिन्न देशी-विदेशी फूल मालाओं,रंग बिरंगी झालरों,दिए दियाली से जगमगा रहा भोर बेला से ही संगतो ने गुरु घर पहुंचकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे माथा टेक कर पंक्तिबद्ध बैठकर कीर्तन,कथा,
गुरु इतिहास का श्रवण किया।
गुरु घर प्रधान परमजीत सिंह बग्गा ने कहा कि साहिब श्री गुरु नानक देव जी हमेशा कुरीतियों,आंडबरो,
रूढ़ीवादी परंपराओं के दलदल से बाहर निकलने और सबका भला करने की शिक्षाएं देते हैंह्ण उन्होंने ही दुनिया को पांच प्रमुख विकारों सत्ता,धन,रूप,जाति और जवानी से बचने की शिक्षा दी है साहिब श्री गुरु नानक देव जी ने सभी धर्म और जाति को एक समान समझने की शिक्षा दीह्ण उनकी शिक्षाएं हर धर्म के लिए उपयोगी हैं उन्होंने अहंकारी लोगों को समझाने के लिए कहा कि जो आपको मिला है उस पर अहंकार ना करें यह सब ईश्वर की ही देन है जो आपके पास है उसे सभी में बांटे अपना पराया सब भूल जाओह्ण अहंकार नष्ट होते ही इंसान ईश्वर के नजदीक पहुंच जाता है आज दुनिया में जो गलत काम बढ़ रहा है उसका मुख्य कारण धन का लालच भी है धन के लालची लोगों को समझाने के लिए गुरु जी कहते हैं कि धन को जेब तक ही सीमित रखना चाहिए उसे अपने हृदय में स्थान नहीं बनाने देना चाहिए और किसी भी तरह के लोभ-लालच को त्याग कर हाथों से मेहनत कर और न्यायोचित तरीके से धन अर्जित करना चाहिए इंसानियत और नैतिकता की राह चलने की शिक्षाओं का अनुसरण करना ही गुरुओं संतों की सच्ची भक्ति है।
शब्द कीर्तन,अरदास,हुकुमनामा के पश्चात गुरु का अटूट लंगर वितरित हुआ। इस अवसर पर गुरुदीप सिंह सरना,परमजीत सिंह,सरदार पतविंदर सिंह,कुलदीप सिंह बग्गा,परमिंदर सिंह बंटी,मनु चावला,बलजीत सिंह,लखविंदर सिंह,राजेंद्र सिंह ग्रोवर,गुरबख्श सिंह,जसवीर सिंह,मनप्रीत कौर, हरजीत सिंह कथुरिया,त्रिलोचन सिंह बग्गा,मनजीत सिंह खालसा,सतेंद्र सिंह पूरी,हरजिंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होकर तन मन धन से सेवा की।
Nov 15 2024, 19:17