संकटमोचन बजरंग बली के आगे इस संसार में सभी असुरी शक्तियाँ स्वत: ही नष्ट हो जाती हैं : राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। संकटमोचन बजरंग बली के आगे इस संसार में सभी असुरी शक्तियाँ स्वत: ही नष्ट हो जाती हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने बाराही माता के दरबार में स्थित बजरंग बली के मन्दिर के पुजारी संजय दास बाबा से दिघिया माण्डा प्रयागराज में कही।
संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री अपने साधनाकाल में प्रभू बजरंग बली को ही अपना प्रथम गुरु मानकर साधना प्रारम्भ की थी एवं जिला मंत्री प्रभू बजरंग बली के अनन्य भक्तों में से एक हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि संकटमोचन बजरंग बली के आगे इस संसार में सभी असुरी शक्तियाँ स्वत: ही नष्ट हो जाती हैं क्योंकि प्रभू बजरंग बली का अवतार ही असुरी शक्तियों का सर्वनाश करने के लिए हुआ है।त्रेतायुग में प्रभू श्रीराम की सेवा एवं असुरों का दमन यह पूर्णत: सिद्ध करता है बजरंग बली का अवतार आसुरी शक्तियों का सर्वनाश करने के लिए ही हुआ है।जो कार्य इस संसार में कोई नही कर सकता उसे केवल प्रभू बजरंग बली ही कर सकते हैं।
माँ भगवती आदिशक्ति सीता ने इन्हें अष्टसिद्धि एवं नवनिधि का वरदान दिया था जिस कारण प्रभू बजरंग बली इस संसार में अमर हो संसार के सभी असम्भव कार्य को करने में दक्षता प्राप्त की है।प्रभू बजरंग बली को प्रसन्न करने का केवल एक ही तरीका है कि सत्य एवं न्याय के पथ पर चलते रहे और प्रभू बजरंग बली का नाम लेते रहे तो प्रभू बजरंग बली आपकी नित सहायता करते हुए आपकी रक्षा करते रहेंगे। जिला मंत्री ने अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि रहे पक्का विश्वास बजरंग बली पर तो कोई छल कपट नही कर सकता,छली स्वयं ही अपने छल में छल जाएगा कभी धोखा हो नही सकता।इस अवसर पर उपस्थित शिक्षाविद जोखू लाल पटेल ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा प्रभू बजरंग बली की महिमा बहुत ही सुन्दर एवं उच्चकोटि के वचनों में वर्णित की गयी है।इस देव दर्शन एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं आलोक गुप्ता सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Nov 14 2024, 19:36