समूह की रिवाल्विंग फंड का 7 करोड़ का बजट स्वीकृत
फरुर्खाबाद । प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यक्रम का आॅफिसर क्लब फतेहगढ़ में आयोजन हुआ । इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से समूह की महिलाओं के रिवाल्विंग फंड के लिए 7 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया गया । स्वीकृत बजट के बाद समूह को अपनी आय बढ़ाने के लिए स्वीकृत बजट की चेक वितरित की गई ।
मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण महिला समूह की महिलाओं के लिए 38 करोड़ 3 लाख16000 की धनराशि वितरित की गई । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य की है कि महिलाएं अधिक से अधिक आत्मनिर्भर हो इसलिए जिले के प्रत्येक विकास खंड में समूह संचालित किए गए हैं और उन्हें रिवाल्विंग फंड के जरिए पैसा दिया जाता है जिससे वह अपने रोजगार को और आगे बढ़ा सके । इस दौरान कार्यक्रम में भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, खंड विकास अधिकारी कमालगंज त्रिलोकी चंद्र शर्मा मौजूद रहे ।
Nov 14 2024, 16:22