
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। दीदारगंज क्षेत्र के महुजामोड़ स्थित एक मैरेज हाल में रविवार को देवदूत वानर सेना के महासम्मेलन में आजमगढ़,काशी, प्रयागराज, बांदा,इटावा, चित्रकूट,गाजियाबाद, बाराबंकी, अमेठी, जौनपुर, बलिया, मऊ,देवरिया आदि जनपदों से आए हुए देवदूत वानर सेना के सदस्यों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह, विशिष्ठ अतिथि
बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी रहे।महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कार्य क्रम में प्रदेश के कोने कोने से आए हुए देवदूत वानर सेना के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में एक ऐसा विचार पैदा किया जाए कि पड़ोसी भी खुशहाल रहे।इसके लिए समाज में जागरूकता पैदा कर यह भाव हो कि गरीब की मदद की जाए
साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं का भी जनता तथा गरीबों में प्रचार किया जाए जिससे जरुरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्य क्रम को बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, हीरालाल गौतम, के डी सिंह आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर अजित सिंह गुड्डू जमाली एमएलसी, विनोद राय , ऋषि कांत राय प्रीती श्रीवास्तव ,मनजीत कौर ,मार्कंडेय सिंह, रामस्वरथ राजभर, बजरंग बहादुर सिंह, रमेश दूबे, संजय सिंह, अजीत राय,डा0शरद सिंह, अप्पू यादव, कपिल सिंह ,पिंकी राय,राघवेंद्र प्रताप सिंह, उदय सिंह, शशिलेष सिंह, अजय सिंह, खालिद शेख,आबिद शेख,आदि लोग उपस्थित थे। कार्य क्रम में आये हुए आगंतुको को बुके ,अंगवस्त्रम, माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह एवम पौध देकर सम्मानित किया गया ।कार्य क्रम का आयोजन गौरव सिंह मोनू पूर्व प्रमुख एवं संचालन क्रांति सिंह ने किया।
Nov 14 2024, 15:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k