डीईओ सह डीसी ने पोस्टल बैलेट से मतदान कार्य का किया निरीक्षण 1,493 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
By - मनोज गर्ग
बोकारो - जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने बुधवार को सेक्टर 2 सी स्थित डी.ए.वी इस्पात पब्लिक स्कूल बोकारो में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किए जा रहें कार्य का निरीक्षण किया। पीठासीन पदाधिकारियों से मतदान की जानकारी लिया। उधर, विधानसभा आम निर्वाचन के तहत जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 20 नवंबर को मतदान होना है। जिले के मतदान कार्य में लगे मतदानकर्मियों पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों आदि ने बुधवार को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर 9 सुविधा केन्द्र क्रमशः डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर टू सी बोकारो, अल हबीब टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सेक्टर छह सी बोकारो, बीएमपी मध्य विद्यालय सेक्टर 12 बीएस सिटी, इमामुल हाय खान लॉ कॉलेज सेक्टर छह सी बोकारो, संयुक्त श्रम भवन कैंप टू, बोकारो पुलिस केंद्र सेक्टर 12 बोकारो, डिस्पैच सेंटर सेक्टर 8 बी बोकारो, अनुमंडल कार्यालय बेरमो अनुमंडल कार्यालय चास बोकारो में स्थापित किया गया था।
जहां मतदान कार्य मे लगे मतदानकर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों, आवश्यक श्रेणी के कर्मी मीडिया कर्मी समेत ने पूर्वाह्न 9.30 बजे से अपराह्न 5 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सभी स्थापित सुविधा केंद्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं शेड ,पानी ,पंखा रौशनी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। 9 केंद्रों पर कुल 1,493 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुए।
Nov 13 2024, 22:35