सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए होगा मंथन -प्रोफेसर श्रुति
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। उ.प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज एवं शुआट्स,प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के रास्ते, संभावनाएँ एवं चुनौतियाँ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी (पीसीपीएसडीजी) का आयोजन 14 नवम्बर 2024 को मुक्त विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में किया जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की संयोजक प्रोफेसर श्रुति ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन गुरुवार को पूर्वांचल 10:30 बजे मुख्य अतिथि प्रोफेसर रमेश चन्द्रा, कुलपति महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर राजस्थान करेंगे। उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर आनंद वर्धन शर्मा, प्रोफेसर निदेशक, यूजीसी एचआरडीसी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय,वाराणसी होंगे तथा मुख्य वक्ता प्रोफेसर कुलदीप कुमार, सेंटर फॉर डाटा एनालिस्टिक्स, बौन्ड बिजनेस स्कूल, बौन्ड यूनिवर्सिटी, क्वींसलैंड, आॅस्ट्रेलिया होंगे।
प्रोफेसर श्रुति ने बताया की समापन सत्र अपराह्न 4:00 बजे निश्चित है। जिसके मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनूप चतुवेर्दी, सांख्यिकी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बेचन शर्मा, संकायाध्यक्ष, विज्ञान संकाय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज होंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देश-विदेश से आने वाले प्रतिभागियों की व्यवस्था के लिए विश्वविद्यालय में विशेष इंतजाम किए गए हैं।
मुक्त विश्वविद्यालय की जन संपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की सफलता के लिए आयोजन समिति का गठन करते हुए संगोष्ठी के निदेशक प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, संयोजक प्रोफेसर श्रुति एवं प्रोफेसर अजीत पॉल, आयोजन सचिव डॉक्टर गौरव संकल्प, डॉक्टर दिनेश कुमार गुप्ता, डॉक्टर धर्मवीर सिंह, श्री मनोज कुमार बलवंत, डॉ सी के सिंह एवं डॉ विशाल विंसेंट हेनरी को विशेष जिम्मेदारी दी है। अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में संकाय सदस्य, रिसर्च स्कॉलर, पीजी छात्र, उद्योग जगत से तथा विदेशी प्रतिनिधि पंजीकरण कर रहे हैं। चयनित रिसर्च पेपर आईएसबीएन की कार्यवाही के साथ प्रकाशित किए जाएंगे।
Nov 13 2024, 18:30