श्री गुरु नानक देव जी को वैश्विक गुरु के रूप में जाने- सरदार पतविंदर सिंह
विश्वनाथ प्रताप सिंह
नैनी प्रयागराज। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व (गुरुपूरब) से कई रोज पहले ही शुरू हो चुकी सुप्रभात यात्रा के मौके पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा की इस अभियान का मकसद श्री गुरु नानकदेव की शिक्षाओं के करीब आम जनमानस को लाना है जिसमें समानता,महिला सशक्तिकरण,अलग पंथो के लिए सहिष्णुता और सेवा पर श्री गुरु नानक देव की शिक्षाएं एक समृद्ध तथा मूल्यवान जीवन पर आधार बनाती हैंह्णश्री गुरु नानक देव की नैतिक शिक्षाओं और मूल्यों का रचनात्मक ढंग से प्रचार प्रसार किया जाएगा।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि श्री गुरु नानक देव के अनमोल संदेशों को सभी लोगों खासकर युवाओं के बीच पहुंचाने के लिए मजबूत प्रयास करेंगे।क्योंकि श्री गुरु नानकदेव एक समुदाय के नहीं हैं वह अपने समय से बहुत आगे थे और आज उनकी शिक्षाएं अत्यंत प्रासंगिक हैं उनके संदेशों को सभी पृष्ठभूमियों के लोगों ने पसंद किया है और उसमें एक मजबूत सामाजिक संरचना बनाने में मदद मिली जो दबे कुचले लोगों को सम्मान देती है हम चाहते हैं कि लोग श्री गुरु नानकदेव को एक वैश्विक गुरु के रूप में जाने क्योंकि उनके विचार लोगों को एक साथ ला सकते हैं विश्व में ध्रुवीकरण और घृणा की घटनाएं बढ़ रही हैं और हमें ऐसे संदेश देने चाहिए जो सभी लोगों के बीच सौहार्द और प्रेम का माहौल बनाने में मदद हो सके सुप्रभात यात्रा इस बात को ध्यान में रखकर तैयार की गई है कि युवा एक बेहतर कल के लिए दुनिया को बदल सकते हैं। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि केंद्र-प्रदेश सरकार से सरकारी अस्पताल व थानों पर श्री गुरु नानक देव जी द्वारा उच्चारित जन कल्याण हेतु (जपुजी) साहिब अमृतवाणी श्लोक अंकित करें ताकि आम लोग,डॉक्टर व पुलिसकर्मियों को सच्चे मार्ग मैं चलने की प्रेरणा मिल सके।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने बताया है कि प्रेम के मार्ग पर चलकर ही सभी लोगों में एकता रखी जा सकती है यही शांति का मार्ग है अंधविश्वास से मानवता को उबारने व भाईचारा स्थापित करने के लिए श्री गुरु नानक देव जी ने नाम जपने,कीरत करने और वंड छकने की अवधारणा प्रस्तुत की। विचार रखने वालों में शानि केसरी, कौशल किशोर,अनीता राज,सचिन नारायण,तूफानी लाल,प्रदीप यादव,अजीत चौधरी,दलजीत कौर,हरमनजी सिंह,इकबाल अंसारी,कमर सिद्दीकी आदि रहे।
Nov 13 2024, 17:47