प्रयागराज दरोगा ने बच्चियों के साथ की अश्लील हरकत, वीडियो वायरल होने के बाद किया गया लाइन हाजिर. मुकदमा दर्ज
विश्वनाथ प्रताप सिंह
बारा प्रयागराज क्षेत्र में तैनात एक दरोगा पर बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर बच्चियों जुबानी वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और तत्काल प्रभाव से दरोगा को पुलिस लाइन हाजिर कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 1.51 मिनट के वीडियो में चार बच्चियां दिख रही है। अपना दर्द बयां करते हुए बोल रही है कि हम लोग जा रहे थे। यहां बहुत अंधेरा था। हम लोगों ने कहा नमस्ते अंकल जी। उसने गोद में उठाकर गाड़ी में बिठाया और तेज रफ्तार में निकल गया। आगे बहुत अंधेरा था। फिर उसने कहा कि अपने कपड़े उतारो। पीठ से कसकर पकड़ लिया था।
इस पर मना करते कहा कि मम्मी बहुत मारेंगी। फिर हमको छोड़ दिया और फिर दूसरे से रास्ता पूछते हुए आए थे। वायरल वीडियो में किसी शख्स के पूछने पर बच्चियों ने बताया कि वह दरोगा था। हमको छोड़ने के बाद दूसरे बच्चियों को बुलाने आया था। परिजन पहुंचे थाने शिकायत देने बारा थाना क्षेत्र में शनिवार को कथा का आयोजन किया जा रहा था। ग्रामीणों में चर्चा है कि यहां की रहने वाली बच्चियां इस कथा में शामिल होने आई थीं। इस दौरान थाने में तैनात दरोगा ने बच्चियों को आइसक्रीम खिलाने के बाद अपने साथ ले गया था। बच्चियां वापस लौटी तो परिजनाें को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजन और आसपास के लोग रविवार को थाने पहुंचे। बवाल को बढ़ता देख दरोगा की पहचान करवाने की कोशिश की गई।
परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज बाद में मामले का खुलासा और दरोगा का नाम सामने आया। वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव के निर्देश पर बारा एसीपी संत लाल सरोज ने परिजनों का बयान लेने की कोशिश की। लेकिन, परिजनों ने तहरीर देने से इन्कार कर दिया है। बाद में परिजनों की तहरीर पर आरोपी दरोगा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मामला संज्ञान में आने के बाद दरोगा को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन में संबद्ध कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। जांच पूरी होने के बाद अग्रीम कार्रवाई की जाएगी। - विवेक चंद्र यादव, डीसीपी, यमुनानगर








प्रयागराज । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने के विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन की तैयारी के मद्देनजर जिला प्रशासन और आयोग प्रशासन में खलबली मच गई है। इसको देखते हुए सोमवार को सुबह से ही भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। आयोग की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।आयोग की तरफ बढ़ रहे प्रतियोगी छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया। इससे छात्रों की भीड़ में भगदड़ मच गई। पूरे जिले की फोर्स को मौके पर बुला ली गई है। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद पुलिस ने छात्रों के ऊपर बल प्रयोग करना पड़ा। छात्रों में भगदड़ मच गई। बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्राएं भी आंदोलन में पहुंची थीं। लाठीचार्ज के बाद छात्र तितर बितर हो गए। मौके पर पीएसी और पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बुला ली गई हैं।
Nov 13 2024, 12:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k