समूह की रिवाल्विंग फंड का 7 करोड़ का बजट स्वीकृत

फरुर्खाबाद । प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यक्रम का आॅफिसर क्लब फतेहगढ़ में आयोजन हुआ । इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से समूह की महिलाओं के रिवाल्विंग फंड के लिए 7 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया गया । स्वीकृत बजट के बाद समूह को अपनी आय बढ़ाने के लिए स्वीकृत बजट की चेक वितरित की गई ।

मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण महिला समूह की महिलाओं के लिए 38 करोड़ 3 लाख16000 की धनराशि वितरित की गई । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य की है कि महिलाएं अधिक से अधिक आत्मनिर्भर हो इसलिए जिले के प्रत्येक विकास खंड में समूह संचालित किए गए हैं और उन्हें रिवाल्विंग फंड के जरिए पैसा दिया जाता है जिससे वह अपने रोजगार को और आगे बढ़ा सके । इस दौरान कार्यक्रम में भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, खंड विकास अधिकारी कमालगंज त्रिलोकी चंद्र शर्मा मौजूद रहे ।

एफएसडीए टीम ने छापामार कार्यवाही कर नमूने लिए

फर्रुखाबाद l आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से मंगलवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अजीत कुमार के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह, विनोद कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत एवं श्री अरूण कुमार मिश्र द्वारा कार्यवाही की गयी। शुकरूल्लापुर पुल के पास, कायमगंज रोड पर खोया विक्रेता से खाद्य पदार्थ खोया का एक नमूना लिया गया।

रजीपुर चैराहा, फर्रूखाबाद स्थित नाश्ता भंडार से खाद्य पदार्थ बेसन का एक नमूना लिया गया।

बरगद चैराहा, याकूतगंज स्थित पकौड़े भंडार से खाद्य पदार्थ बेसन का एक नमूना लिया गया।

परिवहन विभाग में एक मुश्त समाधान योजना लागू

फरुर्खाबाद । परिवहन कार्यालय में बस-ट्रक/आॅटो यूनियन की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें परिवहन विभाग द्वारा लागू की गयी एक मुश्त समाधान योजना की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुये एआरटीओ-प्रशासन वी0एन0चौधरी द्वारा बताया गया कि परिवहन वाहनों पर बकाया कर के बिलम्ब के लिए देय पेनाल्टी पर शत-प्रतिशत की छूट प्रदान की गयी है।

यह योजना तीन माह की अवधि के लिये 05 फरवरी 2025 तक लागू रहेगी। इसमें वाहन स्वामी तथा उनके विधिक वारिस के विभिन्न मामलो में न्यायालयों में लम्बित होने का बकाया कर वाले परिवहन यान भी पात्र होगें। वाहन स्वामी जिनके प्रकरण सम्बन्धित न्यायालयों/ उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) अथवा उप परिवहन आयुक्त (यात्रीकर) के समक्ष लम्बित हैं वह भी इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त परिवहन यानों के स्वामी तथा वित्त पोषक जिन पर मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 51 के अधीन कब्जा कर लिया गया हो तथा जिनके विरूद्ध वसूली प्रमाण-पत्र जारी किया गया हो भी योजना के तहत पात्र हैं।

योजना का लाभ लेने के लिये वाहन स्वामी तथा उनके विधिक वारिस को एआरटीओ (प्रशासन) को तिपहिया एवं हल्के मोटर यान (सकल यान भार 7500 कि0ग्रा0तक) के मामले में आवेदन शुल्क रू0 200/- तथा अवशेष के लिए आवेदन शुल्क रू0 500/- सहित आवेदन प्रस्तुत करना होगा। कोई आवेदन निर्धारित अवधि के बाद स्वीकार नहीं किया जायेगा तथा बकाया देय कर की कुल धनराशि एक मुश्त जमा की जायेगी। परिवहन विभाग का विभिन्न प्रकार के वाहनों पर रू0 6 करोड़ 38 लाख रू0 का कर बकाया है, जिस पर रू0 4 करोड़ 31 हजार पेनाल्टी देय है।बैठक में एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा अन्य कार्यालय कर्मी भी उपस्थित रहे।

नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह का मोहम्मदाबाद पुलिस ने किया भंडाफोड़

फरुर्खाबाद । थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 40 हजार 900 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। नकली नोटों का कारोबार करने वाले सर्वेश कुमार ग्राम बिलसड राजा का रामपुर एटा निवासी, विपिन कुमार उर्फ जेपी पुत्र राजेंद्र यादव निवासी टिकुरा नगला मेरापुर को गिरफ्तार किया।

पूछताछ करने पर पुलिस को बताया की ग्राम नदौरा में कुछ लोग नकली नोट बनाते हैं और उनसे वह अपने शौक पूरी करते हैं पुलिस ने नदौरा में निशान दही पर दविस दी तो एक घर के भीतर आरोपी यज्ञ मित्र पुत्र देवेंद्र सिंह , दीपक यादव पुत्र रामेश्वर सिंह यादव नदौरा, को दबोचा पुलिस को आरोपियों के पास से 1 लाख 40 हजार 900 के नकली नोट सहित मोबाइल, प्रिंटर, बिजली बोर्ड, व सफेद कागज आदि बरामद किये । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मोहम्मदाबाद थाना कोतवाली प्रभारी विनोद शुक्ला और पुलिस बल ,एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी, एसओजी टीम के उप निरीक्षक राजेश राय आदि लोग मौजूद रहे।

*कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा तट और मेले की तैयारी का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण*

फर्रूखाबाद- ढाई घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर होने बाले स्नान व मेले की तैयारियों का जिला अधिकारी डॉक्टर बी के सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ढाई घाट पर जो पशु घूम रहे है उन्हे पकड़ कर गौशाला में भेजा जाये।

जिलाधिकारी ने गंगा के दोनों तटों पर तैनात किये गये गोताखोर, वोट, नाविक के नाम व नंबरो की सूची प्रदर्शित करने के लिये निर्देश दिये। दोनो तटों पर ड्रिंकिंग वाटर, मोबाइल टॉयलेट, चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने के लिये उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया। मेला क्षेत्र में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था न पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई व प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के लिये निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा मेले क्षेत्र में विक्रय किये जा रहे खाद्य पदार्थों की खाद्य विभाग द्वारा जाँच कराने के लिये अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया। दुकाने व्यवस्थित तरीके से लगाने व रास्ते क्लियर रखने व मेडिकल कैम्प व एम्बुलेन्स उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया, सभी घाटो पर अग्निशमन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, एस0डी0एम कायमगंज, सी0ओ0 कायमगंज,अधिशासी अभियंता सिचाई ,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत,ई0ओ0 नगर पालिका कायमगंज,डी0पी0आर0ओ0 व संवंधित मौजूद रहे।

कलेक्ट्रेट कर्मियों सहित 160 ने कराई जांच

फरुर्खाबाद । मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डॉ0रजनी सरीन के संयोजन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित निशुल्क हड्डी जांच शिविर का शुभारंभ डॉ वी0के0 सिंह द्वारा किया गया ।

इस दौरान जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट,कलेक्ट्रेट कर्मियो सहित 160 लोगों द्वारा अपनी हड्डियों व रक्त की जांच कराई उसके बाद डॉ0 सुबोध कुमार वर्मा व मैक्लोइड्स कंपनी के प्रतिनिधि श्रवण शुक्ला व प्रिंस ने उन्हें चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया, अधिकांश लोगों की हड्डियों में कैल्शियम की मात्रा कम पाई गई रक्त के जो नमूने एकत्र किए गए हैं उनकी रिपोर्ट दो दिन बाद मिलेगी और उसी आधार पर उन्हें चिकित्सीय सलाह दी जाएगी जिनको आवश्यकता थी उन्हें कैल्शियम व अन्य मैडिसन प्रदान की गई।

इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के वाइस चैयरमैन शीष मेहरोत्रा, आयुषमेंद्र सिंह, अंजू कपूर,उदय, विशाल,संदीप उपस्थित रहे।

कॉविड-19 के बचे स्टाफ को समायोजन करने की मांग,नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद l कोविद-19 के स्टाफ ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर नगर मजिस्ट्रेट संजय सिंह को प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें कहा है की प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं शिक्षा चिकित्सा शिक्षा द्वारा कॉविड-19 /एचआर डीएचएस आउट एवं मिशन के निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कोविड महामारी के दौरान समस्त कोविड-19 को समयोजित करने के आदेश निर्गत किए गए थे जबकि 24 लोगों का समायोजन हो गया था और कुछ लोग समायोजन से वंचित रह गए थे। जैसे वार्ड बॉय एवं आया 35, सफाई कर्मचारी 17, ओ0टी0 टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स 31, ईटीसी टी 3 के बचे हुए कोविड कर्मचारियों को समायोजन के स्पष्ट दिशा निर्देश की जाए l इस मौके पर असलम खान विनय कुमार इंद्रपाल उमाकांत पूजा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे l

फर्जी ढंग से ग्राम पंचायत बिजौरी के चल रहे 27 तालाब, मत्स्य जीवी समिति का दलाल कर रहे देख रेख

फरुर्खाबाद । कायमगंज तहसील क्षेत्र के विकासखंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत बिजौरी में मत्स्य जीवी सहकारी समिति को फर्जी ढंग से बिचौलिया चला रहे हैं । बताते हैं कि बिजौरी समिति में सचिव के रूप में जिस व्यक्ति ने टेंडर डाला वह व्यक्ति समिति का सदस्य ,अध्यक्ष और न ही कोई सचिव है । फर्जी तरीके से जितेंद्र कश्यप पुत्र विजय सिंह कश्यप निवासी ग्राम गुठिना नवाबगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है ।

बिजौरी समिति का जो भी लिखा पड़ी का कार्य होता है बिचौलिया डॉक्टर जीत कश्यप द्वारा किया गया है जो कि देवी नगर कुरावली जनपद मैनपुरी का रहने वाला है । डॉक्टर जीत कश्यप मत्स्य विभाग के इंस्पेक्टर दिवाकर सिंह के साथ फॉर्म भरते हुए फोटो हैं विकास भवन में 11 अगस्त 2024 को ग्राम बिजौरी के 27 तालाब में मत्स्य पालन का कार्य करने के लिए टेंडर डालने वाली तीनों समिति उस्मानगंज ,भटपुरा आजाद नगर, व बिजौरी के सभी सचिव अध्यक्ष फर्जी हैं ।

उन्होंने बिजौरी के ठेके को निरस्त किया जाए ,साथ ही जांच कराकर डॉ जीत कश्यप व उनके मित्र जितेंद्र कश्यप पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर रामनरेश ,आनंद, वेदपाल, रंजीत, राजू कश्यप, शिवशरन, शिवम, पुष्पेंद्र, रामनरेश, दीपक, बलवीर, अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

महिला ने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर की आत्महत्या पिता ने दी थाने में तहरीर

अमृतपुर फर्रुखाबाद ।थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गढ़ैया किराचन निवासी निवासी आदेश पुत्र लालाराम की 32 वर्षीय पत्नी निकिता ने कमरे में कुंड में साड़ी साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा लड़की पक्ष को दी गई पिता भैया लाल मौके पर पहुंचे। वही पिता भैया लाल ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी के साथ आए दिन परिजन मारपीट किया करते थे और मार कर मेरी पुत्री को फांसी के फंदे पर लटका दिया। पति आदेश की सूचना के आधार पर पुलिस ने फील्ड यूनिट की टीम बुलाकर जांच पड़ताल की जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना अध्यक्ष मीनेश पचोरी द्वारा बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधि करवाई की जाएगी।

संस्कार भारती का 8 से तीन दिवसीय प्रांतीय कला संगम का हो रहा आयोजन

फरुर्खाबाद। संस्कार भारती कानपुर बुंदेलखंड प्रांत कला एवं साहित्य के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रांतीय कला साधक संगम 8, 9 व 10 नवंबर को उत्सव गेस्ट हाउस बढ़पुर में आयोजित होगा। कला साधक संगम व्यवस्था प्रमुख प्रमोद अग्रवाल ने पत्रकारो को बताया कि फरुर्खाबाद इकाई के तत्वाधान में कला साधक संगम में राष्ट्रीय संगोष्ठी, चित्रकला शिविर व प्रदर्शनी, धरोहर कला प्रदर्शनी एवं उरई के डॉ. हरिमोहन पुरवार व संध्या पुरवार द्वारा अद्भुत शंख व सीप वीथिका भी लगाई जाएगी।

कार्यक्रम में कवि सम्मेलन, मातृ शक्ति संगोष्ठी व विचार गोष्ठी का भी आयोजन हो रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कलाकार प्रतिभा करेंगे जिसमें बुंदेलखंड की लोक परंपराएं प्रमुख रूप से देखने को मिलेंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत लोक व शास्त्री गायन, ख्याल गायन, फाग गायन, मयूर नृत्य, कथक , भरतनाट्यम, द्रौपदी नृत्य नाटिका, सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र एवं कर्ण गाथा जैसे नाटकों का मंचन होगा। कन्नौज के विचित्र वीणा वादक कृष्ण चंद्र गुप्ता द्वारा विचित्र वीणा का वादन होगा। कार्यक्रम में सितार वादन, ध्रुपद गायन, ख्याल टप्पा गायन, गजल गायन सहित तीन दिन तक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

संयोजक दीपक रंजन सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत, राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ के उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र मिश्र, बिरजू महाराज कथक संस्थान की उपाध्यक्ष डॉ मिथिलेश तिवारी, सांसद मुकेश राजपूत, मेजर एस.डी. सिंह विश्वविद्यालय फरुर्खाबाद के कुलाधिपति डॉक्टर अनार सिंह यादव , जिले के सभी जनप्रतिनिधि, डॉ रजनी सरीन, डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, डॉ अविनाश पाण्डेय, पी.के. विश्वविद्यालय शिवपुरी मध्य प्रदेश के कुलपति प्रो.योगेश चंद्र दुबे, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर के पूर्व कुलपति प्रो. साहित्य कुमार नाहर,मेजर एस.डी. सिंह विश्वविद्यालय फरुर्खाबाद के कुलपति डॉ रंगनाथ मिश्र सहित प्रान्त के कला साधक शामिल होगे। इस दौरान आकांक्षा सक्सेना, अरविन्द दीक्षित, कुलभूषण श्रीवास्तव, शशिकान्त पाण्डेय, सुबोध शुक्ला प्रान्तीय कोषाध्यक्ष डॉ समरेन्द्र शुक्ल, प्रान्तीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, रवीन्द्र भदौरिया, अनुराग पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।