निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु नोडल/सहायक नोडल अधिकारियोें के साथ की बैठक
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेर्शों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने एवं जिम्मेदारियों का पूरी तनमयता के साथ निर्वहन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए कहा
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँंदड़ सोमवार को संगम सभागार में 256-फूलपुर विधान सभा उप निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन कार्य में लगे हुए अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का पूरी संवेदनशीलता एवं मनोयोग से निर्वहन करते हुए निर्वाचन कार्य को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेर्शों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्टेज्टों को अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने एवं उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पार्टी रवानगी स्थल पर प्रकाश, पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट, साइनेज, टेबिल सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, डीसीपी गंगापार श्री कुलदीप सिंह गुनावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नजूल प्रदीप कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति राजेश सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Nov 12 2024, 19:14