*कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा तट और मेले की तैयारी का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण*
फर्रूखाबाद- ढाई घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर होने बाले स्नान व मेले की तैयारियों का जिला अधिकारी डॉक्टर बी के सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ढाई घाट पर जो पशु घूम रहे है उन्हे पकड़ कर गौशाला में भेजा जाये।
जिलाधिकारी ने गंगा के दोनों तटों पर तैनात किये गये गोताखोर, वोट, नाविक के नाम व नंबरो की सूची प्रदर्शित करने के लिये निर्देश दिये। दोनो तटों पर ड्रिंकिंग वाटर, मोबाइल टॉयलेट, चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने के लिये उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया। मेला क्षेत्र में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था न पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई व प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के लिये निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा मेले क्षेत्र में विक्रय किये जा रहे खाद्य पदार्थों की खाद्य विभाग द्वारा जाँच कराने के लिये अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया। दुकाने व्यवस्थित तरीके से लगाने व रास्ते क्लियर रखने व मेडिकल कैम्प व एम्बुलेन्स उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया, सभी घाटो पर अग्निशमन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, एस0डी0एम कायमगंज, सी0ओ0 कायमगंज,अधिशासी अभियंता सिचाई ,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत,ई0ओ0 नगर पालिका कायमगंज,डी0पी0आर0ओ0 व संवंधित मौजूद रहे।
Nov 12 2024, 17:59