*भदोही में बोर्ड परीक्षा के लिए बने 85 केंद्र, परिषद ने जारी की सूची, 14 नवंबर तक मांगी गई आपत्तियां*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए रविवार की देर शाम केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी हो गई। जिले में कुल 85 केंद्र बनाए गए हैं, जो 2024 से 11 कम हैं। प्रधानाचार्यों से छात्र आवंटन एवं केंद्रों की दूरी आदि को लेकर 14 नवंबर तक आपत्ति मांगी गई है। प्रधानाचार्य ऑनलाइन परिषद की वेबसाइट और डीआईओएस कार्यालय में आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। फरवरी-मार्च में संभावित बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की तैयारी सितंबर से ही चल रही है। स्कूलों की तरफ से आवेदन मांगे गए। राजकीय, वित्तपोषित और वित्तविहीन समेत कुल 190 विद्यालयों ने केंद्र बनने की इच्छा जताते हुए आवेदन किया।
डीएम के निर्देश पर गठित टीमों ने करीब 15 दिनों तक विद्यालयों का सत्यापन किया। जियो लोकेशन भी परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई। कुछ जिलों में प्रक्रिया पूर्ण न होने पर पांच नवंबर को जारी होने वाली केंद्रों की सूची रविवार शाम को जारी की गई। इसमें जिले के लिए 85 केंद्र बनाए गए। इसमें वित्तपोषित और राजकीय विद्यालयों की संख्या कम है।60 से अधिक वित्तविहीन विद्यालय ही केंद्र बनाए गए हैं। परिषद की तरफ से सूची जारी होने के बाद 14 नवंबर तक आपत्ति मांगी गई है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में इस बार करीब 54 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। 2023 में कुल 105 तो 2024 में 96 केंद्र बनाए गए थे।
प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार पटेल ने बताया कि परिषद ने बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन 85 परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी कर दी है। इस बार 12 विद्यालयों को नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रधानाचार्यों से कहा गया है कि वह परीक्षा केंद्रों एवं छात्र आवंटन में आपत्ति या शिकायत हो तो प्रत्यावेदन 14 नवंबर तक परिषद की वेबसाइट एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत कर दें। जिससे उसका निस्तारण किया जा सके।
Nov 12 2024, 17:24