*कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा तट और मेले की तैयारी का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण*

फर्रूखाबाद- ढाई घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर होने बाले स्नान व मेले की तैयारियों का जिला अधिकारी डॉक्टर बी के सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ढाई घाट पर जो पशु घूम रहे है उन्हे पकड़ कर गौशाला में भेजा जाये।

जिलाधिकारी ने गंगा के दोनों तटों पर तैनात किये गये गोताखोर, वोट, नाविक के नाम व नंबरो की सूची प्रदर्शित करने के लिये निर्देश दिये। दोनो तटों पर ड्रिंकिंग वाटर, मोबाइल टॉयलेट, चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने के लिये उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया। मेला क्षेत्र में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था न पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई व प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के लिये निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा मेले क्षेत्र में विक्रय किये जा रहे खाद्य पदार्थों की खाद्य विभाग द्वारा जाँच कराने के लिये अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया। दुकाने व्यवस्थित तरीके से लगाने व रास्ते क्लियर रखने व मेडिकल कैम्प व एम्बुलेन्स उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया, सभी घाटो पर अग्निशमन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, एस0डी0एम कायमगंज, सी0ओ0 कायमगंज,अधिशासी अभियंता सिचाई ,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत,ई0ओ0 नगर पालिका कायमगंज,डी0पी0आर0ओ0 व संवंधित मौजूद रहे।

कलेक्ट्रेट कर्मियों सहित 160 ने कराई जांच

फरुर्खाबाद । मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डॉ0रजनी सरीन के संयोजन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित निशुल्क हड्डी जांच शिविर का शुभारंभ डॉ वी0के0 सिंह द्वारा किया गया ।

इस दौरान जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट,कलेक्ट्रेट कर्मियो सहित 160 लोगों द्वारा अपनी हड्डियों व रक्त की जांच कराई उसके बाद डॉ0 सुबोध कुमार वर्मा व मैक्लोइड्स कंपनी के प्रतिनिधि श्रवण शुक्ला व प्रिंस ने उन्हें चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया, अधिकांश लोगों की हड्डियों में कैल्शियम की मात्रा कम पाई गई रक्त के जो नमूने एकत्र किए गए हैं उनकी रिपोर्ट दो दिन बाद मिलेगी और उसी आधार पर उन्हें चिकित्सीय सलाह दी जाएगी जिनको आवश्यकता थी उन्हें कैल्शियम व अन्य मैडिसन प्रदान की गई।

इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के वाइस चैयरमैन शीष मेहरोत्रा, आयुषमेंद्र सिंह, अंजू कपूर,उदय, विशाल,संदीप उपस्थित रहे।

कॉविड-19 के बचे स्टाफ को समायोजन करने की मांग,नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद l कोविद-19 के स्टाफ ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर नगर मजिस्ट्रेट संजय सिंह को प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें कहा है की प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं शिक्षा चिकित्सा शिक्षा द्वारा कॉविड-19 /एचआर डीएचएस आउट एवं मिशन के निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कोविड महामारी के दौरान समस्त कोविड-19 को समयोजित करने के आदेश निर्गत किए गए थे जबकि 24 लोगों का समायोजन हो गया था और कुछ लोग समायोजन से वंचित रह गए थे। जैसे वार्ड बॉय एवं आया 35, सफाई कर्मचारी 17, ओ0टी0 टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स 31, ईटीसी टी 3 के बचे हुए कोविड कर्मचारियों को समायोजन के स्पष्ट दिशा निर्देश की जाए l इस मौके पर असलम खान विनय कुमार इंद्रपाल उमाकांत पूजा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे l

फर्जी ढंग से ग्राम पंचायत बिजौरी के चल रहे 27 तालाब, मत्स्य जीवी समिति का दलाल कर रहे देख रेख

फरुर्खाबाद । कायमगंज तहसील क्षेत्र के विकासखंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत बिजौरी में मत्स्य जीवी सहकारी समिति को फर्जी ढंग से बिचौलिया चला रहे हैं । बताते हैं कि बिजौरी समिति में सचिव के रूप में जिस व्यक्ति ने टेंडर डाला वह व्यक्ति समिति का सदस्य ,अध्यक्ष और न ही कोई सचिव है । फर्जी तरीके से जितेंद्र कश्यप पुत्र विजय सिंह कश्यप निवासी ग्राम गुठिना नवाबगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है ।

बिजौरी समिति का जो भी लिखा पड़ी का कार्य होता है बिचौलिया डॉक्टर जीत कश्यप द्वारा किया गया है जो कि देवी नगर कुरावली जनपद मैनपुरी का रहने वाला है । डॉक्टर जीत कश्यप मत्स्य विभाग के इंस्पेक्टर दिवाकर सिंह के साथ फॉर्म भरते हुए फोटो हैं विकास भवन में 11 अगस्त 2024 को ग्राम बिजौरी के 27 तालाब में मत्स्य पालन का कार्य करने के लिए टेंडर डालने वाली तीनों समिति उस्मानगंज ,भटपुरा आजाद नगर, व बिजौरी के सभी सचिव अध्यक्ष फर्जी हैं ।

उन्होंने बिजौरी के ठेके को निरस्त किया जाए ,साथ ही जांच कराकर डॉ जीत कश्यप व उनके मित्र जितेंद्र कश्यप पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर रामनरेश ,आनंद, वेदपाल, रंजीत, राजू कश्यप, शिवशरन, शिवम, पुष्पेंद्र, रामनरेश, दीपक, बलवीर, अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

महिला ने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर की आत्महत्या पिता ने दी थाने में तहरीर

अमृतपुर फर्रुखाबाद ।थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गढ़ैया किराचन निवासी निवासी आदेश पुत्र लालाराम की 32 वर्षीय पत्नी निकिता ने कमरे में कुंड में साड़ी साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा लड़की पक्ष को दी गई पिता भैया लाल मौके पर पहुंचे। वही पिता भैया लाल ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी के साथ आए दिन परिजन मारपीट किया करते थे और मार कर मेरी पुत्री को फांसी के फंदे पर लटका दिया। पति आदेश की सूचना के आधार पर पुलिस ने फील्ड यूनिट की टीम बुलाकर जांच पड़ताल की जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना अध्यक्ष मीनेश पचोरी द्वारा बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधि करवाई की जाएगी।

संस्कार भारती का 8 से तीन दिवसीय प्रांतीय कला संगम का हो रहा आयोजन

फरुर्खाबाद। संस्कार भारती कानपुर बुंदेलखंड प्रांत कला एवं साहित्य के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रांतीय कला साधक संगम 8, 9 व 10 नवंबर को उत्सव गेस्ट हाउस बढ़पुर में आयोजित होगा। कला साधक संगम व्यवस्था प्रमुख प्रमोद अग्रवाल ने पत्रकारो को बताया कि फरुर्खाबाद इकाई के तत्वाधान में कला साधक संगम में राष्ट्रीय संगोष्ठी, चित्रकला शिविर व प्रदर्शनी, धरोहर कला प्रदर्शनी एवं उरई के डॉ. हरिमोहन पुरवार व संध्या पुरवार द्वारा अद्भुत शंख व सीप वीथिका भी लगाई जाएगी।

कार्यक्रम में कवि सम्मेलन, मातृ शक्ति संगोष्ठी व विचार गोष्ठी का भी आयोजन हो रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कलाकार प्रतिभा करेंगे जिसमें बुंदेलखंड की लोक परंपराएं प्रमुख रूप से देखने को मिलेंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत लोक व शास्त्री गायन, ख्याल गायन, फाग गायन, मयूर नृत्य, कथक , भरतनाट्यम, द्रौपदी नृत्य नाटिका, सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र एवं कर्ण गाथा जैसे नाटकों का मंचन होगा। कन्नौज के विचित्र वीणा वादक कृष्ण चंद्र गुप्ता द्वारा विचित्र वीणा का वादन होगा। कार्यक्रम में सितार वादन, ध्रुपद गायन, ख्याल टप्पा गायन, गजल गायन सहित तीन दिन तक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

संयोजक दीपक रंजन सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत, राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ के उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र मिश्र, बिरजू महाराज कथक संस्थान की उपाध्यक्ष डॉ मिथिलेश तिवारी, सांसद मुकेश राजपूत, मेजर एस.डी. सिंह विश्वविद्यालय फरुर्खाबाद के कुलाधिपति डॉक्टर अनार सिंह यादव , जिले के सभी जनप्रतिनिधि, डॉ रजनी सरीन, डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, डॉ अविनाश पाण्डेय, पी.के. विश्वविद्यालय शिवपुरी मध्य प्रदेश के कुलपति प्रो.योगेश चंद्र दुबे, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर के पूर्व कुलपति प्रो. साहित्य कुमार नाहर,मेजर एस.डी. सिंह विश्वविद्यालय फरुर्खाबाद के कुलपति डॉ रंगनाथ मिश्र सहित प्रान्त के कला साधक शामिल होगे। इस दौरान आकांक्षा सक्सेना, अरविन्द दीक्षित, कुलभूषण श्रीवास्तव, शशिकान्त पाण्डेय, सुबोध शुक्ला प्रान्तीय कोषाध्यक्ष डॉ समरेन्द्र शुक्ल, प्रान्तीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, रवीन्द्र भदौरिया, अनुराग पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

मनरेगा ने ज्यादातर प्रधान व रोजगार सेवक शाम 4 बजे के बार लगाते है हाजिरी

अमृतपुर फरुर्खाबाद। भारत सरकार व प्रदेश सरकार लगातार चोरी पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है लेकिन ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक आए दिन शाम 4 बजे के बाद फर्जी ड्यूटी लगाने में लगे हुए हैं। पता नहीं कि मजदूर अपना काम न करके क्या ग्राम प्रधान और रोजगार के काम में ही लगा रहता हैं।

वही विकास खंड राजेपुर क्षेत्र के अधिकतर ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक ऐसे काम में अपनी बहादुरी समझ रहे है। और ब्लॉक स्तर पर बैठे अधिकारी भी ऐसे ग्राम प्रधानों से मोटी रकम कमाने में लगे हुए हैं। ब्लॉक स्तर पर बैठे अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।शाम लगभग 4बज कर 30 मिनट 13 ग्राम पंचायतों की ही उपस्थिति आॅनलाइन लगी थी। जिसमें आसमपुर,बदनपुर, बुधिया भेड़ा, चपरा, डवरी, दहेलिया , हरसिंहपुर कायस्थ, कँचलपुर सबलपुर,करनपुर दत्त, खंडौली,किरचन,सलेमपुर,तुषार ग्राम पंचायत की केबल उपस्थिति दर्ज थी लेकिन अन्य गांव की कोई उपस्थिति दर्ज नहीं थी इससे साफ सिद्ध हो रहा है कि ग्राम प्रधान ब रोजगार सेवक और ब्लॉक के अधिकारी मिलकर बंदर बांट करके फर्जी हाजरी लगाने में लगे हुए हैं।

इस पर अधिकारी भी कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं क्योंकि उनका उनका परसेंट समय से क्या पहुंच रहा है जिससे शीतकालीन सत्र में भी इतने समय में हाजरी लगाने में लगे हुए हैं जबकि शाम 6:00 तक काफी अंधेरा हो जाता है लेकिन अब देखना होगा कि कितने-कितने समय तक ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत उपस्थिति दर्ज की जाती है। वही कई एक ग्राम पंचायत के मजदूरों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया गया के ग्राम प्रधान ब रोजगार सेवक फोटो से अटेंडेंस लगाने में लगे हुए हैं हम लोग मौके पर नहीं पहुंचते हैं उसके बावजूद भी उपस्थिति दर्ज कर दी जाती है। और हम लोगों को ?100 देकर बैंक से भगा दिया जाता है और मेरे नाम की उपस्थिति भी दर्द होती है इस पर ना तो ब्लॉक के अधिकारी ना जिला के अधिकारी कोई संज्ञान लेते हैं केवल अपनी मोटी जाम करने में जुटे हुए हैं। कई एक मजदूरो ने बताया कि इसमें ब्लॉक के अधिकारी भी संलिप्त बने हुए हैं।

प्रधान प्रबंधक को एआरम आॅफिस में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो न देखकर जताई नाराजगी

फरुर्खाबाद ह्ण फरुर्खाबाद रोडवेज बस अड्डे का प्रधान प्रबंधक संचालन अंकुर विकास ने औचक निरीक्षण किया ह्ण सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के सभापति सदर विधायक मेजर सुनील सुनील दत्त द्विवेदी के साथ बस अड्डे का जायजा लिया ह्ण रोडवेज बस अड्डे पर तत्काल सरकारी कैंटीन को चालू करने के आदेश दिए गए ह्ण एआरएम कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो नहीं लगे होने पर विधायक ने नाराजगी जताई ह्ण बस अड्डा परिसर में मंदिर के पास बने सार्वजनिक शौचालय देख सदर विधायक का पारा चढ़ा और तत्काल शिफ्ट कराने को कहा है ह्ण सदर विधायक ने प्रधान प्रबंधक संचालन को बनारस, मथुरा, नैमिषारण्य, खाटू श्याम आदि धार्मिक स्थलों के लिए सीधी बस शुरू कराने का प्रस्ताव दिया है ह्ण

लखनऊ के लिए जनपद की दो बसे हैं लेकिन उनको नाकाफी बताते हुए सदर विधायक ने और नई बसें लखनऊ व कानपुर के लिए शुरू कराने का दिया प्रस्ताव सदर विधायक ने एआरएम द्वारा बस अड्डा परिसर में लगे तिरंगा झंडा की फाउंडेशन वॉल बनाने के लिए जगह नहीं देने पर जताई नाराजगी, तत्काल समन्वय बनाकर काम चालू करवाने के आदेश दिए हैं ह्ण सदर विधायक ने प्रधान प्रबंधक को जिले में छिबरामऊ मार्ग कायमगंज मार्ग, नबावगंज मार्ग,अल्लाहगंज मार्ग पर मिनी बस शुरू कराने का प्रस्ताव दिया ।

रोडवेज व अनुबंधित बसों में पैनिक बटन के चालू नहीं होने के सवाल पर प्रधान प्रबंधक संचालक ने कहा कि शुभम यात्रा ऐप के चालू होते ही व्यवस्था शुरू हो जाएगी ह्ण प्रधान प्रबंधक संचालन अंकुर विकास ने कहा कि वह सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को आदेशित करेंगे कि अभियान चलाकर बस अड्डे की 1 किलोमीटर परिधि में निजी वाहनों में सवारियां भरने पर रोक लगाई जाए ह्ण सदर विधायक ने एआरएम को तत्काल बस अड्डे पर पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए आदेश हैं फिर भी जगह दिए जाने पर अड़ंगे बाजी करने पर नाराजगी जताई है ह्ण

तेज रफ्तार ट्रैक्टर का कहर, किशोरी की मौत

फर्रुखाबाद l झोपड़ी में बैठी किशोरी को तेज रफ्तार टैक्टर ने कुचल दिया जिससे निजी अस्पताल में उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया l

ग्राम परमापुर निवासी चांदनी उम्र 17 वर्ष पुत्री बृजपाल अपने घर के पास झोपड़ी में बैठी थी l

इस दौरान गांव का एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया l तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने झोपड़ी में बैठी चांदनी को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई l आनन फानन में परिजन चांदनी को निजी अस्पताल ले गए, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई l परिजन किशोरी का शव लेकर घर चले आए l थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l मृतक किशोरी चांदनी कस्बा अमृतपुर स्थित दयानंद इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा थी l

छठ पूजा को लेकर डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

फरूर्खाबाद। पांचाल घाट पर छठ पूजा की तैयारियों का जिला अधिकारी डॉक्टर बीके सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा छठ पर्व पर पांचाल घाट पर लाईट की पर्याप्त व्यवस्था करने बैकअप के लिये जनरेटर,पूरे घाट को झालरों के द्वारा सजाने, नदी के किनारों पर बैरिकेडिंग करने, मेडिकल कैम्प लगाने, एम्बुलेन्स तैनात करने, तट का समतलीकरण कराने, साफ सफाई कराने, नाव,नाविक व गोताखोरों की तैनाती करने व नदी में वोट द्वारा पेट्रोलिंग कराने व पर्याप्त पुलिस व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह,अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, ई0ओ0 नगर पालिका,डी0पी0आर0ओ0 व संवंधित मौजूद रहे।