फर्जी ढंग से ग्राम पंचायत बिजौरी के चल रहे 27 तालाब, मत्स्य जीवी समिति का दलाल कर रहे देख रेख
फरुर्खाबाद । कायमगंज तहसील क्षेत्र के विकासखंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत बिजौरी में मत्स्य जीवी सहकारी समिति को फर्जी ढंग से बिचौलिया चला रहे हैं । बताते हैं कि बिजौरी समिति में सचिव के रूप में जिस व्यक्ति ने टेंडर डाला वह व्यक्ति समिति का सदस्य ,अध्यक्ष और न ही कोई सचिव है । फर्जी तरीके से जितेंद्र कश्यप पुत्र विजय सिंह कश्यप निवासी ग्राम गुठिना नवाबगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है ।
बिजौरी समिति का जो भी लिखा पड़ी का कार्य होता है बिचौलिया डॉक्टर जीत कश्यप द्वारा किया गया है जो कि देवी नगर कुरावली जनपद मैनपुरी का रहने वाला है । डॉक्टर जीत कश्यप मत्स्य विभाग के इंस्पेक्टर दिवाकर सिंह के साथ फॉर्म भरते हुए फोटो हैं विकास भवन में 11 अगस्त 2024 को ग्राम बिजौरी के 27 तालाब में मत्स्य पालन का कार्य करने के लिए टेंडर डालने वाली तीनों समिति उस्मानगंज ,भटपुरा आजाद नगर, व बिजौरी के सभी सचिव अध्यक्ष फर्जी हैं ।
उन्होंने बिजौरी के ठेके को निरस्त किया जाए ,साथ ही जांच कराकर डॉ जीत कश्यप व उनके मित्र जितेंद्र कश्यप पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर रामनरेश ,आनंद, वेदपाल, रंजीत, राजू कश्यप, शिवशरन, शिवम, पुष्पेंद्र, रामनरेश, दीपक, बलवीर, अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Nov 12 2024, 17:19