सोनभद्र:आसमान छूती महंगाई पढ़ाई -लिखाई और दवाई सभी हुए महंगे साग- सब्जी
![]()
सोनभद्र। पिछले कई माह से आम उपभोक्ताओं की प्रतिदिन उपयोग में आने वाले खाद्य सामग्रियों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सभी खाद्य सामग्रियां, पढ़ाई-लिखाई और दवाई सभी मूलभूत सुविधाएं आम आदमी की पहुँच से बाहर होते जा रहे हैं।हरी साग- सब्जियां, लहसुन, प्याज, टमाटर,आलू, गोभी ,बैंगन,हरी धनिया,हरी मिर्च आदि की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
यह कहना अतिश्योक्ति न होगा कि "जीना है तो खाना है"। महंगाई की मार झेलना लोगों की मजबूरी बन चुकी है। एक नजर कुछ खास वस्तुओं की कीमतों को बताने का प्रयास करते हैं।अरहर दाल लगभग दो सौ रुपए,चावल चालीस रुपए, सरसों तेल दो सौ रुपए, लहसुन तीन सौ रुपए,प्याज साठ रुपए,आलू तीस रुपए, बैंगन- टमाटर साठ रुपए, इसी तरह कोई भी सब्जी तीस रुपए प्रति किलो से कम नहीं है। मौसमी फलों के दाम आसमान छू रहे हैं।
मजे की बात यह है कि आम आदमी के दिनचर्या में आवश्यक होती जा रही मोबाइल फोन के रिचार्ज की कीमतों में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अब कोई भी रिचार्ज तीन सौ रुपए प्रति अट्ठाईस दिन से कम नहीं है। ऐसे में जमाखोरों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। जिसके कारण आम जनता बुरी तरह प्रभावित है।लोग मौजूदा सरकार से जानना चाहते हैं कि वो अच्छे दिन कब आएंगे वैसे जो भी हो, एक ओर जहां जमखोर, माफिया, ठेकेदार, जनप्रतिनिधि नौकरशाह और राजनेता मस्त हैं वहीं,दूसरी ओर आम नागरिक हर तरह से त्रस्त हैं।




*विकास कुमार अग्रहरी*
*विकास कुमार अग्रहरी*

Nov 11 2024, 19:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k