सोनभद्र:नवनिर्मित छठ घाट बना चर्चा का विषय छठ व्रतियों ने नहीं किया पूजन अर्जन
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र-डाला नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर एक में नव निर्मित छठ घाट पर छठ व्रतियों ने नहीं किया छठ पूजन, पसरा रहा सन्नाटा, नगर पंचायत के गलत स्थान चिन्हित बना कारण ।मिली जानकारी के मुताबिक चार दिवसीय छठ पूजा पूरा प्रदेश व डाला नगर मनाने की तैयारी के साथ गुरुवार को छठ पूजा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा था वहीं दूसरे तरफ नगर पंचायत डाला बाजार वार्ड नंबर एक मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर धौठा टोला रेक्स हवा से लगभग 30 मीटर की दूरी पर नगर पंचायत के सहयोग लगभग एक लाख से लागत से छठ घाट का निर्माण करवाया गया ।
ताकि आसपास के रहवासियों को छठ पूजा के लिए दूर दराज ना जाना पड़े जहा रहवासियों ने नव निर्मित छठ घाट पर छठ व्रतियों ने छठ पूजन नहीं हुई और नव निर्मित छठ घाट पर सन्नाटा फैला जिसको हमारी ने रहवासियों से पूरा मामला जानना चाहा तो घाट को लेकर कुछ कतराते नजर आए और कुछ लोग ने मौखिक रूप में नगर पंचायत व छठ घाट निर्माणदाई कर्ता पर आरोप लगाया कि प्राइवेट जेसीबी मशीन लगवाकर जबरदस्ती छठ घाट का निर्माण करवाया गया वहीं लोगों के आस्था को व्यापार बनाकर आस्था के आड़ में नगर पंचायत द्वारा सरकारी धन का दूरूपयोग किया गया मानक विहीन जगहों पर निमार्ण कार्य करवा कर सरकारी धन का बंदर बांट बड़ी ही जोर सोर से किया जा रहा है जिसके कारण रहवासियों में रोश व्याप्त है।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अमीत कुमार सरोज ने बताया कि स्थानीय लोगों के मांग पर ही छठ घाट बना लेकिन वहा की ब्रतीयो ने छठ पूजा नहीं की ऐसा मामला अभी संज्ञान में आया इसको लेकर जांच की जायेगी और भविष्य में उसका सुंदरी करण करवाया जायेगा ।
Nov 11 2024, 18:47