सोनभद्र:थाना ओबरा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अशोक कुमार मीना के निर्देशन में जनपद में अभियोगो में फरार चल रहे व पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित/ वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व हर्ष पाण्डेय क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में मु0नं0 102/2019 धारा 323, 436 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी/अभियुक्त नारद यादव पुत्र कयर उर्फ गुलाब यादव निवासी पनारी टोला करमसार थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष जिसके विरूद्ध न्यायालय से निर्गत एनबीडब्लू व 82 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ था, किन्तु उक्त अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था तथा न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही हो रहा था।अभियुक्त नारद यादव उपरोक्त के विरूद्ध कुर्की का आदेश जारी किया गया था। जिसकी गिरफ्तारी थाना ओबरा पुलिस द्वारा की गयी तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को सम्बन्धित न्यायालय पेश करने हेतु रवाना किया गया ।

पत्रकारों को सरकारी स्तर पर सुविधा-सुरक्षा की मांग, मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संरक्षक ने उठाई हक की आवाज
*विकास कुमार अग्रहरी*

सोनभद्र- शाहगंज ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के सभी पत्रकारों को सरकारी स्तर से मिले सुविधा एवं सुरक्षा। ये बातें शनिवार को निकटवर्ती खजुरी खुर्द में नव निर्मित श्रीपैलेश के सभागार में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संरक्षक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कही।

मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों को अपने जिम्मेदारियों का निर्वाह बिना किसी भेद -भाव के समाज एवं राष्ट्र हित में करना चाहिए। उन्होंने ने आगे कहा कि संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों को एक दूसरे के  सुख-दु:ख में शामिल होकर यथा संभव मदद के लिए आगे आना चाहिए। 73 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार द्विवेदी स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद पत्रकारों के कार्यक्रम में पहुंच कर उनका मार्गदर्शन करने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने ने मीडिया फ़ोरम ऑफ इंडिया का गठन भी करवाया। जिसमें एक बार फिर से जिला अध्यक्ष के रूप में सर्वेश श्रीवास्तव को सोनभद्र की कमान सौंपी गई है।

इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि सोन साहित्य संगम के संस्थापक अधिवक्ता एवं पत्रकार राकेश शरण मिश्रा ने कहा कि इन दिनों पत्रकारों के साथ उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही, जो सर्वथा निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह सीधे-सीधे लोकतंत्र की अभिव्यक्ति पर हमला किया जा रहा है। इस पर सरकार को गंभीरता के साथ आपराधिक प्रवृत्ति वालों के साथ सख्ती से निपटना चाहिए।श्री मिश्र ने अपने सम्बोधन में उपस्थित पत्रकारों को पत्रकारिता के धर्म को हर हाल में निर्वहन करते रहने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में अथिति एवं विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्रम,देव प्रतिमा एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया गया।
सोनभद्र: बोलेरो-बाइक की टक्कर, हादसे में दो घायल
*विकास कुमार अग्रहरी*

सोनभद्र- जिले के अनपरा-सिंगरौली मार्ग पर शनिवार की सुबह अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराते हुए बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिंगरौली की तरफ से बोलेरो औड़ीमोड़ की ओर आ रही थी। कुबरी मोड़ के पास अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में भिड़ गई। हादसे में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार भी चपेट में आए।
  
हादसे में बाइक सवार इंद्र यादव (22) और सूरज कुमार (22) घायल हो गए। बोलेरो का एयरबैग खुल जाने से सवार बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हुआ।
सोनभद्र:नकली नोट छापने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं जनपद में त्यौहार दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था स्थापित करने के क्रम में रात्रि में करीब 22.00 थाना कोन पुलिस द्वारा छठ पूजा शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में ग्राम रामगढ़ स्थित इण्डियन बैंक के पास मौजूद था कि मुखबिर द्वारा सूचना दी कि थाना क्षेत्र में जाली नोट के धंधा करने वाले गिरोह काफी सक्रिय होकर धड़ल्ले से जाली नोट मार्केट में चला रहे है जो अभी-अभी बिना नम्बर की अल्टो कार से 02 लोग तेलगुड़वा के तरफ जा रहे है ।

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो अल्टो कार में सवार 02 व्यक्तियों ने रामगढ़ मार्केट में एक दुकान पर सामान लेने के लिए रुके तभी पुलिस टीम ने 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गयी तो कुल 20 अदद 500 रुपये के नकली नोटों के 10,000 रुपये पर एक ही सीरियल नम्बर 6अद 938124 फी२ी१५ी ुंल्लह्य ङ्मा ्रल्ल्िरं लिखा हुआ पाया गया तथा कार की डिग्गी से नोट छापने वाली प्रिन्टर, लैपटाप व 10 रुपये की 27 अदद स्टाम्प बरामद किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोन पर मु0अ0सं0-127/2024 धारा 178, 179, 180, 181 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । प्रमोद मिश्रा पुत्र स्व0 प्रभुनारायण मिश्रा निवासी वार्ड-04 चुर्क बाजार, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष सतीश राय पुत्र स्व0 परमहंस राय निवासी नौगरहा, पचौरा, थाना कोतवाली चुनार, जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 27 वर्ष गिरफ्तार हुए

अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनो लोग मिलकर मिनरल वाटर का एड छापने का प्रैक्टिस करते रहते थे इसी बीच हम लोगों को यूट्यूब से देखकर नकली नोट छापने का विचार आया तो अपने लैपटाप व प्रिन्टर की मदद से 500-500 रुपये का असली नोटों को स्कैन करके स्टाम्प पेपर पर नकली नोट 500-500 रुपये के छाप कर माकेर्टों में चलाने लगे अब तक कुल 30 हजार रुपये मार्केट में चला चुके है ।

सोनभद्र:बम निरोधक दस्ते ने किया छठ घाट का निरीक्षण , सुरक्षा से जुड़े दिये आवश्यक निर्देश

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा स्थानीय नगर पंचायत अन्तर्गत सेक्टर 3 रेणुका छठ घाट का बुधवार को बम निरोधक दस्ते द्वारा पंडाल में बने वेदियों एवं आसपास स्थित आपत्ति जनक वस्तुओं का मेटल डिटेक्टर द्वारा सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया गया जिनके साथ बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के कार्यकर्ता गण व थाना प्रभारी ओबरा , नगर पंचायत के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे । इसी क्रम में बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा दो दिन पूर्व छठ घाट के निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा को निर्देशित करते हुए कहा था कि छठ पूजा के दौरान सुरक्षा के कड़े से कड़े इंतजाम होने चाहिए ताकि किसी भी प्रकार का छठ पूजा में व्यवधान उत्पन्न ना हो सके ।

जिसके क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय व ओबरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह द्वारा घाटों का निरीक्षण किया और नगर पंचायत ओबरा व बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा के बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिया ताकि रेणुका छठ घाट स्थित छठ पूजा श्रद्धालु हर्षोल्लास के साथ मना सके।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षा चांदनी देवी सहित प्राय:सभी पदाधिकारी व बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के अध्यक्ष विकास कुमार तिवारी, पूर्व समिति अध्यक्ष मनोज सोनी , संस्कृतिक अध्यक्ष निखिल तिवारी, प्रबंधक रामआश्रय बिंद, सचिव अनुरूद्र उपाध्याय, अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे ।

सोनभद्र:जहरीला जन्तु के काटने से अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहराम

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।कोन स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागेसोती के टोला समईलवा निवासी लल्लू यादव यादव उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र लखन यादव बुधवार की सुबह अपने घर के शंकर भगवान् के चबूतरा पर बैठे थे वहीं अचानक जहरीला जन्तु या सांप ने डस लिया जिसे आनन फानन में जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। जिसे ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया जिसकी सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की तीन संताने थी जिसमें एक पुत्री व दो पुत्र हैं जिसमें में एक पुत्र लगभग पंद्रह वर्षीय अविवाहित व बाकी दो की शादी हो चुकी है। घटना से संबंधित सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दिया गया है। इसी क्रम में बताते चलें कि मृतक का शव देर रात घर पहुँचते ही परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।वहीं स्थानीय लोगों सहित परिजनों ने जिला प्रसाशन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुआवजा की मांग की है।

सोनभद्र:ओबरा पुलिस ने चार वारंटी गिरफ्तार कर,भेजा न्यायालय

सोनभद्र।ओबरा नवागत पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीना के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी है।युवा संवेदनशील क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय के सफल संचालन में ,तेजतरार्क इंस्पेक्टर ओबरा राजेश कुमार सिंह की सक्रियता से ओबरा पुलिस ने फरार चल रहे चार शातिर वारंटी को गिरफ्तार करन्यायालय भेजा।

अपराधियों का विवरण संजय कुमार पांडे पुत्र कान्तेव पांडे,पंकज कुमार वर्मा पुत्र कपूर पांडे, सिराज अंसारी पुत्र इब्राहिम, जितेंद्र गौंण पुत्र स्व.लल्लू निवासी बघमनवा बिल्ली चढ़ाई को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह के साथ उ.नि.धर्मनारायण भार्गव,उ.नि.रामलोचन यादव, मु.आ.शम्भू नाथ,का.राजेश कुमार मौजूद रहे।

सोनभद्र:छठ घाट पर हादसा, खरना पर नदी में अर्घ देने गई महिला की नदी में डूबने से मौत

सोनभद्र -चोपन थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत के बगबईसा टोला में एक महिला की उस समय गहरे पानी में समा गई जब छठ पूजा के खरना पर व्रत के दौरान अर्घ देने रेणुका नदी में स्नान करने गई थी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। किसी तरह से महिला को नदी से बाहर निकाल कर निजी साधन से आनन फानन में परिजनों द्वारा सीएचसी चोपन लाया। हालांकि डॉक्टरों ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया।

वही सीएचसी चोपन में तैनात इमरजेंसी में तैनात डॉ फ़ैज़ अहमद ने मृत्यु के संबंध में मेमो भेज चोपन थाने को अवगत कराया जिसके बाद हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी इक्क्ठा की और शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका मालती (28) पत्नी जितेंद्र छठ में व्रत के दौरान रेणुका नदी में अर्घ देने गई थी।जिसकी पैर फिसलने के बाद मृतिका गहरे पानी में गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मालती को नदी से बाहर निकाल कर चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतिका अपने पीछे 3 बेटियों को छोड़ गई है।

सोनभद्र:बाइक सवार की मौत, दो घायल

विकास कुमार अग्रहरी 

सोनभद्र।सुकृत चौकी क्षेत्र के मझुई गांव के समीप राजगढ़़ रोड पर एक बाइक पर सवार तीन लोग मोड़़ पर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरे, पक्की नहर में तीव्र गति से टकरा कर बाइक चालक संजय पांडेय(24)पुत्र पप्पू पांडेय निवासी परसौना राबर्ट्सगंज की मौके पर मौत हो गई, जब की महेंद्र प्रजापति(23)पुत्र मुरली प्रजापति निवासी केकराही एवं अमरजीत गुप्ता(20)पुत्र रामबिलास गुप्ता निवासी केकराही घायल हो गये, सूचना पर मौके पर पहुँचे। 

सुकृत चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर भेजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया, मृतक संजय पांडेय का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, तीनों बाइक सवार किसी मुकदमे के सिलसिले में एक ही बाइक पर सवार होकर चंदौली गये हुये थे।खबर लगते ही घरों में मचा कोहराम।परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल।

*सोनभद्र:दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।घोरावल ब्लॉक स्तरीय वार्षिक परिषदीय बालक्रीड़ा / दिव्यांग प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह कम्पोजिट विद्यालय केवली के प्रांगड़ मे सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के शुभारम्भ एवं उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपजिलाधिकारी घोरावल उपस्थित रहे। अपने उद्घाटन वक्तव्य मे उन्होंने सभी न्याय पंचायतों से आये हुए बच्चों को आशीर्वाद और शुभकामनायें दी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी कर्मा राकेश पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पटेल एवं तहसीलदार घोरावल उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह द्वारा किया गया।

खेल के प्रारम्भ मे उच्च प्राथमिक विद्यालय कड़िया के बच्चों ने विशेष प्रदर्शन द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी,

इसके बाद खेल प्रारम्भ हुआ।

खेलकूद प्रतियोगिता मे उच्च प्राथमिक बालक वर्ग मे, 100 मीटर दौड़ मे रविराज, उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहरथा को प्रथम, मोनू,उच्च प्राथमिक विद्यालय ढोलो को द्वितीय और चन्दन, उच्च प्राथमिक विद्यालय मराची को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

वहीं 200 मीटर दौड़ में आशीष उच्च प्राथमिक विद्यालय धोराकुंड को प्रथम, मोनू उच्च प्राथमिक विद्यालय ढोलो को द्वितीय और चंदन कंपोजिट विद्यालय मराची को तृतीय स्थान मिला। 600 मीटर दौड़ में रवि उच्च प्राथमिक विद्यालय औराही को प्रथम, परमेश्वर कंपोजिट विद्यालय पेड़ को द्वितीय तथा विकास उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहर्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

गोला फेंक में उच्च प्राथमिक विद्यालय ढोलो को प्रथम, आशीष उच्च प्राथमिक विद्यालय भैरवा को द्वितीय तथा विपिन उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बैडमिंटन(एकल)मे आलोक रंजन, उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर ने प्रथम विराज कंपोज्ड विद्यालय रघुनाथपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बैडमिंटन डबल्स में प्रथम स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर के अवनीश और अधिकृत पांडेय तथा कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर से विराज और विक्की ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। योग में कंपोजिट विद्यालय लकड़ी कला से शशिकांत, दिलीप,जीउत,विजेंद्र, दिलीप तथा सुशील ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

कुश्ती 25-30 किलोग्राम वर्ग से कम्पोजिट विद्यालय सरवट से विपिन, 30-35 किलोग्राम वर्ग मे कम्पोजिट विद्यालय सरवट से मंजीत, 35-40 किलोग्राम वर्ग मे कम्पोजिट विद्यालय सरवट से कृष्णा, 40-45 किलोग्राम वर्ग से उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहरथा से विकास और 45-50 किलोग्राम वर्ग मे उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवट से नीरज व 50 किलोग्राम वर्ग से उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर से विपिन ने विजय प्राप्त की।

विशेष प्रदर्शन मे उच्च प्राथमिक विद्यालय कड़िया ने प्रथम व कम्पोजिट विद्यालय लसड़ी कला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

खो - खो मे न्याय पंचायत लहास ने प्रथम और मुसहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय मुर्तिया से रविता ने प्रथम कंपोजिट विद्यालय ढोलो से प्रीति ने द्वितीय और उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर से शर्मीली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

200 मीटर दौड़ में न्याय पंचायत लहास से प्रीति ने प्रथम न्याय पंचायत बकौली से पूजा ने द्वितीय और आमडी न्याय पंचायत से रेखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

600 मीटर दौड़ में न्याय पंचायत तिलौली से प्रीति ने प्रथम, न्याय पंचायत जमगांव से सीता ने द्वितीय, और न्याय पंचायत आमदी से शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गोला फेक प्रतियोगिता में न्याय पंचायत बकौली से विद्या ने प्रथम,न्याय पंचायत बकौली से ही प्रतीक्षा ने द्वितीय और न्याय पंचायत शाहगंज से निधि पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एकल बैडमिंटन में उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर से अनन्या पांडेय ने प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहरथा से आंचल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बैडमिंटन डबल्स में उच्च प्राथमिक विद्यालय गटर से निधि पांडे और पूनम सिंह को प्रथम स्थान वह उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहरथा से आंचल वह बबीता को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

लोकगीत व लोक नृत्य में न्याय पंचायत लहास ने प्रथम न्याय पंचायत तिलौली ने द्वितीय और न्याय पंचायत बिसरेखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

समूह गान में न्याय पंचायत इनम ने प्रथम तिलौली कला ने द्वितीय और बिसरेखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंताक्षरी में न्याय पंचायत लहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

योग में न्याय पंचायत तिलौली कला से उच्च प्राथमिक विद्यालय सतौहा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

सांस्कृतिक समारोह के मुख्य अतिथि आदर्श कोतवाली कमलेश कुमार पाल की गरिमामय उपस्थिति रहे।

समापन समारोह मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र मुकुल आनंद पांडेय रहे। जिला पंचायत का स्वागत कुमार त्रिपाठी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया तथा पूरे कार्यक्रम का संचालन दीनबंधु त्रिपाठी के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक ब्लॉक श्याम नारायण कुशवाहा द्वारा किया गया

इस दौरान प्रमुख रूप से अनिल कुमार सिंह, हिमांशु मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, मिथिलेश कुमार द्विवेदी, अविनाश शुक्ला, विनोद कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, इंदु प्रकाश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, अजय कुमार मिश्रा, रजनीश श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, राजू कुमार गुप्ता, वर्तिका सिंह, ममता पांडे, कंचन लता, अमृता सिंह, कृष्णानंद उपाध्याय, दिनेश कुमार मिश्रा, मयंक दुबे, राकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार समेत सैकड़ो शिक्षक शिक्षामित्र खेल अनुदेशक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।