प्रयागराज का बदल रहा स्वरूप, यूनिवर्सिटी और विभिन्न कॉलेजों से पहुंचे छात्रों ने दिखाया हुनर

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। महाकुम्भ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विराट, भव्य और दिव्य बनाने के क्रम में रविवार से प्रदेश सरकार के साथ प्रदेश भर के युवा भी ग्राउंड जीरो पर उतर गए हैं। हरित महाकुम्भ के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अयोध्या, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कानपुर, कुशीनगर समेत प्रदेश भर के युवा और बच्चे चंद्रशेखर आजाद पार्क में एकत्रित हुए। महाकुम्भ के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के चित्र कैनवास पर उकेरे। इसमें महाकुम्भ के धार्मिक, सांस्कृतिक महत्व से लेकर इसे स्वच्छ बनाने के मनमोहक चित्र बनाए गए हैं।

एसडीएम, मेला प्राधिकरण अभिनव पाठक के नेतृत्व में प्रयागराज को एक नया स्वरूप देने के लिए पेंट माई सिटी अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्रदेश के तमाम कॉलेज के बच्चों के साथ प्रयागराज में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अभिनव पाठक ने बताया कि ग्रीन महाकुम्भ के दौरान दुनिया के इस सबसे बड़े सांस्कृतिक महा आयोजन को प्लास्टिक फ्री बनाने की मुहिम चलाई जा रही है। रविवार से शुरू इस अभियान को हर वीकेंड पर चलाए जाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि हरित महाकुंभ का यह अभियान घर-घर पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में युवा आगे आ रहे हैं।

इस अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा, बच्चे और वृद्ध भी शामिल हुए। हरे भरे पर्यावरण का संदेश देने के लिए प्रदेश भर से आए बच्चों ने प्रकृति सम्बंधी चित्र बनाए, जो महाकुम्भ के दौरान आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेंगे।

यूनिवर्सिटी और विभिन्न कॉलेजों से प्रयागराज पहुंचे छात्रों ने महाकुम्भ में आने वाले लोगों के स्वागत की रूपरेखा तैयार की है। यही नहीं, हरित महाकुम्भ के उद्देश्य के तहत गंगा नदी की बेल्ट में पहले चरण में 1,34,364 पौधे लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा अभी भी पौधरोपण का काम लगातार जारी है। महाकुम्भ के दौरान चौतरफा हरियाली के लिए परेड में भी प्लांटेशन का काम चल रहा है।

महाकुम्भ की तैयारी के लिए कॉलेजों में चलेगा अभियान

महाकुम्भ में देश विदेश से आने वाले श्रृद्धालुओं के स्वागत की तैयारी के लिए योगी सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। प्रयागराज के तमाम डिग्री कॉलेजों और विद्यालयों में वीकेंड पर सामाजिक सरोकार, वर्कशॉप के अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने की तैयारी है। ये युवा महाकुम्भ को लेकर प्रदेश भर में घर घर लोगों तक दिव्य, भव्य के साथ-साथ स्वच्छ और हरित महाकुम्भ की योजना साकार करेंगे।

*महाकुंभ से पहले NDRF टीम ने नाविक संगठन को दी ट्रेनिंग*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- एनडीआरएफ वाराणसी की 11 टीमें आपदा प्रबंधन व प्रशिक्षण के लिए वृहद पैमाने पर सामुदायिक जागरूकता, स्कूल सुरक्षा एवं क्षमता निर्माण के कार्यक्रम के अभियान चला रही है। इसी क्रम में रविवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम 11G टीम कमांडर निरीक्षक अनिल कुमार एवं राम सिंह व टीम के द्वारा अरैल घाट संगम प्रयागराज में लगभग 200 से नाविक व स्थानीय नागरिक को समुदाय जगरूकता व जल आपदा बचाव की प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में आगामी महाकुंभ को देखते हुए पानी मे डूबने से कैसे बचे तथा आने वाले श्रधालुओ को कैसे ध्यान रखे ,सी पी आर देने का तकनिक , इंप्रोवाइज राफ्ट बनाने तकनीक व उपयोग तथा अस्पताल ले जाने पूर्व चिकित्सा आदि की जानकारी दी गयी साथ ही दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इंप्रोवाइज मेथड से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने स्ट्रेचर बनाना, फर्स्ट एड देना, सर्पदंश के समय उपचार देने के तरीके शामिल थे।

आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान के तहत आपदाओं से बचने व उसके नुकसान को कम करने के तरीके बताएं गए तथा करीब 150 स्थानिय नाविक को जल आपदा बचाव की प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी लोगो को प्रमान पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आपदा प्राधिकरण से कड़ेदीन यादव तथा विभिन्न घाटो पे नाव चलाने वाले आम नागरिक उपस्थित थे।

*जेल में बंद कैदी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, हत्या के प्रयास का था आरोपी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- युवक को गोली मारने के आरोप में जिला जेल में बंद एक बंदी का शव गमछा और ग्रिल की मदद से लटकता हुआ मिला। बताया जाता है की बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। जिससे मृतक के परिजनों में कोहराम मचा रहा। जबकि परिजन कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। जांच पड़ताल के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में एक बंदी रक्षक के खिलाफ जेल प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है। हालांकि पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।

जानकारी के मुताबिक नैनी कोतवाली क्षेत्र के इंदलपुर निवासी अफरोज (25) पुत्र अफसर पर आरोप था कि बीते कुछ माह पूर्व रात्रि प्रहर में उसने इंदलपुर में ही अपने एक अन्य साथी के संग मिलकर एक युवक को निशाना बनाते हुए गोली मार दिया था। हालांकि फायरिंग में युवक बाल बाल बच गया था। पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर नैनी कोतवाली में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। बीते 7 जून को नैनी कोतवाली पुलिस ने अफरोज को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे सलाखों के पीछे भेज दिए थे। बीते दो दिन पूर्व उसकी तबीयत खराब होने पर वह जिला जेल के अंदर स्थापित अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल था। शनिवार दोपहर बाद लगभग ढाई और तीन बजे के बीच वह अस्पताल के हाथे में पहुंचा और फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने लगा।

यह ज्ञात नहीं हो पाया कि बंदी ने फांसी कैसे और किन परिस्थितियों में लगाया था। सूत्रों पर यदि हम यकीन करें तो गमछा अपने गले में फंसा कर उसने बाउंड्रीवॉल और अस्पताल की दीवार के खाली स्थान पर लगे ग्रील की मदद से उसने फांसी लगाया था। बताते हैं कि अस्पताल के हाथे में तैनात बंदी रक्षक भी नदारत थे। हालांकि उसे आनन फान में फांसी के फंदे से उतारते हुए जेल अस्पताल ले आए। जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख उसे रेफर कर दिए। बंदी रक्षकों की टीम उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए स्वरूप रानी चिकित्सालय में दाखिल कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जैसे ही मृतक के परिजनों को सूचना मिली तो वह सभी जिला अस्पताल पहुंचे और शव देख कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने जेल में बंद बंदी की मौत को लेकर कई प्रकार के आरोप लगा रहे हैं। मामला तूल पकड़ा तो फौरीतौर पर जेल प्रशासन की ओर से एक बंदी रक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई।

*जिला कृषि अधिकारी ने दी उर्वरक के उपलब्धता की जानकारी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। मांग के अनुसार नियमित रूप से उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रहीं हैं। ये बातें जिला कृषि अधिकारी प्रयागराज के०के० सिंह कही और बताया कि जनपद में उर्वरकों के आपूर्ति हेतु जिलाधिकारी के स्तर से शासन को मांग भी प्रेषित की जा रही हैं।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप की फूलपुर क्षेत्र में उर्वरकों की उपलब्धता से सम्बन्धित खबर प्रकाशित हुयी। उक्त क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी के०के० सिंह द्वारा विकास खण्ड फूलपुर की साधन समितियों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि विकास खण्ड फूलपुर की कुल 08 समितियों में से कपसा, अरूवासी, तारडीह, भुलई का पुरा, चकली उर्फ गोपालीपुर तथा परासीनपुर कुल 06 समितियों पर पर्याप्त मात्रा में डी०ए०पी० की उपलब्धता है एवं अन्य 02 समितियों मैलहन एवं हेमापुर की डिमाण्ड सचिव द्वारा प्रेषित की गयी है जहाँ 01 से 02 दिन में डी०ए०पी० उपलब्ध हो जायेगी। जिला कृषि अधिकारी के०के० सिंह द्वारा तारडीह एवं कपसा साधन सहकारी समिति पर अपनी उपस्थिति में खतौनी एवं संस्तुत मात्रा के अनुसार पी०ओ०एस० मशीन से डी०ए०पी० का वितरण कराया गया।

फूलपुर तहसील क्षेत्र में रबी अभियानन्तगर्त 942.00 मी०टन फास्फेटिक उर्वरकों का प्रेषण किया जा चुका है एवं वर्तमान में समितियों पर फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है एवं समितियों की मांग के आधार पर निर्बाध रूप से उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा रही है। फूलपुर तहसील की कुल 33 साधन सहकारी समितियों में से 27 समितियों पर फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है।

पी०सी०एफ०. के बफर स्टाक में 818 मी०टन डी०ए०पी० भण्डारित है तथा कृषक भाईयों को यह भी अवगत कराना है कि आज प्राप्त हुयी इफको डी०ए०पी० एवं एन०पी०एस० की रैक में से जनपद को 1360 मी०टन डी०ए०पी० एवं 616 मी०टन एन०पी०एस० उर्वरक जनपद को प्राप्त हुआ है। स्थानीय मांग के अनुसार सीधे रैक प्वाईंट से साधन सहकारी समितियों को प्राथमिकता के आधार पर उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा रही है।

वर्तमान में सहकारिता क्षेत्र में फास्फेटिक उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। अनुज सिंह, भारतीय किसान यूनियन-टिकैत ग्रुप, युवा प्रदेश अध्यक्ष से हुयी वार्ता के क्रम में उनको फूलपुर क्षेत्र में आलू एवं गेहूँ की बुवाई के दृष्टिगत सहकारी एवं गैर सहकारी क्षेत्र में उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता की स्थिति से अवगत कराते हुये निरन्तर उर्वरकों की आपूर्ति हेतु आश्वस्त कराया गया, जिस पर उनके द्वारा संतोष व्यक्त किया गया तथा कृषकों को उनकी आवश्यकतानुरूप उर्वरकों की आपूर्ति की अपेक्षा की गयी।

*डम्फर ड्राइवर ने स्ट्रीट लाइट को उड़ाया*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- यमुनापार में नया पुल पार करते ही लेप्रेसी चौराहे पर एक हाईड्रोलिक डम्फर मिट्टी गिराने गया लेकिन उसने मिट्टी तो गिराया पर उसकी बॉडी नीचे करना भूल गया l उसकी बॉडी आसमान की तरफ ऊँची खड़ी रह गयी। उसके बाद तो वो बीच चौराहे पर लगी बड़ी बड़ी होल्डिंग और चौराहे के बीच में लगी बड़ी वाली स्ट्रीट लाइट को धड़ाम धड़ाम कर के गिराता हुआ आगे बढ़ता गया।

जब पुलिस वालों ने डम्फर को पकड़ा और ड्राइवर को उसकी करतूत दिखायी तो ड्राइवर डम्फर के पीछे वाली खड़ी हाईड्रोलिक बॉडी देख कर चकरा गया। बोला साहब गलती हो गयी सुबह सुबह 5 बजे नींद के झटके मे मिट्टी गिराकर डम्फर की बॉडी को डाउन करना भूल गए।

एक तो वैसे ही मेले की तैयारियों मे देरी हो गयी है ऊपर से इस डम्फर की करतूत ने और काम बढ़ा दिया।

*आधी रात को अतिक्रमण हटाने पहुंचा नगर निगम, लोग हुए आक्रोशित*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज - शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जॉनसन गंज चौराहे से लेकर स्टेशन तक नगर निगम प्रयागराज द्वारा अतिक्रमांक अचानक 11:00 बजे रात से अतिक्रमण दस्ता जानसेनगंज लीडर रोड स्टेशन तक तोड़फोड़ करता रहा। वही आसपास के लोगों में काफी आक्रोश देखा। प्रयागराज नगर निगम दस्ते में चल रहे अधिकारियों ओर स्थानीय लोगों से काफी नोकझोक भी हुई।

स्थानीय लोगो का कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा गरीब आदमी परेशान हो रहा है वही स्टेशन मुख्य मार्ग पर पिछले कई सालों से अतिक्रमण कर के पूर्व महापौर के पी श्रीवास्तव अपनी बिल्डिंग बनवा रहे है लेकिन उस जगह को कोई अधिकारी खाली नही करता जिससे सारा दिन वहां जाम की स्थिति बनी रहती है वही अधिकारी से बात करने पर अधिकरी ने स्थानीय लोगो को जवाब दिया कि हमे अपना काम करने दो अगर काम मे बाधा डालोगे तो तुम लोग को पछताना पड़ेगा।

*इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया को रद्द किया*

इस फैसले से विभाग द्वारा चल रही समायोजन प्रक्रिया पर रोक लग गई है, जिससे बड़ी संख्या में शिक्षक प्रभावित हुए हैं।

कोर्ट ने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि समायोजन से जुड़ी सभी गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए और समायोजन प्रक्रिया में की गई गलतियों को सुधारने के लिए उचित कदम उठाया जाए।

यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग में समायोजन के लिए लागू नियम लास्ट कम फर्स्ट आउट को संविधान के अनुच्छेद 14 के विरुद्ध मना है। इसके तहत नया टीचर आने पर हर बार वरीयता में नीचे रहता है। ट्रांसफर पॉलिसी में बाहर हो जाता है। जबकि सीनियर टीचर लंबे समय तक एक ही जगह पर तैनात रहता है।

*महाकुंभ से पहले मिलेंगी दो झीलें, कर सकेंगे बोटिंग*

प्रयागराज : महाकुंभ से पहले शहरियों को मिलेंगी दो झीलें, कर सकेंगे बोटिंग, शिवालय पार्क भी निर्माणाधीन जिसमें १२ ज्योतिर्लिंग बनेंगे।

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम और उनकी स्थिति ये रही:

-सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में प्रभास पाटन में स्थित है। पौराणिक मान्यता है कि सोमनाथ, भगवान शिव का पृथ्वी पर पहला ज्योतिर्लिंग है।

-मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में स्थित है।

-महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित है।

-ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, मध्य प्रदेश के खंडवा में नर्मदा नदी के एक द्वीप पर स्थित है।

-केदारनाथ ज्योतिर्लिंग, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में स्थित है।

-भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र में स्थित है।

-विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित है।

-त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र के नासिक ज़िले के त्रिंबक गांव में स्थित है।

-वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, झारखंड के देवघर में स्थित है

-नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात के द्वारका में स्थित है।

-रामेश्वर ज्योतिर्लिंग, तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थित है ।

*उचितदर विक्रेता का ऐसा गोदाम जहां दरवाजा ही नहीं*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- ग्राम पंचायत अल्हवा कोरांव का सरकारी राशन की दुकान,खाद्यान्न हेराफेरी की शिकायत से जनता त्रस्त,अधिकारी त्रस्त,कोटेदार मस्त।

गोदाम का गेट के बजाय चारपाई से काम,ऐसा गोदाम शायद ही किसी दुकानदार के यहां दिखे। नियम कानून के विपरीत।

*50 से अधिक प्राथमिक सदस्य वाले ही बूथ गठित होगें, बूथ समिति में तीन महिला में एक सचिव अनिवार्य*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- यमुनापार संगम के चुनाव की जिम्मेदारी मिलने से खुशी है लेकिन इससे भी ज्यादा खुशी यमुनापार के कर्मठ, सहज, संस्कारित कार्यकर्ताओं से मिलकर हुई। जिस प्रकार समन्वय जिला तक के कार्यकर्ताओं में स्थापित है वह निश्चित रूप से सर्वस्पर्शी-समावेशी संगठन का निर्माण करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डाँ.श्यामप्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों पर चलकर देश के मोदी सरकार व प्रदेश के योगी सरकार के जनकल्याणकारी नीतियों से संगठन और सरकार को मजबूती प्रदान करेंगी। ये बातें भाजपा गोरखपुर क्षेत्र मंत्री व जिला चुनाव अधिकारी यमुनापार हरिचरण कुशवाहा ने सक्रिय सदस्यता एवं संगठनात्मक चुनाव बैठक एवं कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला कार्यालय सिविल लाइंस में शनिवार को कार्यकर्ताओं से कहीं।

उन्होंने आगे बताया कि शक्ति केंद्र संगठन सहयोगी के माध्यम से बूथ अध्यक्ष एवं 11 सदस्यीय बूथ सदस्यों सहित पन्ना प्रमुखों का गठन पारदर्शी लोकतांत्रिक स्थितियों के अनूरूप तय अवधि में एवं सहमति के आधार पर किया जाना है। 50 से अधिक प्राथमिक सदस्यता पर बूथ गठित होगा और तीन महिला सदस्यों मे से एक सचिव मनोनीत करना है। 15 से 30 नवम्बर के मध्य चुनाव पूर्ण करनें है। जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने अध्यक्षता करते हुए जिला चुनाव अधिकारी का अंगवस्त्रम बुकें भेंटकर स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा संगठन के निर्देशानुसार यमुनापार जिले के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगा।

जिला सह चुनाव अधिकारी काशी क्षेत्र किसान मोर्चा उपाध्यक्ष रमाकांत विश्वकर्मा ने संगठनात्मक विषयों को रखकर विभिन्न जानकारियां साझा किए।दूसरे जिला सह चुनाव अधिकारी जिला महामंत्री राजेश शुक्ला ने संचालन करते हुए आभार जताया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यमुनापार मंडल के 20 मंडल चुनाव अधिकारीयों की घोषणा कर दी गई है। जल्द ही मंडलों में कार्यशाला आयोजित होगी। का