*जिला कृषि अधिकारी ने दी उर्वरक के उपलब्धता की जानकारी*
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज- जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। मांग के अनुसार नियमित रूप से उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रहीं हैं। ये बातें जिला कृषि अधिकारी प्रयागराज के०के० सिंह कही और बताया कि जनपद में उर्वरकों के आपूर्ति हेतु जिलाधिकारी के स्तर से शासन को मांग भी प्रेषित की जा रही हैं।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप की फूलपुर क्षेत्र में उर्वरकों की उपलब्धता से सम्बन्धित खबर प्रकाशित हुयी। उक्त क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी के०के० सिंह द्वारा विकास खण्ड फूलपुर की साधन समितियों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि विकास खण्ड फूलपुर की कुल 08 समितियों में से कपसा, अरूवासी, तारडीह, भुलई का पुरा, चकली उर्फ गोपालीपुर तथा परासीनपुर कुल 06 समितियों पर पर्याप्त मात्रा में डी०ए०पी० की उपलब्धता है एवं अन्य 02 समितियों मैलहन एवं हेमापुर की डिमाण्ड सचिव द्वारा प्रेषित की गयी है जहाँ 01 से 02 दिन में डी०ए०पी० उपलब्ध हो जायेगी। जिला कृषि अधिकारी के०के० सिंह द्वारा तारडीह एवं कपसा साधन सहकारी समिति पर अपनी उपस्थिति में खतौनी एवं संस्तुत मात्रा के अनुसार पी०ओ०एस० मशीन से डी०ए०पी० का वितरण कराया गया।
फूलपुर तहसील क्षेत्र में रबी अभियानन्तगर्त 942.00 मी०टन फास्फेटिक उर्वरकों का प्रेषण किया जा चुका है एवं वर्तमान में समितियों पर फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है एवं समितियों की मांग के आधार पर निर्बाध रूप से उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा रही है। फूलपुर तहसील की कुल 33 साधन सहकारी समितियों में से 27 समितियों पर फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है।
पी०सी०एफ०. के बफर स्टाक में 818 मी०टन डी०ए०पी० भण्डारित है तथा कृषक भाईयों को यह भी अवगत कराना है कि आज प्राप्त हुयी इफको डी०ए०पी० एवं एन०पी०एस० की रैक में से जनपद को 1360 मी०टन डी०ए०पी० एवं 616 मी०टन एन०पी०एस० उर्वरक जनपद को प्राप्त हुआ है। स्थानीय मांग के अनुसार सीधे रैक प्वाईंट से साधन सहकारी समितियों को प्राथमिकता के आधार पर उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा रही है।
वर्तमान में सहकारिता क्षेत्र में फास्फेटिक उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। अनुज सिंह, भारतीय किसान यूनियन-टिकैत ग्रुप, युवा प्रदेश अध्यक्ष से हुयी वार्ता के क्रम में उनको फूलपुर क्षेत्र में आलू एवं गेहूँ की बुवाई के दृष्टिगत सहकारी एवं गैर सहकारी क्षेत्र में उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता की स्थिति से अवगत कराते हुये निरन्तर उर्वरकों की आपूर्ति हेतु आश्वस्त कराया गया, जिस पर उनके द्वारा संतोष व्यक्त किया गया तथा कृषकों को उनकी आवश्यकतानुरूप उर्वरकों की आपूर्ति की अपेक्षा की गयी।
Nov 10 2024, 19:42