बाईस जिला जजों व दो एडीजे रैंक के न्यायिक अधिकारियों का तबादला
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी कर 22 जिला जजों एवं दो एडीजे रैंक के न्यायिक अधिकारियों का एक जिले से दूसरे जिले में तबादला किया है।बबिता रानी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहारनपुर से इसी पद पर शाहजहांपुर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश शाहजहांपुर ब्रह्मदेव शर्मा को मुरादाबाद, तरुण सक्सेना को रायबरेली से जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहारनपुर, सुधीर कुमार पंचम को मैनपुर से बरेली, रणंजय कुमार वर्मा को फतेहपुर से अयोध्या स्थानांतरित किया गया है।

रामेश्वर को मऊ से कासगंज, पंकज कुमार अग्रवाल को बदायूं से मैनपुरी, मनोज कुमार तृतीय को सीतापुर से बदायूं, संजीव शुक्ला को आजमगढ़ से हरदोई, जयप्रकाश पांडेय को सुल्तानपुर से आजमगढ़, सैय्यद एसएमबी असिम कासगंज से लखीमपुर खीरी, डॉ. अजय कुमार द्वितीय को मुरादाबाद से मुजफ्फरनगर, विनय कुमार द्विवेदी को मुजफ्फरनगर से बस्ती, अनमोल पाल को मिर्जापुर से फतेहपुर, सुनील कुमार चतुर्थ को चंदौली से मऊ, राजकुमार सिंह को हरदोई से रायबरेली स्थानांतरित किया गया है।

लक्ष्मीकांत शुक्ला को लखीमपुर खीरी से सुल्तानपुर, कुलदीप सक्सेना को बस्ती से सीतापुर, रवींद्र नाथ दुबे को भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं रिसेटेलमेंट प्रयागराज से कामर्शियल कोर्ट गौतमबुद्ध नगर, कुनाल वेपा को मोटर दुर्घटना दावा ट्रिब्यूनल गौतमबुद्ध नगर से कामर्शियल कोर्ट गौतमबुध नगर, अरविंद कुमार मिश्रा द्वितीय को चेयरमैन स्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल लखनऊ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिर्जापुर, रवींद्र सिंह को भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं रिसेटेलमेंट मुरादाबाद से जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंदौली स्थानांतरित किया गया है।वहीं, दिनेश कुमार द्वितीय का एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट कुशीनगर पड़रौना का उसी जिले में उसी पद पर पॉक्सो कोर्ट में व ज्योत्सना सिंह प्रथम को कुशीनगर पड़रौना से एडीजे आगरा स्थानांतरित किया गया है।
शंकरगढ़ में राजस्व विभाग ने उच्च न्यायालय की उड़ाई धज्जियां

विश्वनाथ प्रताप सिंह

शंकरगढ़ प्रयागराज। योगी सरकार जहां एक ओर सड़क भूमि पर अवैध कब्जों को लेकर सख्ताई से कार्रवाई करने का दावा करती है वहीं शंकरगढ़ के डाकघर के सामने ज्यादातर जगहों पर सड़कों की आड़ में धड़ल्ले से अवैध कब्जे किए जा रहे हैं । जहां भी सड़के बनाई जाती हैं वह जगह की चौड़ाई सरकारी रिकॉर्ड में ज्यादा होती है जबकि उसे बनाते समय कम चौड़ा किया जाता ह।

ै जिससे उस जगह के आसपास रहने वाले मौका देखते ही उस खाली पड़ी सरकारी जगह पर पहले तो लोहे की चादर डालकर कब्जा किया जाता है बाद में प्रशासन की लापरवाही के चलते उस पर पूरी तरह से कब्जा कर पक्का निर्माण कर लेते हैं । आप को बता दें कि शंकरगढ़ में करीब 80% ज्यादा सड़के और रास्ते सिकुड़ चुके हैं इनका खामियाजा भी लोगों को ही भुगतना पड़ता है , कुछ ऐसा ही नजारा शंकरगढ़ सदर बाजार डाकघर के सामने सड़क के पूरब तरफ का भी है ।

जहां पर सरकारी रिकॉर्ड में 45 से 50 फिट है जबकि संबंधित विभाग द्वारा सड़क केवल करीब 15 से 20 फीट ही चौड़ी बनाई गई है जिस कारण बाकी बची सरकारी जमीन के मालिक आसपास के वरिष्ठ पत्रकार व दुकानदार ही बन बैठे हैं और उन्होंने पक्का निर्माण कार्य करा कर कमर्शियल व्यवसाय भी कर रहे हैं । अब तो हालात यह हो गया हैं कि किसी को अगर दुकान से सामान लेना व डाकघर जाना हो तो उसे अपने वाहन सड़क पर ही खड़ा करना पड़ता है जिससे जाम की समस्या बढ़ जाती है । इस जगह सड़क इतनी ज्यादा सिकुड़ चुकी है कि करीब 15 से 20 फीट की सड़क से स्कूली वाहन निकालना मुश्किल हो जाता है ।

आपको बता दे की शंकरगढ़ के समाजसेवी घनश्याम प्रसाद केसरवानी ने कुछ वर्ष पूर्व आईजीआरएस पर शिकायत की थी ,कार्रवाई नहीं होने से घनश्याम केसरवानी ने जिलाधिकारी प्रयागराज के खिलाफ कोर्ट आफ कंटेम्प्ट दाखिल कर उच्च न्यायाधीश द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी कर 6 दिसंबर को जिलाधिकारी प्रयागराज को तलब किया गया है । लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी तहसील प्रशासन अब तक चुप्पी साधी हुई है ,उच्च न्यायालय की धज्जियां उड़ाते हुए राजस्व विभाग के कर्मचारी व अधिकारी अवैध कब्जा धारियों से मोटी रकम लेकर उक्त सड़क की भूमि को आबादी दिखाने का प्रयास कर रही है । इस संबंध में जब तहसीलदार बारा से सियूजी नंबर पर संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया ।

कुंभ क्षेत्र की खान-पान की दुकानों में (सी.सी.टी.वी) कैमरे लगाने अनिवार्य हो: सरदार पतविंदर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि खान-पान की शुद्धता सुनिश्चित करने और बढ़ती मिलावट खोरी व बदनीयती को नियंत्रित करने के लिए कुंभ मेला क्षेत्र में सी सी टी वी कैमरे लगाने अनिवार्य होने चाहिए काम करने वाले कर्मियों को मास्क पहनना जरूरी होना चाहिए। स्वच्छता बहुत जरूरी है क्योंकि मुनाफाखोरी की बढ़ती प्रवृत्तियो ने जानलेवा हद तक पहुंचाना शुरू कर दिया है ।

करोड़ों श्रद्धालु की आस्था को गहरी चोट ना लगे धार्मिक शुचिता और आस्था से परे नागरिक हितों से भी जुड़ा यह एक गंभीर प्रश्न है क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि हम जो खा-पी रहे हैं वह कितना शुद्ध है और जो लोग इस पेशे से जुड़े हैं वे कितनी ईमानदारी से लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं निस्संदेह आर्थिक समृद्धि के विस्तार के साथ बाहर खाने की प्रवृति बड़ी है पारंपरिक रूप से महिलाएं रसोई संभालती रही हैं पर अब महिलाएं कामगारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह प्रवृत्ति सामाजिक जरुरत बनती जाएगी, लिहाजा हमें ऐसी संस्कृति विकसित करनी ही होगी कि मां अपनी बेटियों को पढ़ाई-लिखाई के साथ (रसोई- खाना बनाने) में भी निपुण बनाए जिससे बाहर का खाना ना खाना पड़े।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि आस्था स्थलो पर दिनोंदिन बढ़ रही श्रद्धालुओं की आस्था एवं भीड़ से आर्थिक लाभ कमाने की मांनसिकता न केवल घिनौनी है बल्कि शर्मनाक भी है धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का निर्वहन संस्कृति से जुड़े नैतिक एवं चरित्र संपन्न लोगों को सौपा जाना चाहिए कुंभ का आध्यात्मिक और भावनात्मक महत्व है।

प्रकृति ने मानव कल्याण हेतु कल्पवृक्ष से लेकर संजीवनी बूटी तक उत्पन्न कर रखी है:राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।प्रकृति ने मानव कल्याण हेतु कल्पवृक्ष से लेकर संजीवनी बूटी तक उत्पन्न कर रखी है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों से पतरकउ महादेवन राजा बाबा आश्रम विजयपुर गैपुरा मिजार्पुर के प्रांगण में दिव्य कल्पवृक्ष जैसे अद्वितीय वृक्ष के नीचे कही। संज्ञानित कराते चले कि राजा बाबा आश्रम विजयपुर गैपुरा मिजार्पुर में एक कल्पवृक्ष जैसा अद्वितीय वृक्ष है जिसका महात्म यह कि राजा बाबा आश्रम में स्थिति अमृतकुण्ड में स्नान करने के उपरान्त जो इस अद्वितीय वृक्ष पर सात बार अपना सिर रखकर परिक्रमा करता है तो उसके अर्धकपारी एवं समलबाई जैसे सिर दर्द हमेशा के लिए समाप्त हो जाते हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रकृति ने मानव कल्याण हेतु कल्पवृक्ष से लेकर संजीवनी बूटी तक उत्पन्न कर रखी है परन्तु जब किसी प्राणी का ईश्वर पर सच्ची श्रद्धा हो और इन टोटकों पर सम्पूर्ण निष्ठा हो।तभी ये वास्तव में फलीभूत होते हैं।इस प्रकृति ने संसार में उत्पन्न सभी जीव जंतुओं को कुशल आहार एवं सम्पूर्ण इलाज का खाका जन्म के साथ ही साथ तैयार कर रखा है।यह समूचा संसार ही परमब्रह्म परमेश्वर की कृपा से चलाएमान है।उसकी जो मर्जी होती है वही इस संसार में घटित होता रहता है।

इस संसार के प्राणी उस परमब्रह्म परमेश्वर के निमित मात्र साधन भर हैं।ईश्वर मनुष्य प्राणी से मात्र यह चाहता है कि वह सत्य एवं न्याय के मार्ग का अनुशरण करें ताकि वह परमब्रह्म परमेश्वर को जान सके और उसकी महिमा को समझ सके और अपने मानव जीवन को साकार कर सके।जिला मंत्री ने आगे कहा कि जाकर जापर सत्य सनेहू,सो तेहि मिलहि न कछु संदेहू। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री ने कितना अद्वीय ज्ञान का वर्णन मनुष्य कल्याण हित में उपदेशित किया है।वास्तव में यही संसार की सत्यता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा ऐसे अंगूढ ज्ञान उपदेशित किए जाते हैं जो साक्षात गीता में निहित वर्णित हैं।

जिला मंत्री के जिह्वा पर नित माँ भगवती सरस्वती का वाश रहता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

गाड़ी अनियंत्रिण होने के कारण पुलिया के बगल नालें में जा गिरी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज नैनी क्षेत्र अरैल रोड पुलिया के पास एग्रीकल्चर चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पाल रात्रि में सामने से तेज गति से आ रही गाड़ी को बचाने में खुद की गाड़ी अनियंत्रिण होने के कारण पुलिया के बगल नालें में जा गिरी।मिली जानकारी अनुसार नैनी थाना क्षेत्र अरेल रोड पुलिया के पास एग्रीकल्चर चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पाल की कार के सामने रात्रि में तेज गति से आ रही गाड़ी को बचाने में खुद की गाड़ी अनियंत्रिण होने के कारण पुलिया के बगल नालें में जा गिरी जिससे चौकी प्रभारी गम्भीर रूप से घायल हुए ।सूचना मिलते ही नैनी थाना पुलिस क्षेत्रिय एग्रीकल्चर चौकी पुलिसकर्मी पहुंच कर उन्हें तत्काल उपचार हेतु प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार किया जा रहा है।

महाकुंभ 2025 को भव्य, दिव्य एवं स्वच्छ बनाने की कसरत शुरू

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।महाकुंभ 2025 को भव्य, दिव्य एवं स्वच्छ बनाने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में शहर सौंदर्यीकरण की बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों की विभाग वार प्रगति समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सर्व प्रथम शासन द्वारा दिए गए निदेर्शों के क्रम में प्रयागराज जनपद एवं मेला क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री बनाने के दृष्टिगत प्लास्टिक के सोर्स को खत्म करने पर जोर दिया गया जिसके अंतर्गत होलसेल प्लास्टिक के विक्रेताओं का चिन्हांकन करते हुए उन्हें रोकने के निर्देश दिए गए। मण्डलायुक्त ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सर्वप्रथम होलसेल विक्रेताओं का चिन्हांकन करते हुए उन्हें वार्निंग दी जाए एवं शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने में उनके सहयोग की अपील की जाए। इसके उपरांत भी यदि वह शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना योगदान नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जाए।

मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को शहर को विभिन्न जोन में बांटते हुए हर जोन के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं जो अपनी टीम के साथ उस जोन को स्वच्छ, सुंदर एवं प्लास्टिक फ्री बनाने हेतु एक कार्ययोजना के तहत काम करेंगें। इन कार्यों की प्रगति समीक्षा साप्ताहिक की जाएगी। इसके अतिरिक्त सभी विभागों द्वारा विभिन्न सड़कों के सौंदर्यीकरण हेतु कराया जाए कार्यों का माइक्रोप्लान बनाकर भी उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में नगर निगम, जल निगम, गंगा प्रदूषण तथा जलकल विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि उनकी किसी भी सीवर लाइन में ओवरफ्लो न हो। विद्युत विभाग के अधिकारियों को अपने सब्सट्रेशन के सामने सफाई, बिजली के खंबों पर क्रीपर्स अथवा बेल के पेड़ से लाइनें प्रभावित न हों तथा पुराने ट्रान्सफार्मरों के आउटपुट में किसी भी तरह की समस्या न आए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

महाकुंभ के दृष्टिगत इस बार 38 मार्गों का सौंदर्गीकरण कराया जा रहा है जिसमें लैंडस्केपिंग, हॉटीकल्चर, थमेटिक्स डेवलपमेंट एवं सिविल वर्स का कार्य सम्मिलित है। 40 चौराहों की री डिजाइनिंग तथा 2842 पोल एवं 67.5 किलोमीटर रोड पर थिमैटिक लाइटिंग कराई जा रही है। लगभग 15 लाख वर्ग फिट में कलाकृतियाँ एवं 20 हजार वर्ग फिट में म्यूरल विकसित करने के साथ 374 पाकों का जीर्णोद्धार, 316 किलोमीटर मार्गों का नवीनीकरण तथा हरित पट्टी विकसित करने के दृष्टिगत लगभग 2.71 लाख पौधे रोपित किए जा रहे हैं। शहर के चार प्रमुख मार्गों पर 4 थैमैटिक गेट्स, विभिन्न स्थानों पर लगभग 1470 साइनेज तथा जनपद के सौंदर्यीकरण के दृष्टिकोण से 10 मार्गों पर कॉमन फसाड डेवलपमेंट किया जा रहा है।

नैनी अरैल घाट पर सूरज को अर्ध्य देकर छठ पूजा की पहली संध्या का हुआ समापन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। नैनी अरैल घाट पर पूर्वांचल का अति प्रमुख त्योहार छठ पर्व नैनी क्षेत्र के अरैल घाट पर पूरे हर्षोल्लास के साथ गुरुवार को मनाया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता एवं पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता प्रयागराज भी शामिल रहीं। समाजसेवी सुधीर शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष अरवल बिहार, ढलते हुए सूर्य देव को जल चढ़ाकर पूजा अर्चना किया।

विकासखंड होलागढ़ में डीएपी की किल्लत से किसानों में हाहाकार

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। आलू, सरसों, गेहूं की बुवाई के समय सूनी पड़ी हैं साधन सहकारी समितियां ।किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन पूरी तरह फेल। दहियांवा, मुकुंदपुर, होलागढ़ में डीएपी की सबसे बड़ी किल्लत। एआर कोआॅपरेटिव से लेकर जिला कृषि अधिकारी तक के सारे दावे हुए फेल। प्राइवेट दुकानों पर डीएपी लेने पर किसान हुए मजबूर। होलागढ़ ब्लॉक के किसानों में पनप रहा भारी आक्रोश।

सक्रिय सदस्यता अभियान एवं उपचुनाव में सहभागिता पर चर्चा हुई

विश्वनाथ प्रताप सिंह,रत्यौरा मोड़ कोरांव प्रयागराज । अपना दल (एस) यमुनापार प्रयागराज इकाई की मासिक बैठक गौहनिया के बुंदावा में राकेश पटेल के आवास पर जिलाध्यक्ष यमुनापार राम मनोहर पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसके अभिभावक राष्ट्रीय सचिव राजेश पटेल बुलबुल , मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सचिव लाल शास्त्री पटेल , संचालन जोन अध्यक्ष विकाश पटेल किए। बैठक में नए साथियों को सदस्यता दिलाई गई क्रमश: सागर श्रीवास्तव, अवैश अंसारी।बैठक में पदाधिकारियों को पार्टी के दिशानिर्देश दिए गए।

सक्रीय सदस्यता अभियान एवं उपचुनाव में सहभागिता पर चर्चा हुई।

बैठक में उपस्थिति रही जिला उपाध्यक्ष विनोद पटेल , जिला मीडिया प्रभारी सम्राट राहुल मौर्य, रमेश चंद्र पटेल जिलाध्यक्ष किसान मंच, राजू पटेल जिलाध्यक्ष सहकारिता मंच, कुलदीप पटेल विधानसभा अध्यक्ष छात्र मंच, शिव प्रसाद पटेल विधानसभा अध्यक्ष पंचायत मंच, त्रिभुवन पटेल, राम विजय पटेल बूथ अध्यक्ष दावा, राम अवध पटेल, विनोद पटेल, राकेश पटेल, जनार्दन पटेल, अमरनाथ पटेल, राम विजय पटेल, अशोक पटेल, संदीप पटेल, अवैश अंसारी, अनिरुद्ध तिवारी, अर्जुन पटेल आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं नए सदस्य शामिल हुए।

स्मॄति-चिन्ह एव॔ समिति की पत्रिका "सेवा-पथ" देकर किया सम्मान्नित

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। भव्य-कुम्भ, दिव्य-कुम्भ 2025 के सम्बन्ध में जिला अपराध निरोधक समिति, प्रयागराज का प्रतिनिधि मण्डल श्री हिमांशु बढ़ोनी, मण्डल रेल प्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराजसे शिष्टाचार-भेंट कर उन्हें अंगवस्त्रम् , पुष्प-गुच्छ , स्मॄति-चिन्ह एव॔ समिति की पत्रिका "सेवा-पथ" देकर सम्मान्नित करते हुए उन्हे समिति के उद्देश्यों एवं क्रिया-कलापों से परिचित कराया गया तत्पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय के निर्देशानुसार अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/सामान्य श्री संजय सिंह महोदय से मुलाकात कर समिति का प्रपत्र प्रस्तुत किया गया। अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/सामान्य के द्वारा लगभग एक हजार स्वय॔-सेवकों की उपलब्धता सुनिश्चत करने का आग्रह किया। समिति द्वारा उपलब्ध स्वयं-सेवकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था रेलवे करेगा जिससे उन्हें कुम्भ-मेला में चिन्हित स्थानों पर सेवा-कार्य में लगाया जा सके।

प्रतिनिधि मण्डल में सर्वश्री सन्तोष कुमार श्रीवास्तव (प्रदेश सचिव), वी.के.श्रीवास्तव (सचिव रेल वे प्रकोष्ठ), लक्ष्मीकान्त मिश्र (वित्त सलाहकार), सक्तेश्वर प्रसाद, राकेश कुमार, आशुतोष शुक्ला, दुर्गेश दूबे, संदीप सोनी आदि लोग सम्मिलित हुए ।