महाराजा सुहेलदेव और पूर्वांचल विश्वविद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मेजर ध्यान चंद क्रीड़ा संकुल में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता 2024-2025 के तीसरे दिन का रोमांच अपने चरम पर रहा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी, ललित नारायन मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा और महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए अर्हता प्राप्त की।
तीसरे दिन के मैचों में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी और बीएनएम विश्वविद्यालय, मघेपुरा ने जोरदार मुकाबले दिए। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग को 54-21 के अंतर से पराजित किया, जबकि बीएनएम विश्वविद्यालय ने बरहमपुर विश्वविद्यालय, उड़ीसा को 42-23 से हराकर अपना दबदबा दिखाया।एक अन्य रोमांचक मैच में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ ने डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय को 35-34 के बेहद करीबी अंतर से पराजित किया। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए बीएनएम विश्वविद्यालय को 46-13 से मात दी।ललित नारायन मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर को 69-36 से हराकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की।
वहीं, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया को 27-13 से हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा।महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय ने पुरी विश्वविद्यालय, उड़ीसा को 44-38 के अंतर से पराजित करते हुए अपने अभियान को और मजबूत किया।इस मौके पर प्रो. ओ.पी. सिंह, सचिव, खेलकूद परिषद; प्रो. चंद्रभान सिंह; रजनीष कुमार सिंह, खेल सहायक; डॉ. राजेश सिंह; अरुण सिंह; सतेंद्र कुमार सिंह; जय सिंह गहलौत; विजय प्रकाश; अल्का सिंह; और भानू शर्मा जैसे सम्मानित लोग उपस्थित थे।मैचों का संचालन करने वाले निर्णायकों में रवि चंद यादव, दशरथ पाल, वीरेंद्र यादव, मोहम्मद अकरम, जे.पी. सिंह, धीरज प्रसाद, प्रशांत सिंह, श्री ध्वज, अमित कुमार, हूबलाल, राकेश यादव, लाल साहब, कमलेश सिंह, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र पटेल, गुलाब चंद यादव, कन्हैया लाल, और सुरेश कुमार यादव शामिल रहे, जिन्होंने खेल का सफल आयोजन सुनिश्चित किया।
Nov 08 2024, 18:35