स्मॄति-चिन्ह एव॔ समिति की पत्रिका "सेवा-पथ" देकर किया सम्मान्नित
तेज नारायण कुशवाहा
प्रयागराज। भव्य-कुम्भ, दिव्य-कुम्भ 2025 के सम्बन्ध में जिला अपराध निरोधक समिति, प्रयागराज का प्रतिनिधि मण्डल श्री हिमांशु बढ़ोनी, मण्डल रेल प्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराजसे शिष्टाचार-भेंट कर उन्हें अंगवस्त्रम् , पुष्प-गुच्छ , स्मॄति-चिन्ह एव॔ समिति की पत्रिका "सेवा-पथ" देकर सम्मान्नित करते हुए उन्हे समिति के उद्देश्यों एवं क्रिया-कलापों से परिचित कराया गया तत्पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय के निर्देशानुसार अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/सामान्य श्री संजय सिंह महोदय से मुलाकात कर समिति का प्रपत्र प्रस्तुत किया गया। अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/सामान्य के द्वारा लगभग एक हजार स्वय॔-सेवकों की उपलब्धता सुनिश्चत करने का आग्रह किया। समिति द्वारा उपलब्ध स्वयं-सेवकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था रेलवे करेगा जिससे उन्हें कुम्भ-मेला में चिन्हित स्थानों पर सेवा-कार्य में लगाया जा सके।
प्रतिनिधि मण्डल में सर्वश्री सन्तोष कुमार श्रीवास्तव (प्रदेश सचिव), वी.के.श्रीवास्तव (सचिव रेल वे प्रकोष्ठ), लक्ष्मीकान्त मिश्र (वित्त सलाहकार), सक्तेश्वर प्रसाद, राकेश कुमार, आशुतोष शुक्ला, दुर्गेश दूबे, संदीप सोनी आदि लोग सम्मिलित हुए ।
Nov 08 2024, 17:46