मनरेगा ने ज्यादातर प्रधान व रोजगार सेवक शाम 4 बजे के बार लगाते है हाजिरी
अमृतपुर फरुर्खाबाद। भारत सरकार व प्रदेश सरकार लगातार चोरी पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है लेकिन ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक आए दिन शाम 4 बजे के बाद फर्जी ड्यूटी लगाने में लगे हुए हैं। पता नहीं कि मजदूर अपना काम न करके क्या ग्राम प्रधान और रोजगार के काम में ही लगा रहता हैं।
वही विकास खंड राजेपुर क्षेत्र के अधिकतर ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक ऐसे काम में अपनी बहादुरी समझ रहे है। और ब्लॉक स्तर पर बैठे अधिकारी भी ऐसे ग्राम प्रधानों से मोटी रकम कमाने में लगे हुए हैं। ब्लॉक स्तर पर बैठे अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।शाम लगभग 4बज कर 30 मिनट 13 ग्राम पंचायतों की ही उपस्थिति आॅनलाइन लगी थी। जिसमें आसमपुर,बदनपुर, बुधिया भेड़ा, चपरा, डवरी, दहेलिया , हरसिंहपुर कायस्थ, कँचलपुर सबलपुर,करनपुर दत्त, खंडौली,किरचन,सलेमपुर,तुषार ग्राम पंचायत की केबल उपस्थिति दर्ज थी लेकिन अन्य गांव की कोई उपस्थिति दर्ज नहीं थी इससे साफ सिद्ध हो रहा है कि ग्राम प्रधान ब रोजगार सेवक और ब्लॉक के अधिकारी मिलकर बंदर बांट करके फर्जी हाजरी लगाने में लगे हुए हैं।
इस पर अधिकारी भी कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं क्योंकि उनका उनका परसेंट समय से क्या पहुंच रहा है जिससे शीतकालीन सत्र में भी इतने समय में हाजरी लगाने में लगे हुए हैं जबकि शाम 6:00 तक काफी अंधेरा हो जाता है लेकिन अब देखना होगा कि कितने-कितने समय तक ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत उपस्थिति दर्ज की जाती है। वही कई एक ग्राम पंचायत के मजदूरों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया गया के ग्राम प्रधान ब रोजगार सेवक फोटो से अटेंडेंस लगाने में लगे हुए हैं हम लोग मौके पर नहीं पहुंचते हैं उसके बावजूद भी उपस्थिति दर्ज कर दी जाती है। और हम लोगों को ?100 देकर बैंक से भगा दिया जाता है और मेरे नाम की उपस्थिति भी दर्द होती है इस पर ना तो ब्लॉक के अधिकारी ना जिला के अधिकारी कोई संज्ञान लेते हैं केवल अपनी मोटी जाम करने में जुटे हुए हैं। कई एक मजदूरो ने बताया कि इसमें ब्लॉक के अधिकारी भी संलिप्त बने हुए हैं।
Nov 07 2024, 18:09