*भदोही में चिकित्साधिकारी समेत 20 स्वास्थ्यकर्मी का रोका वेतन*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर के स्वास्थ्यकर्मियों में सुधार नहीं हो रहा है। सीएमओ डॉ संतोष कुमार चक के निरीक्षण में अस्पताल के आठ चिकित्सक समेत 20 स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले। सीएमओ सभी का वेतन और मानदेय रोक दिया है। इसके अलावा उपकेंद्र सर‌ई राजपुतानी में ए‌एन‌एस के मुख्यालय निवास न करने पर सात दिनों का वेतन रोका है। उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर एक चिकित्साधिकारी सात चिकित्सक, कंम्पयूटर आपरेटर, सफाईकर्मी समेत 20 लोग अनुपस्थित मिले। इसमें चिकित्साधिकारी डॉ मुफजिल अंसारी, उपचारिका निधि मिश्रा,सुधा चौरसिया, साधना चौरसिया, प्रीती खरवार, सफाईकर्मी सुनील कुमार पांडेय, गरुडेश्वर पाल, रवि शंक यादव, कंप्यूटर आपरेटर सुधांशु कश्यप, राजेश कुमार, एलटी ओम प्रकाश,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार तिवारी, डॉ धीरज प्रकाश, डॉ नीलिमा धवन रेडियोलॉजिस्ट, डॉ अनिल कुमार, डॉ हरिओम, डॉ लकी देवी, डॉ विनोद कुमार यादव, डॉ प्रमोद कुमार दूबे, डॉ सौम्या मिश्रा शामिल रही। सीएमओ ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद वह उपकेंद्र सर‌ई मिश्रानी और सर‌ई राजपुतानी पहुंचे। निरीक्षक में एएन‌एम सुनीता सिंह उपस्थित रही। लेकिन मुख्यालय पर निवास न करने की उनकी शिकायत मिली। इस बार सीएमओ ने ए‌एन‌एम का सात दिन का वेतन रोक दिया। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के न‌ई ओपीडी का अवलोकन किया। यहां गंदगी मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक से नाराजगी जताई। व्यवस्था न सुधरने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
*भदोही में बढ़ेगी परेशानी, अधिक जलस्तर होने से नहीं बन सका पीपा पुल*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में गंगा के जलस्तर ने परेशानी बढ़ा दी है। जलस्तर में कमी न होने और पीपा कम होने के कारण अब तक पीपा पुल नहीं बन सका है। हर साल कार्तिक पूर्णिमा से पहले तक पीपा पुल का निर्माण कर आवागमन संचालित कर दिया जाता है। इस साल अब तक पुल का निर्माण न होने से लोग नाव और मोटरबोट के सहारे ही यात्रा करने को विवश हैं। वहीं क‌ई लोग लगभग 80 से 90 किमी तक अतिरिक्त चक्कर लगा कर इस पार से उस पार जाते हैं। जिले में मिर्जापुर को जोड़ने वाली रामपुर, सीतामढ़ी और डेंगूरपुर पर तीन पीपा पुल बना है। जिसमें रामपुर और डेंगुरपुर पीडब्ल्यूडी भदोही और सीतामढ़ी पीपा पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर करता है। हर साल मानसून सीजन शुरू होने के पहले ही पीपा पुल को हटा लिया जाता है। जिससे गंगा में आने वाली बाढ़ के खतरे से बचा जा सके। इस बीच लोक निर्माण विभाग गंगा में नावों का संचालन करती है। मानसून सीजन बीतने के उपरांत कार्तिक पूर्णिमा के पहले पीपा पुल का निर्माण कर संचालन शुरू कर दिया जाता था। हालंकि इस बार अब तक ऐसा नहीं हो सका है। जिले के गंगा घंटों पर बनने वाले पीपा पुल निर्माण में अभी काफी समय लग सकता है। ऐसे में आगामी 12 नवंबर के बाद शुरू हो रहे परेशानी बढ़ सकती हैं। लगन के सीजन में इन पीपा पुलों निर्माण में अभी काफी समय लग सकता है। ऐसे में आगामी 12 नवंबर के बाद शुरू रहे सहालग सीजन में लोगों की परेशानी बढ़ सकती हैं। लगन सीजन में इन पीपा पुलों का महत्व अधिक बढ़ जाता है। बड़ी संख्या में लोगों की शादी गंगा पार होती है। लोग आसानी से पीपा पुलों के मध्यम से अपने गंतव्य तक सफर तय कर देते हैं। पीपा पुल के संचालित करने की तैयारी है। गंगा का जलस्तर अधिक होने से कुछ पीपे कम पड़ रहे हैं। जल्द ही इसे संचालित किया जाएगा। जैनू राम एक्स‌ईएन पीडब्ल्यूडी भदोही
*इन स्थानों पर होगी सूर्य उपासना*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में ज्ञानपुर के हरिहरनाथ मंदिर, चकवा महावीर मंदिर, गोपीगंज के रामपुर गंगा नदी, बड़े शिव धाम मंदिर गोपीगंज, जंगीगंज तालाब, कोइरौना क्षेत्र के सेमराध गंगा घाट, ऊंज के नवधन तालाब, भदोही के रामलीला मैदान, राजपुरा तालाब, रजपुरा फेज वन पानी की टंकी के पास,छितनी तालाब तालाबों पर सूर्य उपासना होगी। *इन मजिस्ट्रेटों की रहेगी तैनाती* छठ पूजा पर्व को सकुशल कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने जिले में कुल 21 स्थानों पर सफाई के निर्देश दिए। इसके अलावा जिले के प्रमुख चार घाटों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देशानुसार खंड विकास कार्यालय ज्ञानपुर के एडीओ‌आई एसपी श्रीकांत उपाध्याय को ज्ञान सरोवर हरिहरनाथ मंदिर,बीईओ ज्ञानपुर मनोज सिंह को सेमराध नाथ घाट व बीडीयो औराई बृजेश नारायण त्रिपाठी को रामपुर गंगा घाट और बीडीओ डीघ दिलीप पासी को सीतामढ़ी गंगा घाट का मजिस्ट्रेट बनाया गया है। मजिस्ट्रेट त्यौहार की समाप्ति तक अपनी - अपनी ड्यूटी क्षेत्र पर तैनात रहकर आयोजन सफल बनाने में योगदान देंगे।
*भदोही में नौकरी के लिए इस्राइल जाएंगे जिले के 29 श्रमिक* *श्रमिकों को मिलेगी 1,37,000 रुपए प्रतिमाह की मोटी सैलरी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नौकरी की तलाश में जिले के 29 श्रमिकों को इस्रायल भेजने की तैयारी चल रही है। सेवा योजन विभाग की ओर से चयनित इन श्रमिकों का वाराणसी में प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद फाइनल रूप से चयनित श्रमिकों को दो साल के लिए इस्रायल भेजा जाएगा। इन श्रमिकों को 1,37,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। वहीं अगर श्रमिक ओवर टाइम करते हैं तो उन्हें अलग से इसका भुगतान होगा।भारत और इस्राइल के बीच समझौते के तहत जिले के युवा श्रमिकों को इस्रायल भेजने की तैयारी की जा रही है। युवाओं के बेहतर भविष्य और उनकी आर्थिकी को सुधारने के लिए यह प्रयास किया जा है। उन्हें इस्रायल में चार प्रमुख ट्रेडों में काम करना है। इसमें फ्रेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर, आयरन वेल्डिंग, सिरेमिक टाइल और प्लास्टरिंग में अलग-अलग चयन किया जाना है। सेवा योजन विभाग के संगम पोर्टल पर मांगे गए इस आवेदन में जिले के करीब 92 युवाओं ने आवेदन किए थे। जिसमें नियम व शर्तों के साथ श्रमिकों का मूल्यांकन किया गया। विभाग ने श्रमिकों के अंग्रेजी ज्ञान के मूल्यांकन के साथ ही प्री-स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी की। जिसके बाद जिले से 29 युवाओं का चयन हुआ है। इन सभी श्रमिकों का वाराणसी में आरपीएल के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें सफल होने वाले श्रमिकों को इस्राइल की संस्था पीआईबीए की तरफ से भी व्यावसायिक कौशल का परीक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें इस्राइल भेजा जाएगा।
*बिजली कनेक्शन के लिए एनओसी नहीं मिलने से ड्रग वेयर हाउस का संचालन नहीं*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही । जिले के इकलौते ड्रग वेयर हाउस के संचालन में अब एनओसी को लेकर पेच फंस गया है। ड्रग वेयर हाउस संचालन के लिए बिजली कनेक्शन नहीं हो सकी है। कनेक्शन के लिए संयुक्त निदेशालय से विद्युत एनओसी लिया जाना है, जो अब तक नहीं मिला है। एनओसी मिलने के बाद ही ड्रग वेयर हाउस का संचालन हो सकेगा। विभाग की ओर से एनओसी के लिए विभाग में पत्र भेज दिया गया है।जिले के बड़वापुर गांव में आठ करोड़ की लागत से ड्रग वेयर हाउस बनकर तैयार है। करीब 5000 स्क्वायर मीटर में बने ड्रग वेयर हाउस में दवाओं को रखे जाने की योजना है। बीते स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम विशाल सिंह ने सीएमओ को निर्देश दिया था कि 30 अक्तूबर तक ड्रग वेयर हाउस का संचालन शुरू कर दिया जाए, लेकिन तकनीकी कारणों से अब तक ऐसा नहीं हो सका है। अब तक विद्युत कनेक्शन न होने के कारण ड्रग वेयर हाउस का संचालन नहीं हो सका है। अब इसमें संयुक्त निदेशालय की एनओसी का भी पेच फंस गया है। संयुक्त निदेशालय से विद्युत सुरक्षा एनओसी मिलने के बाद ही वेयर हाउस के संचालन का रास्ता साफ होगा। विभाग की ओर से एनओसी के लिए निदेशालय को मंडल स्तर से पत्र भेजा गया है। उम्मीद है एक सप्ताह के भीतर एनओसी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद संचालन का रास्ता साफ हो सकेगा। टीबी अस्पताल बना दवा का गोदाम सरपतहां स्थित 100 बेड हाॅस्पिटल परिसर में टीबी अस्पताल है। इसे दवा का गोदाम बनाकर रखा है। जहां काॅरपोरेशन की दवा रखी है। ड्रग वेयर हाउस नहीं होने से टीबी अस्पताल अैर 100 बेड हाॅिस्प्टल के एक बिल्डिंग में दवा रखी गई। कार्यदायी संस्था पर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से मेहरबान है। ड्रग वेयर हाउस संचालन को लेकर तैयारी करीब-करीब पूरी हो चुकी है। बस संयुक्त निदेशालय से विद्युत सुरक्षा एनओसी मिलने के बाद हैंडओवर होगा। एक दो दिन में एनओसी मिल जाएगी। -डॉ. एसके चक, सीएमओ, भदोही।
*महिलाओं ने की खरीदारी, खूब बिके डलिया और दउरी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। चार दिवसीय छठ पर्व की तैयारी शुरू हो गई है। महंगाई के बावजूद छठ पूजा की खरीदारी में किसी प्रकार की कमी नहीं देखी जा रही है। छठ पूजा से संबंधित जैसे सूप, डाला, फल, पूजन सामाग्री इत्यादी से बाजार पट गया है। व्रती या इनके परिवार वालों की ओर से छठ पर्व के लिए जरूरी सामानों की खरीदारी की जा रही है। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में सभी सामानों के कीमतों में इजाफा हुआ है। शहर हो या ग्रामीण सभी जगह दुकानें लग गई हैं। महिलाएं सूप, बड़ा डाला, छोटा डाला, पंखा के साथ फलों में नारियल, गागर, नींबू, अनार, केला, घौर, ईंख और सेब आदि की खूब बिक्री हो रही है।
*18,851 पेंशनरों की बनेगी फैमिली आईडी सीडीओ ने सभी ईओ और बीडीओ को दिया निर्देश*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में राशन कार्ड से वंचित 18,851 पेंशनरों की जल्द ही फैमिली आईडी बनेगी। ताकि भविष्य में उनकी पेंशन न रूक सके। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने सभी बीडीओ और अधिशासी अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया। कहा कि फैमिली आईडी बनाने में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी। हर परिवार की फैमिली आईडी बनाना शासन की प्राथमिकता में है। पहले चरण में राशन कार्ड से वंचित लोगों की आईडी बनाई जा रही है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भविष्य में उक्त आईडी का होना जरूरी होगा। इसलिए अधिकारियों की तरफ से इसे बनवाने के लिए जोर दिया जा रहा है। जिले में ऐसे वृद्धा, निराश्रित और दिव्यांग पेंशनरों की फैमिली आईडी बनाई जाएगी जिनके पास राशनकार्ड नहीं है। इसके लिए सभी छह बीडीओ और सातों नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। वैसे तो वृद्धा पेंशन के 62 हजार, निराश्रित पेंशन के 38 हजार और दिव्यांग पेंशन के 15 हजार लाभार्थी हैं, लेकिन राशन कार्ड न बनने वाले पेंशनरों की संख्या 18 हजार 851 है।


किस योजना के कितने लाभार्थी वृद्धा पेंशन 62 हजार निराश्रित पेंशन 38 हजार दिव्यांग पेंशन 15 हजार वृद्धा पेंशन के 12 हजार 21, विधवा पेंशन के 5098 और दिव्यांग पेंशन के 1732 लाभार्थी हैं जिनकी फैमिली आईडी बनाई जानी है। सभी बीडीओ और ईओ को निर्देश दिया गया है। डॉ. शिवाकांत द्विवेदी,सीडीओ
*21 हजार दीपों से जगमग होगा मंदिर*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गोपीगंज नगर स्थित बाबा बड़े शिव मंदिर परिसर में आगामी दिनों 15 नवंबर को देव दीपावली पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 21 हजार दीपों से दीपदान किया जाएगा। साथ ही मालाओं से मंदिर का श्रृंगार, ,सवा लाख बाती से किया जाएगा। यह जानकारी पुजारी पंडित शंकराचार्य दूबे ने दी है।
*भदोही में 10 नवंबर को होने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए बने चार केंद्र 2230 छात्र - छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल, तैयारी पूरी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। राष्ट्रीय आय और योग्यता छात्रवृत्ति की 10 नवंबर को होने वाली परीक्षा के लिए जिले में चार केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 2000 से अधिक छात्र - छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने केंद्र प्रभारियों को जिम्मेदारी दी है। सभी केंद्रों पर लगे सीसी कैमरे को सही कराने का निर्देश दिया गया। आर्थिक रुप से कमजोर सभी वर्ग के विद्यार्थियों को पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित न होना पड़े, इसके लिए स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से राष्ट्रीय आय व योग्यता छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है। शैक्षिक सत्र 2025-26 राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधरित छात्रवृत्ति परीक्षा में आठवीं कक्षा तक के 2230 छात्र - छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। जिस चार परीक्षा केंद्रों को बनाया गया है। उनमें श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज भदोही, काशीराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज औराई, विभुति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर और जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर शामिल हैं। जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में 430 और शेष तीन अन्य केंद्रों पर 600-600 छात्र - छात्राओं परीक्षा देंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयार पूरी कर ली गई है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को नौवीं से 12 वीं तक हर महीने एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेंगी। इस हिसाब से चार साल में 48 हजार रुपए मिलेंगे। अंशुमान जिला विद्यालय निरीक्षक
*न‌ए साल से पहले सीएचसी में लग जाएंगी अल्ट्रासाउंड मशीनें*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। वाराणसी - प्रयागराज हाईवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में लोगों जल्द ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए शासन की स्वीकृति मिल गई है। विभागीय अधिकारियों ने केंद्र में मशीन लगाने की कवायद तेज कर दी है। विभाग की ओर से अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने को लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हाईवे पर होने के कारण गोपीगंज सीएचसी में हर दिन औसतन छह इमरजेंसी और दुर्घटनाग्रस्त मरीज पहुंचते हैं आंकड़ों के अनुसार यहां हर दिन छह से आठ और महीने में 250 से 300 इमरजेंसी केस आते हैं। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन न होने मरीजों को काफी परेशानी होती है। जिले में जिला चिकित्सालय और एमबीएस भदोही के अलावा किसी भी सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है। इसमें भी जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन करीब सात महीने यानी अप्रैल से खराब है। अस्पताल के मरीजों को वापस लौटना पड़ता है। अल्ट्रासाउंड की सबसे अधिक जरुरत गर्भवती महिलाओं को होती है। इसके अलावा अन्य लोगों को भी इसकी जरुरत होती है। बीते अगस्त माह में प्रदेश के तीन जिलों के एक - एक सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की शासन से स्वीकृति मिली। जिसमें एक अल्ट्रासाउंड मशीन गोपीगंज सीएचसी में मशीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार न‌ए साल से पहले ही गोपीगंज सीएचसी में लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलने लगेंगी। गोपीगंज सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। डॉ संतोष कुमार चक मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही