प्रधान प्रबंधक को एआरम आॅफिस में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो न देखकर जताई नाराजगी
फरुर्खाबाद ह्ण फरुर्खाबाद रोडवेज बस अड्डे का प्रधान प्रबंधक संचालन अंकुर विकास ने औचक निरीक्षण किया ह्ण सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के सभापति सदर विधायक मेजर सुनील सुनील दत्त द्विवेदी के साथ बस अड्डे का जायजा लिया ह्ण रोडवेज बस अड्डे पर तत्काल सरकारी कैंटीन को चालू करने के आदेश दिए गए ह्ण एआरएम कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो नहीं लगे होने पर विधायक ने नाराजगी जताई ह्ण बस अड्डा परिसर में मंदिर के पास बने सार्वजनिक शौचालय देख सदर विधायक का पारा चढ़ा और तत्काल शिफ्ट कराने को कहा है ह्ण सदर विधायक ने प्रधान प्रबंधक संचालन को बनारस, मथुरा, नैमिषारण्य, खाटू श्याम आदि धार्मिक स्थलों के लिए सीधी बस शुरू कराने का प्रस्ताव दिया है ह्ण
लखनऊ के लिए जनपद की दो बसे हैं लेकिन उनको नाकाफी बताते हुए सदर विधायक ने और नई बसें लखनऊ व कानपुर के लिए शुरू कराने का दिया प्रस्ताव सदर विधायक ने एआरएम द्वारा बस अड्डा परिसर में लगे तिरंगा झंडा की फाउंडेशन वॉल बनाने के लिए जगह नहीं देने पर जताई नाराजगी, तत्काल समन्वय बनाकर काम चालू करवाने के आदेश दिए हैं ह्ण सदर विधायक ने प्रधान प्रबंधक को जिले में छिबरामऊ मार्ग कायमगंज मार्ग, नबावगंज मार्ग,अल्लाहगंज मार्ग पर मिनी बस शुरू कराने का प्रस्ताव दिया ।
रोडवेज व अनुबंधित बसों में पैनिक बटन के चालू नहीं होने के सवाल पर प्रधान प्रबंधक संचालक ने कहा कि शुभम यात्रा ऐप के चालू होते ही व्यवस्था शुरू हो जाएगी ह्ण प्रधान प्रबंधक संचालन अंकुर विकास ने कहा कि वह सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को आदेशित करेंगे कि अभियान चलाकर बस अड्डे की 1 किलोमीटर परिधि में निजी वाहनों में सवारियां भरने पर रोक लगाई जाए ह्ण सदर विधायक ने एआरएम को तत्काल बस अड्डे पर पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए आदेश हैं फिर भी जगह दिए जाने पर अड़ंगे बाजी करने पर नाराजगी जताई है ह्ण
Nov 06 2024, 19:36