तेज रफ्तार ट्रैक्टर का कहर, किशोरी की मौत
फर्रुखाबाद l झोपड़ी में बैठी किशोरी को तेज रफ्तार टैक्टर ने कुचल दिया जिससे निजी अस्पताल में उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया l
ग्राम परमापुर निवासी चांदनी उम्र 17 वर्ष पुत्री बृजपाल अपने घर के पास झोपड़ी में बैठी थी l
इस दौरान गांव का एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया l तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने झोपड़ी में बैठी चांदनी को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई l आनन फानन में परिजन चांदनी को निजी अस्पताल ले गए, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई l परिजन किशोरी का शव लेकर घर चले आए l थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l मृतक किशोरी चांदनी कस्बा अमृतपुर स्थित दयानंद इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा थी l
Nov 06 2024, 18:46