भाकियू आंदोलन के बाद वाहिदपुर टोल प्लाजा पर प्रशासन और किसान संगठन के बीच बन सकी आमसहमति
फर्रुखाबाद l वाहिदपुर स्टेट टोल प्लाजा जिसमें लगभग दो महीने से चल रहे आंदोलन में वहा पर लगभग 80 दुकान और एक स्कूल की प्रगति में बाधा उत्पन्न हो रही थी स्कूल के वाहनों को आने-जाने में दिक्कत होती और वहां पर जो दुकानदार है जिनका उन दुकानों से ही अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं l
अगर वहा पर टोल प्लाजा बनता है तो उनके भरण पोषण का जो जरिया है वह बंद हो जाएगा बंद हो जाएगा l मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश महासचिव विजेंद्र सिंह, प्रभाकांत मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर मंडल, और अजय कटियार संगठन के और पदाधिकारी तथा उप जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, एसडीम रजनीकांत पांडे ,अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह के बीच लगभग 1 घंटे की बातचीत के बाद छोड़कर बनाए जाने की आखिर दोनो लोगों की सहमति इस बात पर हुई की रोड से 5 _5 मीटर दोनो तरफ से दुकान से छोड़कर टोल प्लाजा कल से बनाना शुरू हो जाएगा और जो बूथ है वो आमने सामने नहीं बनाए जायेंगे जिससे दुकान और स्कूल के वाहनो को आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी l
Nov 06 2024, 18:35