21 स्थानों पर होगी सूर्य उपासना चार मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सूर्य की उपासना के महापर्व डाला छठ का चार दिवसीय त्यौहार मंगलवार को नहाय खाय से शुरू हो गया है। इस बीच जिले के तमाम घाटों पर साफ - सफाई के अन्य तैयारियां जोर पकड़ी रही है।
अगले तीन दिनों तक व्रती महिलाएं छठ मैया और भगवान सूर्य की उपासना करेगी। शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महिलाएं व्रत का पारण करेंगी। छठ पूजा को लेकर जिले में चार मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। कुल 21 स्थानों पर सूर्य उपासना की जाएगी। नगर के प्रमुख घाटों सहित अन्य स्थानों पर डाला छठ पर्व की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है।
मंगलवार से छठ पूजा का नहाय खाय के साथ शुभारंभ हो गया। व्रतियों ने पहला दिन नहाय खाय के रुप में मनाया। इस दिन भोजन के रुप में कद्दू, चने की दाल और चावल ग्रहण किया। अब आज खरना होगा। आज व्रती महिलाएं गुड़ की खीर का प्रसाद बनाती है। कार्तिक शुक्ल पंचमी को व्रती महिलाएं दिनभर उपवास रखने के बाद शाम भोजन करती है। प्रसाद के रुप में गन्ने के रस से बनी चावल खीर के साथ दूध, चावल का पिट्ठा और भी लगी रोटी बनाई जाती है। तीसरे दिन कार्तिक शुक्ल षष्ठी को दिन में छठा का प्रसाद बनाया जाता है।
व्रती महिलाएं डूबते हुए सूर्य को जल और दूध का अर्घ्य देती है। चौथे दिन कार्तिक शुक्ल सप्तमी को सुबह सप्तमी को सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।
Nov 06 2024, 17:37