अंबेडकर नगर:नवविवाहिता की मौत,पति समेत 4 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
अम्बेडकरनगर
कौड़ाही गांव मे नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के ही एक कमरे में रस्सी के सहारे छत से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मां की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या किए जाने का केस दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी है।गांव निवासी सरवन की पत्नी निशा (27) का शव घर के ही एक कमरे में रस्सी के सहारे छत से लटका मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना देने की बजाए उसे नीचे उतारा और सीएचसी बसखारी लेकर पहुंच गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसी बीच जानकारी होते ही महिला के मायके पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के अतरौला थाना क्षेत्र के सेनपुर से मां बसंती व अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। मां ने बाद में थाने पहुंचकर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी। कहा कि दो वर्ष पहले उसने अपनी पुत्री निशा का विवाह कौड़ाही निवासी सरवन से किया। उस समय क्षमता से अधिक दहेज भी दिया। विवाह के बाद से ही उसकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। शनिवार रात ससुरालीजन ने उसकी पुत्री की हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए रस्सी के सहारे छत से लटका दिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतकुमार सिंह बताया कि तहरीर के आधार पर पति सरवन, देवर सूरज व धीरज के साथ ही सास के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने समेत अन्य धाराओं में कसे दर्ज कर लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी।
अंबेडकरनगर में आज से शुरू होगी धान की खरीद, किसान भाई जरूर कर ले ये काम
विभाग ने बनाए 88 धान खरीद केंद्र, हाईटेक होंगे इंतजाम व्यवस्था के मुकम्मल होने का विभाग का दावा

पिकअप ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर,घायल दंपत्ति ट्रामा सेंटर रेफर
पिकअप व बाइक में जोरदार टक्कर में बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
थाना क्षेत्र अहिरौली के खेमापुर मोड़ के निकट पड़ोसी जनपद अयोध्या के गोशाईगंज थाना क्षेत्र गोशाईगंज निवासी राहुल पत्नी रेखा के साथ बाइक से अकबरपुर जा रहे थे।
बताया जाता है कि जब वे थाना क्षेत्र अहिरौली के खेमापुर मोड़ के निकट पहुंचे तो इसी बीच पीछे से आ रहे पिकअप ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। राहुल के सिर में गंभीर चोटें आईं। दोनों को पहले सीएचसी कटेहरी फिर जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
अंबेडकर नगर:मामूली कहासुनी में सिपाही की पिटाई,केस दर्ज

अंबेडकरनगर। खरीदारी कर बाइक से घर जा रहे उन्नाव जनपद में तैनात सिपाही की शनिवार देर शाम थाना क्षेत्र कटका के जल्दीपुर गांव के निकट कुछ लोगों ने मामूली विवाद में पिटाई कर दी।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।उन्नाव में सिपाही के पद पर तैनात जल्दीपुर निवासी सर्वेश कुमार बीते दिनों ही अवकाश पर घर आया हुआ था।
रफीगंज बाजार में खरीददारी के बाद देर शाम जब वह बाइक से घर जा रहा था तो बताया जाता है कि जल्दीपुर मोड़ के निकट बगल से गुजर रही बाइक से उसकी बाइक छू गई। आरोप है कि इस पर बाइक पर सवार रवि सिंह निवासी डीह भियांव कोतवाली जलालपुर व तीन अन्य ने सिपाही की पिटाई कर दी। बाद में पीड़ित ने कटका थाने पहुंचकर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आशुतोष श्रीवास्तव

विज्ञापन
अंबेडकर नगर:धनतेरस पर करें ये काम,बरसेगी कृपा..आचार्य ने दी मुहूर्त विधान की जानकारी
धनतेरस से होती है दीपावली पर्व की शुरुआत इस दिन खरीददारी को माना जाता है शुभ आचार्य पंडित रामदौर मिश्र ने बताया खरीददारी का मुहूर्त उपायों की दी जानकारी

अंबेडकर नगर:निलंबित कानूनगो व लेखपाल की मुश्किलें बढ़ीं, लोकायुक्त ने शुरू की जांच
अंबेडकरनगर।
जलालपुर तहसील से निलंबित किए गए कानूनगो व लेखपाल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। शिकायतों के आधार पर लोकायुक्त ने आय से अधिक सम्पत्ति को लेकर जांच शुरू कर दी है। दोनों कर्मचारियोंं को पत्र भेजकर 22 नंवबर तक पूरा विवरण तलब किया गया है।
जलालपुर तहसील क्षेत्र के नत्थूपुर खुर्द गांव के रहने वाले हरि लाल ने अपने पिता के निधन के बाद वरासत दर्ज करने के लिए आवेदन किया था। इस आवेदन को निरस्त कर दिया गया।
बाद में पता चला कि हरिलाल के दो चचेरे भाईयों के नाम उनके पिता की संपत्ति का वरासत कर दिया गया। हरिलाल ने इसकी शिकायत की तो मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद कानूनगो मायाराम व लेखपाल ओमकार निषाद को निलंबित कर दिया गया।अब इन्हीं दोनोंं कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत हुई।
लोकआयुक्त कार्यालय के सचिव राजेश कुमार ने कानूनगो व लेखपाल को पत्र भेजकर कहा है कि अपनी आय व्यय का समुचित गणना चार्ट तथा परिवार के सभी सदस्योंं की पिछले पांच वर्ष की आईटीआर की शपथपत्र युक्त कॉपी लोकायुक्त को 22 नवंबर तक उपलब्ध करा दी जाए। लोक आयुक्त कार्यालय से दो राजस्व कर्मियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ती की जांच शुरू कर देने को लेकर राजस्व कर्मियों ने हड़कंप का माहौल है।
शातिर चोरों ने पार किया लाखों रुपए का सामान व नगदी,जांच में जुटी पुलिस

अंबेडकरनगर।
हौसला बुलंद चोरों ने थाना क्षेत्र कटका के दुल्हूपुर बाजार स्थित दो सराफा दुकान व एक घर का ताला तोड़ कर नकदी के साथ साथ सोने व चांदी के आभूषण,कपड़े व बर्तन पार कर दिए। इसके बाद थोड़ी दूर स्थित अमोला बुजुर्ग के निजी स्कूल का भी ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की कोशिश की, लेकिन वहां उन्हें कुछ नहीं मिला। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार दुल्हूपुर गांव निवासी कमलेश गुप्त दुल्हूपुर बाजार स्थित अपनी सराफा व बर्तन की दुकान खोलने के लिए पहुंचे। शटर का ताला टूटा देख सन्न रह गए। अंदर सारा सामान बिखरा था। दुकान मेंं रखे लगभग पांच हजार रुपये नकद के अलावा 400 ग्राम पुरानी चांदी गायब थी। इसी के बगल स्थित रवि सोनी की सराफा व कपड़े की दुकान का भी ताला टूटा था। रवि जब अंदर गए तो देखा कपड़ा इधर-उधर फैला मिला। कैश बॉक्स में रखा लगभग आठ हजार रुपये गायब थे। पीड़ित ने बताया कि इसके अलावा 500 ग्राम चांदी व अन्य आभूषण के साथ एक बंडल साड़ी भी गायब है।चोरों ने बाजार के पीछे खेत में बने शोएब के घर को भी निशाना बनाया। छत के सहारे अंदर पहुंचकर अलमारी व बॉक्स का ताला तोड़ कर 16 हजार रुपये नकदी के साथ ही लगभग दो लाख के सोने व चांदी के आभूषण व बर्तन उठा ले गए।
चोरों ने बगल स्थित अमोला गांव में एक बालिका स्कूल को भी निशाना बनाया, लेकिन वहां से उन्हें कुछ नहीं मिला।
थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले में छानबीन की जा रही है।
अंबेडकर नगर:तालाब में डूब कर छात्र की मौत,परिजनों में कोहराम
आलापुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव अंतर्गत मजरे डिहवा का निवासी था किशोर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा

हुनर हाट मेले में विद्यार्थियों ने बिखेरे प्रतिभा के रंग, बाबा बरुआ दास पीजी कॉलेज में हुआ आयोजन
अम्बेडकर नगर।
मिशन शक्ति और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत छात्र-छात्राओं ने हस्तशिल्प मेले में अपने हुनर के खूब जलवे बिखेरे और जमकर प्रशंसा बटोरी। अम्बेडकरनगर जनपद के परुइय्या आश्रम स्थित बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज  में मेले का उद्घाटन मंचस्थ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, बाबा बरुआदास और पं. राधे मोहन द्विवेदी के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंधक ने अपने सम्बोधन में कहा कि मां व्यक्ति के विकास का आधार होती है और कला व्यक्ति की पहचान ।कला व्यक्ति के जीवन में और जीवन के बाद भी उसे जीवंत रखती है। प्राचार्य प्रो. परेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित इस हुनर हाट मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर की प्राचार्य प्रो. शुचिता पाण्डेय,बी.बी.डी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एस. बी. सिंह, डॉ. मोतीलाल वर्मा, डॉ देवमणि पाण्डेय, बी एच यू के प्रोफेसर एवं महाविद्यालय के पुरा छात्र प्रोफेसर फतेह बहादुर सिंह शामिल हुए। विशिष्ट वक्ता प्रो.शुचिता पाण्डेय ने हुनर हाट को एन.ई.पी के तहत आयोजित होने वाला पहला कार्यक्रम बताया और इस नवाचार के  लिए महाविद्यालय परिवार को  बधाई दी। हुनर हाट में महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा लिप्पन आर्ट,  रेजिन आर्ट, पॉट डेकोरेशन तथा ज्वेलरी आर्ट के तहत तैयार वस्तुओं की दुकानो के साथ ही विभिन्न पकवानों के स्टाल भी लगाए गए। इस अवसर पर साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या से प्रोफेसर मिर्जा साहब  , डॉक्टर जन्मेजय तिवारी ,डॉक्टर प्रशांत कुमार , बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर डॉ शशांक मिश्रा,  डॉक्टर धनंजय कुमार ,डॉ रमेश कुमार, डॉ आशीष, डॉ वगीश, डॉ अमित ,के एन आई सुल्तानपुर के  डॉक्टर शिव बहादुर तिवारी आदि प्राध्यापकों, बाबा बरुआदास इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ.अरविंद यादव, नरेन्द्रदेव इंटर कालेज जलालपुर के प्रधानाचार्य श्री लक्ष्मीचंद एवं अध्यापकों ने प्रतिभागियों का जमकर उत्साह वर्धन करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अंजू तेवतिया , प्रतिमा मौर्य,  डॉ. अराधिका, अपूर्वा चतुर्वेदी , गुंजन सिंह,डा.शाजेदा सिद्दीकी आदि ने किया । कार्यक्रम में विशेष सहयोग डॉ. अनिल मिश्रा, अखिलेश यादव , डॉ. राजेश उपाध्याय , सुशील त्रिपाठी डॉ. सुधीर  कुमार पाण्डेय, डॉ. अमरनाथ, डॉ. पवन दुबे डॉ.कुलदीप सिंह डॉ.चंद्रकेश ,डॉ रमेश कुमार , आलोक यादव , विवेक  शुक्ल आदि का रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन हिन्दी विभाग  के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सत्य प्रकाश पाण्डेय ने किया । सूचना एवं फोटो संकलन आशीष शर्मा ने किया।    उपप्राचार्य प्रोफेसर पवन कुमार गुप्त ने अतिथियों समेत महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं  छात्र -छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अंबेडकर नगर:धनतेरस और दीपावली को लेकर यातायात व्यवस्था में हुआ बदलाव..जानिए नए इंतजाम
अंबेडकर नगर।
धनतेरस व दीपावली पर्व पर यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और बाजारों में भीड़ को देखते हुए अभी से रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। 28 अक्तूबर से अकबरपुर नगर के शहजादपुर चौक की तरफ बड़े वाहन व ई रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा तो वहीं आवश्यकता पड़ने पर अकबरपुर नगर के भीतर बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। दुर्गा पूजा व करवाचौथ पर्व के मौके पर अकबरपुर नगर के प्रमुख क्षेत्र में भीड़ उमड़ने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। इससे यातायात विभाग ने सबक लिया है। धनतेरस व दीपावली पर्व को देखते हुए अभी से प्रभावी कदम उठाना शुरू कर दिया है। यातायात प्रभारी जयबहादुर यादव ने बताया कि 28 अक्तूबर को सुबह से ही नगर के शहजादपुर चौक जाने वाले मार्ग पर बड़े वाहन व ई रिक्शों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। यदि भीड़ अधिक बढ़ी तो अकबरपुर नगर में भी बड़े वाहनों के प्रवेश को रोका जाएगा। इसका सख्ती से पालन भी कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि यातायात को सुचारु रखने में सहयोग करें। प्रमुख बाजार में आड़ा तिरछा वाहन न खड़ा करें।