बोकारो पिता के संस्कारों एवं किए विकास को लेकर आपका आशीर्वाद लेने आया हूं --कुमार जय मंगल
By - मनोज गर्ग
बोकारो - बेरमो के निवर्तमान विधायक एवं कांग्रेस के प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह ने बुधवार को कुरपनिया पंचायत के गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब, पानी टंकी एरिया, इमामबाड़ा, राय साहब फाइल आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से वोट देने की अपील किया. इस दौरान आयोजित नुक्कड़ सभा में उन्होंने कहा कि पिता से मिले संस्कारों को समाहित करते हुए अपने साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में पूरे विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को लेकर आपका आशीर्वाद लेने आया हूं. उम्मीद है कि आपका प्यार स्नेह पूर्व के भांति प्राप्त होगा. कहा कि अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में राज्य की हेमंत सरकार ने कई ऐसे कार्य किए हैं जिससे जनता को सीधे लाभ मिल रहा है.
सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य करने का काम किया है. महिला सशक्तिकरण को लेकर भी कई ऐसी योजनाएं धरातल पर उतरे जिसका लाभ सीधे महिलाओं को मिल रहा है आज विपक्ष जनता को सब्जबाग दिखाकर बरगलाने का काम कर रही है परंतु जनता दिगभ्रमित होने वाली नहीं है इस बार पुन: राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी. मौके पर श्यामल कुमार सरकार, वीरेंद्र कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, किशोरी शर्मा, तापस राय, उज्जवल चक्रवर्ती, नन्हे मलिक, अवधेश प्रसाद, अमित रवानी, मो फरीद सहित कई लोग उपस्थित थे.
Nov 02 2024, 21:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k