बेरमो विधानसभा में बिछ रही विषात, जनता किसको देगी ताज़
By - मनोज गर्ग


बोकारो - झारखंड के हाई प्रोफाइल विधानसभा क्षेत्र में सुमार बेरमो विधान सभा चुनाव में एक तेज तर्रार और टाइगर कहे जाने वाले अदाकार युवा की एंट्री होने से यहां का चुनावी माहौल और भी चर्चित हो गया है। संभावित है इस विधानसभा का चुनाव और भी रोचक हो जायेगा। जयराम महतो ने डुमरी से अपना नामांकन का पर्चा भर लिया है अब दूसरी तरफ बेरमो विधानसभा में दो-दो हाथ करने को तैयार है। यह कोयलांचल क्षेत्र है जहां से झारखंड राज्य ही नहीं देश को भी ढेर सारे राजस्व की प्राप्ति होती है।


          शायद इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर जयराम ने यहां से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। 1932 खतियान के एजेंडा के साथ वो अपने चुनावी हुंकार को बल देंगे, उन्हें यह नारा कहां तक मजबूती दे पाएंगी यह तो रिजल्ट ही बतायेगा। दूसरी तरफ विरासत में राजनीति हासिल किए हुए युवा का नेतृत्व कर्ता तथा विकास के पक्षधर कुमार जयमंगल जो कांग्रेस से है जिन्हें अपने पिता की मौत के बाद सहानुभूति के तौर पर जनता ने बेरमो का नेतृत्व उनके हाथों में सौंपा, उनके अनुसार पिता के संस्कार की और क्षेत्र में विकास के बदौलत अपनी जीत के प्रति अशाश्वत दिख रहे है।


          वहीं भाजपा से पांच बार के सांसद रहे तथा काफ़ी अनुभव लिए हुए रविंद्र कुमार पांडेय से उनका आमना सामना होगा। दोनों धुरंधर घराने एक दूसरे की खूबियों से वाकिफ है जनता पशोपेश में है, पलरा किसका भारी होगा यह तो 23 नवंबर को ही पता चलेगा।
सीसीएल बीएंडके मे धूमधाम से मनाया गया कोल इंडिया का स्‍थापना दिवस
By - मनोज गर्ग


बोकारो के बेरमो कोयलांचल में सीसीएल बीएंडके के जीएम कार्यालय परिसर में कोल इंडिया (एनसीडीसी) का 50 वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कोल इंडिया का झंडतोलन व कॉर्पोरेट गीत गाकर किया गया। इस दौरान मौके पर एरिया जीएम के रामाकृष्णा ने एनसीडीसी से लेकर बीएंडके के अभी तक के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में अपने-अपने अनुभवों को साझा किया, कहा कि एनसीडीसी ने कोल इंडिया को एक मजबूत आधार प्रदान किया है। सभी के मार्गदर्शन, अनुभव एवं विरासत की बदौलत कंपनी सफलतापूर्वक देश की ऊर्जा आवश्‍यकता को पूरा करने में सक्षम है।


         सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर प्रभात फेरी निकली गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक जी चौबे, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओ शंभू नाथ झा व बी के ठाकुर, एसओपी विनय रंजन, एसओसी सतीश कुमार, कुमार, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह के अलावे यूनियन प्रतिनिघि उपस्थित हुए।
सामान्य प्रेक्षक व्यय प्रेक्षक द्वय ने मीडिया - एमसीएमसी कोषांग का किया निरीक्षण
By - मनोज गर्ग


बोकारो- विधानसभा क्षेत्र गोमिया के सामान्य प्रेक्षक ए. आर. राहुलनाध, विधानसभा क्षेत्र गोमिया विधानसभा क्षेत्र बेरमो के व्यय प्रेक्षक आर. नतेश एवं बोकारो विधानसभा क्षेत्र एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक मिंगयूर योनजोन ने शुक्रवार को सूचना भवन स्थित संचालित मीडिया कोषांग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी कोषांग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एमसीएमसी कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह क्षेत्रीय उप निदेशक जियाडा मनोज कुमार से पेड न्यूज की निगरानी के संबंध में जानकारी ली।


           वहीं मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने सामान्य प्रेक्षक व्यय प्रेक्षक द्वय को निर्वाचन से संबंधित बैठकों गतिविधियों की प्रतिदिन जारी हो रही विज्ञप्ति एवं प्रकाशित समाचार के अखबार कतरन की जानकारी दी। साथ ही, प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न अखबारों में प्रकाशित विज्ञापनों के खर्च का आकलन कर व्यय प्रेक्षक कोषांग को भेजे जा रहें प्रतिवेदन से अवगत करवाया।उधर, प्रेक्षकों द्वारा विधानसभा निर्वाचन को लेकर बनाएं गए नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। प्रेक्षकों द्वारा सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से एसएसटी चेकपोस्ट का जायजा लिया। उन्होंने सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और उसके ससमय निष्पादन के संबंध में जानकारी ली। जरूरी दिशा निर्देश दिया।
बीएसएल में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन
By - मनोज गर्ग


बोकारो -सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पूरे देश में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाई जाती है. इस मौके पर बीएसएल द्वारा राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय एकता दौड़ के प्रारम्भ में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. तत्पश्चात गाँधी चौक से इस्पात भवन तक राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया जिसे बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने फ्लैग-ऑफ किया.


       सतर्कता जागरूकता सप्ताह की श्रृंखला में राष्ट्रीय एकता दौड़ में बोकारो इस्पात नगर के स्कूल के बच्चे, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तथा बीएसएल सतर्कता विभाग की टीम ने मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ ज्ञानेश झा के नेतृत्व में भाग लिया.
बोकारो में जयंती पर याद किए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला प्रशासन के पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों ने गरगा पुल स्थित लौह पुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण,पुष्प अर्पित कर किया नमन। लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती "राष्ट्रीय एकता दिवस"के रूप में गुरूवार को मनाया गया। इस अवसर पर गरगा पुल चास स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों समेत अन्य के द्वारा माल्यार्पण,पुष्प अर्पित कर सरदार पटेल को नमन किया गया।
        मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने विभिन्न रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अग्रणी भूमिका निभाई। भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हमें उनके द्वारा दिखाएं मार्ग को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। युवा वर्ग को उनके विचारों से सीख लेनी चाहिए और एकता,समाजसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।


           इस अवसर पर डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी,कर्मी - पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
बोकारो पिता के संस्कारों एवं किए विकास को लेकर आपका आशीर्वाद लेने आया हूं --कुमार जय मंगल
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो के निवर्तमान विधायक एवं कांग्रेस के प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह ने बुधवार को कुरपनिया पंचायत के गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब, पानी टंकी एरिया, इमामबाड़ा, राय साहब फाइल आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से वोट देने की अपील किया. इस दौरान आयोजित नुक्कड़ सभा में उन्होंने कहा कि पिता से मिले संस्कारों को समाहित करते हुए अपने साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में पूरे विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को लेकर आपका आशीर्वाद लेने आया हूं. उम्मीद है कि आपका प्यार स्नेह पूर्व के भांति प्राप्त होगा. कहा कि अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में राज्य की हेमंत सरकार ने कई ऐसे कार्य किए हैं जिससे जनता को सीधे लाभ मिल रहा है.


       सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य करने का काम किया है. महिला सशक्तिकरण को लेकर भी कई ऐसी योजनाएं धरातल पर उतरे जिसका लाभ सीधे महिलाओं को मिल रहा है आज विपक्ष जनता को सब्जबाग दिखाकर बरगलाने का काम कर रही है परंतु जनता दिगभ्रमित होने वाली नहीं है इस बार पुन: राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी. मौके पर श्यामल कुमार सरकार, वीरेंद्र कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, किशोरी शर्मा, तापस राय, उज्जवल चक्रवर्ती, नन्हे मलिक, अवधेश प्रसाद, अमित रवानी, मो फरीद सहित कई लोग उपस्थित थे.
उपायुक्त के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार हो रही है छापामारी
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर बुधवार को सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने पेटरवार थाना अंतर्गत बिलहोरब्डा में अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की। मौके से उत्पाद टीम ने 8,000 केजी जावा महुआ शराब एवं 450 लीटर तैयार महुआ शराब को जब्त किया। वहीं, अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले वस्तुओं को नष्ट किया। छापेमारी के क्रम में फरार अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया।


              छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद सदर-सह-बेरमो क्षेत्र विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास उपस्थित थे। जानकारी हो कि, विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
बोकारो मंडलकारा चास एवं उपकारा तेनुघाट में हुई छापेमारी
By - मनोज गर्ग


बोकारो - विधानसभा निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी के नेतृत्व में मंडलकारा चास में छापेमारी हुई। छापेमारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। वहीं, उपकारा तेनुघाट में छापेमारी का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ ने किया। छापेमारी टीम में एसडीपीओ बेरमो वी एन सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। मंडलकारा चास में बुधवार को टीम ने औचक छापेमारी की। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसपी - एसडीओ एसडीपीओ ने मंडलकारा के विभिन्न वार्ड सभी कैदियों की सघन जांच कर तलाशी लिया। हालांकि, जांच में कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई।


       विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उधर, उपकारा तेनुघाट में भी एसडीओ बेरमो समेत टीम ने बुधवार सुबह औचक छापेमारी की। उपकारा के विभिन्न वार्ड सभी कैदियों की सघन जांच कर तलाशी लिया। इस क्रम में एक कैदी के पास से चाकू बरामद हुआ। जिसके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडलकारा उपकारा में छापेमारी की गई। वैसे नियमित रूप से जेल की जांच होती है, लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन विशेष सतर्क है। जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।
पुलिस प्रेक्षक ने डिस्पैच सेंटर एवं रिसिविंग - काउंटिंग सेंटर का किया निरीक्षण
By - मनोज गर्ग


बोकारो - मंगलवार को 34,35,36 एवं 37 विधानसभा क्षेत्र के पुलिस प्रेक्षक सफीन अहमद के निरीक्षण क्रम डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल (डिस्पैच सेंटर) में ईवीएम-वीवीपैट की कमीशनिंग को लेकर की गई तैयारी योजना के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त से जानकारी ली। उन्होंने विस्तार से विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम-वीवीपैट कमीशनिंग के संबंध में बताया। इससे पूर्व, उन्होंने डिस्पैच सेंटर से ईवीएम वीवीपैट सामग्री प्राप्त करने के लिए मतदान कर्मियों के लिए अलग अलग बनाएं गए पंडालों की जानकारी दी।


          उन्होंने प्रेक्षकों को वाहन पार्किंग प्लान से भी अवगत करवाया। पुलिस प्रेक्षक ने संचालित सामग्री कोषांग का भी जायजा लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मियों के लिए तैयार हो रहे पाकेट में सफल मतदान संचालन को लेकर जरूरी सामग्रियों के साथ मेडिकल कीट, सुखा खाद्य सामग्री,पेय पदार्थ आदि भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने डिस्पैच सेंटर में विधानसभावार स्थापित स्ट्रांग रूम का भी जायजा लिया। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीवी कैमरा आदि का जायजा लिया। आगे, पुलिस प्रेक्षक ने चास बाजार समिति स्थित गोदाम (रिसिविंग सेंटर एवं काउंटिंग सेंटर) का भी निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने विस्तार से रिसिविंग सेंटर (ईवीएम प्राप्त केंद्र) एवं काउंटिंग सेंटर (मतगणना केंद्र) के संबंध में बताया। भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने रिसिविंग सेंटर एवं काउंटिंग सेंटर को लेकर चल रहें कार्यों को ससमय पूरा कर लेने की बात कहीं।


      मौके पर पोस्टल बैलेट की मतगणना को लेकर चिन्हित भवन का भी प्रेक्षक द्वारा जायजा लिया गया। इसके अलावा मीडिया सेंटर, निर्वाची पदाधिकारी कक्ष प्रेक्षक कक्ष राजनीटिक पार्टी प्रतिनिधि कक्ष आदि को लेकर चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ,सिटी डीएसपी, चास एसडीपीओ, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
बोकारो में खनन विभाग ने चलाया जांच अभियान, एक ट्रैक्टर जब्त
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निदेशानुसार सोमवार को बोकारो जिलांतर्गत विभिन्न स्थानों पर खनन विभाग पदाधिकारी के मार्गदर्शन में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें सेक्टर 12 थाना अंतर्गत बिरसा बसा मोड़ पर अवैध रूप से बालू खनिज का प्रेषण करते हुए 1 ट्रैक्टर को टीम ने जब्त किया। जब्त ट्रैक्टर को सेक्टर 12 थाना को सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई। उक्त अभियान में खान निरीक्षक, सीताराम टुडू एवं पुलिस बल मौजूद थे।