असम के मुख्यमंत्री झारखंड में उन्माद फैलाना चाहते हैं
By - मनोज गर्ग
बोकारो - सामाजिक जनसंगठन शोमुवा, यूनाइटेड मिल्ली फोरम और अमन बिरादरी की पहल से बेरमो जिला परिषद क्षेत्र के अल्पसंख्यक बिरादरी के वोटरों के साथ बैठक हुई। जिसमें झारखण्ड की सामाजिक एकता को बनाये रखने का संकल्प लिया गया। अध्यक्षता लियाकत ने की। संचालन अफ़ज़ल अनीस ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए शोमुवा के एक्टिविस्ट सुबोध सिंह पवार ने कहा कि चुनाव बन्दज़ेहनियत और कौमी एतेहाद के बीच है। एकतरफ चुनावी माहौल को झारखण्ड में घुम रहे असम के मुख्यमंत्री पलामू के हुसैनाबाद के नाम को बदलने की बात कह उन्माद फैलाना चाहते हैं तो दूसरी तरफ बेरमो के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी निवर्तमान विधायक कुमार जयमंगल सिंह सभी मदरसों, मंदिरों के विवाह मंडपों, गुरुद्वारा के लंगर भवनों और चर्च के अतिथिशालाओं को संवारने में लगे है।
हेमंत सरकार 18 वर्ष से ऊपर की हर बेटी को 2500 मासिक भुगतान के जरिये आत्मनिर्भर बनाने में लगी हुई है। इनके अलावा वरीय नेता इंटक के जयनाथ ,आबिद हुसैन, ओसामा कादरी, मिन्हाज, रफ़ीक अंसारी, जिलानी, पीरबख्श, फारुख अंसारी, आकिब अंसारी, रूमी, इबरार, सरफ़राज़, खुर्शीद भाई, लल्लू शेख, नियाज़, अरशद खान, मुन्ना सिंह मुमताज़ आदि लोगों ने जयमंगल सिंह को वोट देने का निर्णय लिया गया। अंत मे मोहम्मद सलीम के गीत और आरिफ जी के राष्ट्रगान से बैठक समाप्त हुई।
Nov 02 2024, 17:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k