ग्राम भदरोला में एक खुली पचयांत का आयोजन

संभल ग्राम भदरोला में एक खुली पचयांत का आयोजन किया गया जिसमें पिछले 30 वर्ष से असमोली सेंटर पर किसान गन्ना गेर रहे थे ।

अब किसी प्रस्ताव के बिना किसी किसान के सहमति के बिना करीमगंज शाहाबाद को क्रिया केंद्र दे दिया गया । जिसमें गांव के किसानों का भारी रोष है। ओर भारतीय किसानों ने असली के पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी चौधरी संजीव गांधी मौजूद रहे और उन्होंने की क्रिया केंद्र की लड़ाई लखनऊ तक लड़ी जाएगी और जीती जाएगी जिसमे मुख्य रूप से चौधरी अर्जुन सिंह सोमपाल सिंह अजीत सिंह अनिल कुमार नरदेव सिंह सुमित कुमार राहुल सिंह अमित कुमार सरदार मुकेश सिंह समरपाल सिंह अशोक कुमार मोहित कुमार।

युवक पर धारदार हथियार से हमला


चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में युवक पर धारदार हथियार से हमला,प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर।

जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के खुर्जा गेट संजय बस्ती में युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया जिसमें तुषार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया।

इस मामले में जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी हरवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस तुषार नामक युवक को इलाज के लिए सीएचसी लाई थी जिसपर दो जगह धारदार हथियार से हमला किया गया था जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

सेमिनार के साथ 2 रोज़ा उर्से अजमली का आग़ाज़

सम्भल: मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम के बानी संस्थापक हज़रत मुफ़्ती अजमल शाह का 63 वाँ उर्से अजमली का आग़ाज़ सेमिनार से हुआ।

प्रोग्राम की शुरुआत क़ारी सलमान अशरफ़ी ने तिलावत से की मौलाना सुलेमान अजमली ने हम्द व दिलकश अजमली ने नाते पाक पढ़ी। मौलाना शमशाद मिस्बाही* ने अपना लेख पेश करते हुए कहा कि हज़रत मुफ़्ती अजमल शाह साहब ख़ानदानी आलिम थे, शाह साहब सिर्फ़ आलिम मुफ़्ती ही नहीं बल्कि बहुत अच्छे शायर भी थे शायरी के फ़न से भली भांति वाकिफ़ थे। किसी को आपकी शायरी देखनी हो तो आपका दीवान इंतिख़ाबे अजमल उल उलमा पढ़े। मौलाना इमरान मंज़री ने अपने लेख में कहा कि मुफ़्ती अजमल शाह इल्मे हदीस के तमाम इल्म से आरास्ता थे आप एक बहुत बड़े आलिम मुफ़्ती मुहद्दिस फ़क़ीह थे। आप एक सच्चे मुबल्लिग थे।

मुफ़्ती हसीब अख़्तर ने अपने लेख में कहा कि आप हज़रत की रद्दे शहाबे साकिब पढ़िए कैसे आपने उठने वाले फ़ितनों का जवाब दिया है। मौलाना ख़्वाजा कलीम अशरफ़ सम्भली ने अपने लेख में कहा कि सम्भल में मज़हबी शख़्सियत पर कभी सेमिनार नहीं हुआ था हमने 12 साल पहले 50 वें उर्से अजमली पर पहली मर्तबा अजमल उल उलमा सेमिनार किया और यह तब से अब तक लगातार जारी है। मरकज़ी मदरसा का स्टाफ़ रेगुलर काम कर रहा है यहाँ से हमारे बच्चे सीखकर अच्छी अच्छी पोस्टों पर पहुंच रहे हैं। आप एक बहुत बेहतरीन क़ारी थे आपने तजवीद हज़रत सय्यद नईमुद्दीन मुरादाबादी और हुज्जतुल इस्लाम मौलाना हामिद रज़ा ख़ाँ से पढ़ी।

आप फन्नी क़ारी भी थे और मशक़ी क़ारी भी थे। आप दरसे निज़ामी के अलावा तजवीद भी पढ़ाते थे आपके तजवीद में बहुत से शागिर्द हैं जो मशहूर हैं। मुफ़्ती शकील मिस्बाही ने अपने लेख में कहा कि मुफ़्ती अजमल शाह इल्म-ए-फ़राइज़ में भी महारत रखते थे आपकी फ़तावा अजमलिया में पूरा किताबुल फ़राइज़ मौजूद है। आपकी शोहरत का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि बड़ी बड़ी दरगाहों से भी आपके पास सवालात आते थे और आप सबका जवाब इनायत फ़रमाते थे।

मदरसे के प्रिंसिपल मुफ़्ती अहमद रज़ा मिस्बाही ने अपने लेख में कहा कि अजमल शाह साहब को एशिया के तमाम देशों में अहले इस्लाम जानते हैं। अपने बेशुमार फ़तवे दिए हैं जिस भाषा में सवाल किया जाता था आप उसी भाषा में उसका जवाब देते थे और ऐसा जवाब देते कि सवाल करने वाला आपकी बात से मुत्तफ़िक़ होता था।

संचालन मुफ़्ती आलम नूरी ने किया। शहर मुफ़्ती क़ारी अलाउद्दीन अजमली ने मुल्क व क़ौम के लिए दुआ कराई।

इस मौके पर हाजी ज़फ़ीर अहमद सय्यद अब्दुल क़दीर, हाजी यामीन क़ारी वसी अशरफ़ ने लेख पेश करने वालों को सर्टिफ़िकेट एंव बैग वितरित किए, तथा बाक़ी मेहमानों को भी बैग वितरित किए। क़ारी तनज़ीम अशरफ़ अजमली ने लोगों का आभार व्यक्त किया।

तक़ी अशरफ़ एडवोकेट ने पूरे सेमिनार की व्यवस्था सँभाली।

सूचना:- कल 01 नवम्बर बरोज़ जुमा सुबह 09 बजे प्रोग्राम शुरू होगा और 12:20 पर क़ुल शरीफ़ दुआ होगा। और मुफ़्ती अजमल शाह साहब की अजमली निज़ामे शरीयत का इजरा होगा।

प्रोग्राम में मुफ़्ती राशिद सक़ाफ़ी मुफ़्ती उमर नईमी इमामे ईदगाह मौलाना ज़हीरुल इस्लाम मौलाना नईम अशरफ़ी मौलाना याक़ूब मौलाना शरीफ़ लतीफी मौलाना मुशर्रफ़ अशरफ़ी मौलाना नय्यर जमाल मौलाना मुहम्मद हुसैन मौलाना मुज़म्मिल मौलाना गुल अजमली क़ारी शौकत क़ारी ग़ुलाम मुदस्सिर क़ारी शाहिद क़ारी सरताज क़ारी अकबर अली क़ारी साजिद क़ारी ज़ाहिद क़ारी सुलेमान अशरफ़ी क़ारी शुऐब अजमली क़ारी कलीम हाफ़िज़ अब्दुल मन्नान मास्टर इस्माईल सरफ़राज़ अजमली सुब्हान अजमली मौजूद रहे।

सड़क हादसे में तीन लोग घायल

संभल सड़क हादसे में तीन लोग घायल दो बाईकों की हुई आमने सामने ज़ोरदार टक्कर पिआरवी पहुंची मौके पर घायलों को लेकर पहुंची जिला अस्पताल एक कि हालात नाज़ुक बताई जा रही है थाना हायतनगर के गांव मोतीनगर का है मामला ।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का योगदान हमेशा याद रखेगा देश


संभल समाजवादी पार्टी के कार्यालय पक्का बाग़ पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के मौके पर उनके चित्र पर मालार्पण कर गोष्ठी का आयोजन किया गया


गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य फिरोज़ खाँ ने कहा की सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के प्रथम गृह मंत्री/उपप्रधानमंत्री रहे है सरदार वल्लभ भाई पटेल एक दृढ़ संकल्प वाले कुशल प्रशासक थे जिनके प्रयासों और निर्णय के कारण देश की स्वतंत्रता के प्रशचात 565 रियासतों को भारत देश मे समालित कर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं दूरदृष्टि का ही परिणाम है की आज भारत अखंड है ।

उन्होंने भारत की एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव के लिए आर एस एस पर प्रतिबंध लगा कर साहस का परिचय दिया था हमे महा पुरषों का योगदान हमेशा याद रखना चाहिए हम समाजवादी लोग हमेशा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के बताये हुए रास्ते पर चलकर देश व प्रदेश में गरीबों पिछड़ो दलितों अल्पसंख्यक व सभी धर्मों वर्गों को जोड़कर साथ लेकर चलने की नीति बनाये रखेंगे इस अवसर पर आगे आने वाले चुनाव में चाहे विधानसभा का हो यह विधानसभा उपचुनाव उसमे सपा का परचम लहरायागे तथा पार्टी के मुख्या अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाएंगे इस अवसर पर हॉस्पिटलों में मरीजों को फल वितरण किये गए
कार्यक्रम में शामिल रहे रामरहीस यादव आरिफ खाँ छोटे खाँ इमरान खाँ वीरेश यादव राजेश यादव रईस प्रधान शाइन क़ुरैशी अब्बास खाँ तारिक़ पाशा सागर ग़ुलाम मुस्तुफा फैज़ान शाही मुन्तज़िर राशिद सलीम सुहैल अली वसीम सुरेंद्र गौरव जबर सिंह यादव मोनिस अकरम अन्सारी राहुल यादव सुभाष महेश।
नवनियुक्त ईदगाह इमाम ने डीएम और एसपी से की मुलाकात

नवनियुक्त ईदगाह इमाम सम्भल
हजरत गाजी अशरफ हामिदीने
जिलाधिकारी राजेन्द्र पैंसियाएवं पुलिस कप्तान कृष्ण कुमार विश्नोई से मुलाकात कर मौजूदा हालात पर चर्चा की।

उच्च अधिकारियों ने इमाम ईदगाह हजरत गाजी अशरफ हामिदी को मुबारकबाद दी ।
बाल मजदूरी करते मिले कई बच्चे

लखनऊ । दीपावली के अवसर पर मिशन शक्ति फेस 5 अभियान के अंतर्गत आॅपरेशन बचपन के तहत मुझ उपनिरीक्षक आंचल सिद्धू मय महिला कांस्टेबल 889 पिंकी 10 62 मनीषा कांस्टेबल 127 हरेंद्र द्वारा काठ बाजार सराफा बाजार बर्तन बाजार बहजोई थाना बहजोई क्षेत्र में मिठाई की दुकानों रेस्टोरेंट में चाय की दुकानों बर्तन की दुकानों आदि पर जाकर पूछताछ व चेकिंग की गई की कोई बच्चा बाल श्रम तो नहीं कर रहा है ।

इसी दौरान हमें 5 -6 बच्चे बाल मजदूरी करते हुए मिले दुकानदारों से उनके माता-पिता के बारे में पूछताछ की गई तथा दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वह बच्चों से दुकान में काम ना करवाए दुकानदारों ने बोला है वह आगे से बच्चों से काम नहीं करवाएंगे बच्चों को उनके संबंधित परिवारजनों को सौंप दिया गया है।

प्रदेश सरकार के मुस्लिम विरोधी रवैये और अराजक तत्वों के साथ साँठ गांठ पर जताया रोष

संभल। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिÞम्मेदारान व मेम्बरान की एक अहम मीटिंग आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के कई जनपदों के जिम्मेदारान ने शिरकत की। मीटिंग का आयोजन मोहल्ला अमीर कालोनी फतह उल्लाह सराय संभल मे किया गया। अध्यक्षता इशरत हुसैन एडवोकेट (मुरादाबाद) प्रदेश उपाध्यक्ष ने की। मीटिंग में प्रदेश की राजनेतिक व कानून व्यवस्था के हालात पर तफसील से गौर किया गया। उपस्थित जिÞम्मेदारान ने प्रदेश की सांप्रदायिक एवं लचर कानून व्यवस्था पर चिंता प्रकट की गई।

प्रदेश सरकार के मुस्लिम विरोधी रवैये और अराजक तत्वों के साथ साँठ गांठ पर गहरा रोष प्रकट किया गया। मुस्लिम विरोधी अराजक तत्वों के लिए प्रदेश प्रशासन व पुलिस का रवैया भी चिंताजनक है और मुसलमानों के साथ अत्याचार व अन्याय चरम सीमा पर है जिस की वजह से प्रदेश में अराजकता का माहोल है। मीटिंग में सर्वसम्मति से प्रदेश सरकार से मांग की गई है कि प्रदेश में अमन व कानून व्यवस्था कायम करने के लिए इंसाफ पर आधारित कड़े कदम उठाए जाएं और अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। मीटिंग में यह भी मांग की गई कि सामाजिक न्याय व सामाजिक संतुलन के लिए तमाम सरकारी संस्थानों प्रशासन व पुलिस में मुसलमानों को तीस प्रतिशत आरक्षण दिया जाए ।

मीटिंग में मुसलमानों के आरक्षण के लिए प्रदेश स्तर पर एक अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया और इस के लिए मुस्लिम रिजर्वेशन मूमेंट के नाम से एक समिति का गठन किया गया। जिसका कनवीनर कौसर हयात खान को चुना गया। उक्त समिति जल्द ही प्रदेश भर में मुस्लिम आरक्षण के लिए अभियान शुरू करेगी जिसका ऐलान जल्द ही किया जाएगा ।

सपा जिला सचिव सईद इसराइली ने चीनी-वस्तुओं का बहिष्कार किया

संभल सपा जिला सचिव सईद अख्तर इसराइली के नेतृत्व में चीनी-वस्तुओं का वहिष्कार किया गया । गत वर्षों की भाँति इस वर्म भी उन्होंने लोगों को लिए मिट्टी के दिये बाँटे। उन्होंने जागरुक करने के सभी लोगों को अपने यह देश की बनी वस्तरे ही खरीदनी चाहिए जिससे भी अपने देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और अपने देश का सामान बनाने वाले व्यापारी मजबूत हो ।

उन्होंने कहा कि सभी लोग चायनीज वस्तुओं का प्रयोग करने से रोक लगाये अपने देश । से करते हो प्यार चाईनीज सामान यूरो वहिष्कार। इसके बाद शंकर चौराहे पर आने जाने वाले राहगीरों को बना सामान बाटा और प मिट्टी का नारे लगाये। चायनीज हाय रहाय सामानू नहीं खरीदें चायना या सामान् अपने ही देश की प्रयोग करें। और आर्थिक विकास को बनाकर मिट्टी के दिये सरा वस्तुओं यारो मेरे घर भी दीवाली है। मेरे मेहनत खरीदों यारों मेरे दीपावली के अवसर पर हानिकारक पटाखों से खुद को एवं बच्चों को सुरक्षित रखें।

स्वयंसेवक सेविकाओं ने बाजार की दुकानों के आसपास सफाई अभियान चलाया

एमजीएम कॉलेज संभल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ये दिवाली माय भारत वाली स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवक सेविकाओं ने बाजार की दुकानों के आसपास सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर सड़क पर झाड़ू लगाई गई और दुकानदारों एवं सड़क पर चलने वाले लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया।

स्वयंसेवक सेविकाओं ने बताया कि दिवाली हम सबके लिए एक दीपोत्सव का त्यौहार है हमें इस पर्व पर सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी नेमपाल सिंह ने सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवक सेविका उपस्थित रहे।