दिवाली पर दिल्ली-NCR में आग की घटनाएं: 318 जगहों पर लगी आग, नोएडा में जिंदा जला कुत्ता!

दिल्ली में दीपावली के दौरान रात भर में दमकल विभाग को देर रात तक विभिन्न इलाकों से आग लगने की 318 कॉल्स मिलीं. वहीं, दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में भी कई घरों में आग लगने की घटनाएं हुईं. इनमें सबसे अधिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके के फ्लैट्स में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. दमकल विभाग के मुताबिक इन सभी कॉल्स को देखते हुए गाड़ियां भेजी गई थीं. जब पूरा देश दीवाली का त्योहार मनाने में लगा था तब फायर फाइटर अलग-अलग जगहों पर लगी आग को बुझाने में जुटे हुए थे.

31 अक्टूबर से लेकर खबर लिखे जाने तक दिल्ली में दीपावली पर आग लगने की कुल 318 फोन कॉल्स दमकल विभाग को मिले हैं. इनमें सभी तरह की छिटपुट कॉल्स भी शामिल हैं. इसमें 10 जगह ऐसे भी थे जहां अधिक गंभीर स्थिति थी. हालांकि, किसी प्रकार की जान के नुकसान की खबर नहीं मिली.

नोएडा की सोसायटी में कई घटनाएं

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में भी आग लगने के कई मामले सामने आए. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बने आम्रपाली जोडियक सोसायटी के ड़ी टावर में 11वें फ्लोर पर आग लगी थी. इसे दमकल की गाड़ियों ने बुझा दिया था.

इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी के जे टावर में 13वें फ्लोर पर फ्लैट में आग लगी थी. ये आग लगातार बढ़ती चली गई और एक ही टावर के अलग-अलग फ्लोर पर तीन फ्लैट तक फैल गई.

इसी टावर में एक घर में बंधा कुत्ता जलकर राख हो गया. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ही महागुन मायवुड्स सोसायटी के एक टावर में 23वें फ्लोर पर आग लगी थी. सोसाइटी के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग फैलती चली गई. दमकल विभाग की टीम ने इस आग पर काबू पाया.

जूते की दुकान में आग

गाजियाबाद कमिश्नरी के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ज्ञान खंड तीन में एक जूते की दुकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते दुकान की आग बगल के फ्लैट तक पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते दुकान और फ्लैट में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. ऐहतियात के तौर पर आस-पास की बिल्डिंग को भी खाली करवा लिया गया.

लखनऊ में भी कई घटनाएं

लखनऊ के मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर गेट नम्बर 14 के पास बनी पार्किंग में खड़ी चार पहिया गाड़ी में आग लगी. ट्रॉमा सेंटर के अधिकारियों द्वारा दमकल को दी गई सूचना के बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया. हालांकि, आग बेकाबू हो चुकी थी. दमकल की टीम में समय रहते आग पर काबू पा लिया. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

लखनऊ के आलमबाग थाना इलाके में प्लास्टिक के कबाड़ की दुकान में आग लग गई. गोदाम में भरी प्लास्टिक के कबाड़ की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन, एनसीआर के अस्पताल में ली अंतिम सांस

बीजेपी के जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र सिंह राणा का गुरुवार देर रात निधन हो गया. देवेंद्र सिंह राणा ने (59) फरीदाबाद के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. राणा के भाई केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह दुख के इस समय में उनके आवास पर पहुंचे. बीजेपी के प्रवक्ता साजिद यूसुफ ने कहा, राणा जम्मू-कश्मीर के एक प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति थे. उनके निधन से बीजेपी समेत उनके समर्थक सदमे में हैं.

देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, देवेंद्र सिंह राणा के असामयिक निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. उनके निधन से, हमने एक देशभक्त और व्यापक रूप से एक ऐसा नेता खो दिया है जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की भलाई के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध थे. साथ ही उन्होंने कहा, मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

विश्वास नहीं हो रहा”

बीजेपी नेता कविंद्र गुप्ता ने देवेंद्र राणा के निधन पर कहा, जो समाचार मिला है वो बहुत दुखद है, विश्वास नहीं हो रहा कि वो इस तरह से हमें छोड़ कर के चले जाएंगे. जम्मू को एक बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. वो हमेशा जम्मू की बात करते थे. परिवार में एक मातम होना स्वाभाविक बात है.

कविंद्र गुप्ता ने आगे कहा, वो हमारे उभरते हुए नेता थे और भारतीय जनता पार्टी को ही नहीं पूरे जम्मू को एक नुकसान हुआ है. बहुत कुछ ऐसी प्लान चीजें सोची गई थी जो अब उनके जाने से अधूरी रह गई.

महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर दुख जताया. देवेंद्र सिंह राणा व्यवसाय से राजनीति में शामिल हुए थे. नगरोटा सीट को उनका गढ़ माना जाता था. वो वहां से तीन बार विधायक चुने गए. साल 2021 में देवेंद्र सिंह राणा ने एनसी का साथ छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. इसी के बाद पार्टी ने उन्हें साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में टिकट दिया और उन्होंने अपना जादू एक बार फिर दिखाया और बंपर वोटों के साथ जीत हासिल की थी.

दिवाली और छठ पूजा पर रेलवे की बड़ी सौगात: नई दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू!

दिवाली और छठ पूजा पर लोगों की यात्रा को आसान और बेहतर बनाने के लिए रेलवे ने भारत की सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन नई दिल्ली से पटना के बीच चलेगी. जिसे देश के विस्तारित हाई-स्पीड ट्रेन नेटवर्क को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. वहीं ये ट्रेन नई दिल्ली से पटना की दूरी तय करने के दौरान कई स्टेशनों पर रुकेगी.

जानाकरी के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना को नई दिल्ली से जोड़ने वाली नई ट्रेन बुधवार को सुबह 8:25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी जो 11 घंटे और 30 मिनट में 994 किमी की दूरी तय कर रात 8 बजे अपने गंतव्य तक पहुंची. भारतीय रेल मंत्रालय के अनुसार, विशेष ट्रेन का संचालन परीक्षण के आधार पर किया गया, जो आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर में रुकेगी. नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को तेज और शानदार यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी.

जल्द लगेगा स्लीपर कोच

गौरतलब है कि ट्रेन दिल्ली से पटना के लिए बुधवार, शुक्रवार और रविवार को और पटना से दिल्ली के लिए सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. यह सुबह 7:30 बजे पटना से रवाना होगी और शाम 7 बजे दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन में यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास उपलब्ध नहीं है और चेयर कार ही उपलब्ध है. जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे जल्द ही दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच पेश करेगा.

नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए टिकट की कीमतें एसी कार-चेयर के लिए 2,575 रुपएऔर एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 4,655 रुपए निर्धारित की गई हैं. यात्री ट्रेन सेवा का आनंद 30 अक्टूबर से ले रहे हैं, जिसके बाद 1, 3 और 6 नवंबर को यात्राएं निर्धारित की गईं हैं. हालांकि, पटना से दिल्ली के लिए वापसी सेवा 2, 4 और 7 नवंबर को उपलब्ध होगी.

दिल्ली से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन

इससे पहले सबसे लंबी वंदे भारत नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चल रही थी, जिसमें 771 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 8 घंटे में तय की गई. इसके अलावा, भारतीय रेलवे ने हाल ही में लखनऊ से बिहार के छपरा जंक्शन तक एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू की है, जिससे यात्रियों को आसानी और आराम के साथ दिवाली और छठ पूजा समारोह के लिए अपने गृह राज्य वापस जाने की सुविधा मिल सके.

ट्रेन संख्या 02270 लखनऊ से दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान करती है और सुल्तानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, सुरेमपुर और अंत में रात 9:30 बजे छपरा पहुंचती है. यह सप्ताह में छह दिन चलती है. मंगलवार को इसकी सेवा उपलब्ध नहीं है.

वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने की श्रीराम की आरती, दुनिया भर में फैली हिंसा को रोकने का दिया संदेश !

कट्टरपंथियों और जिहादियों को प्रभु श्रीराम सद्बुद्धि दें और दुनिया भर में फैली हिंसा और वैमनस्य की जगह प्रेम और शांति का मार्ग प्रशस्त हो. इस भावना के साथ वाराणसी के लमही में मुस्लिम महिला फाउंडेशन ने दिवाली के अवसर पर प्रभु श्रीराम की आरती की. मुस्लिम महिलाओं ने अपने हाथों से रंगोली बनाई. भगवान श्रीराम की प्रतिमा को पुष्पों से सजाया और उर्दू में लिखी राम आरती का गायन करते हुए भगवान की आरती उतारी.

मुस्लिम महिलाएं वर्ष 2006 से भगवान श्रीराम की आरती उतार कर सांप्रदायिक एकता और सौहार्द्र का संदेश देती आ रही हैं. इस अवसर पर मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सद्र नाजनीन अंसारी ने फिलिस्तीन, इजराइल, लेबरान, सीरिया, यूक्रेन और रूस के राष्ट्राध्यक्षों को चिट्ठी लिखकर भगवान श्रीराम की भक्ति का प्रचार-प्रसार करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इससे युद्ध खत्म होंगे, शांति आएगी और देश के नागरिक मानवता का पाठ सीखेंगे.

इजराइल और फिलिस्तीन राम के रास्ते पर चलें

मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने कहा कि शांति स्थापना के लिए अनिवार्य शर्त भगवान श्रीराम का आदर्श और रामराज्य है. रामराज्य की परिकल्पना लोगों को भेदभाव से मुक्त कर सकती है और सबको गले से लगाकर स्वीकार कर सकती है. इजराइल और फिलिस्तीन दोनों को भगवान श्रीराम के रास्ते पर चलना चाहिए.

राम के चरित्र की शिक्षा दें

यदि भारत का मुसलमान सबके बीच में प्रिय होना चाहता है तो अपने घरों में राम के चरित्र की शिक्षा दे. मजहब केवल अलग है, लेकिन भारत का हर मुसलमान पूर्वजों, परम्पराओं और संस्कृति से एक ही है. भगवान राम ही पूरी दुनिया के पूर्वज हैं. उनके रास्ते पर चलकर ही दिलों में प्रेम और भावना विकसित होगी. अब रामभक्ति का प्रसार मुस्लिम देशों में हो और दुनिया को शांति के रास्ते पर जाने में मदद मिले.

उर्दू में श्रीराम आरती

तिलावत करते हैं, हर खास ओ आम रोजाना हम जिनका, लेते हैं नाम रहम करने वाले हैं, वो हैं करीम, अपने श्रीराम जय श्रीराम, जय श्रीराम।।

मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, हैं धर्म की जान हिंद की अवाम समझे, इनको ही हिंद की शान जय श्रीराम, जय श्रीराम।।

जर्रे-जर्रे में जिनका, लिखा है नाम रहते हैं वो, हर दिल में हमारे श्रीराम जय श्रीराम, जय श्रीराम।।

मुल्की-गैर मुल्की जिनका, खोजते हैं धाम जान ले हर कोई, अयोध्या के हैं श्रीराम जय श्रीराम, जय श्रीराम।।

अयोध्या है हमारे जियारत गाह का नाम रहते हैं वहां मालिक-ए-कायनात श्रीराम जय श्रीराम, जय श्रीराम।।

आओ मिलकर हम सब करें उनको सलाम तकलीफ और गरीबी, दूर करते श्रीराम जय श्रीराम, जय श्रीराम।।

जो लेता है, उनका सौ बार नाम रहम करते हैं उस पर, हमारे श्रीराम जय श्रीराम, जय श्रीराम।।

दिवाली के दिन बीजेपी को बड़ा झटका: पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने ज्वाइन की आम आदमी पार्टी!

देश आज दीपावली का त्योहार मना रहा है. दीपावली के दिन ही आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ब्रह्म सिंह तंवर समेत और उनके कई साथी आप में शामिल हो गए. अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान ब्रह्म सिंह तंवर का पार्टी में स्वागत किया. पार्टी में शामिल करने के लिए उनको आम आदमी पार्टी की टोपी और पटका पहनाया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तंवर जी करीब पिछले पचास साल से अलग-अलग तरह से दिल्ली के लोगों की सेवा करते रहे हैं. उनका दिल्ली के विकास में काफी योगदान रहा है. उनके आम आदमी पार्टी में आने से नई ऊर्जा मिलेगी. दिल्ली के विकास को और गति मिलेगी.

क्या ये दिल्ली चुनाव की तैयारी है?

पत्रकार वार्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम तो चुनाव के लिए हमेशा तैयार हैं. मुझे लगता है इस बार भी बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. हम तो अपने काम पर वोट बांटते हैं. उन्होंने कहा कि तंवर जी जैसे नेता के आप में शामिल होने से साफ है कि हमारी पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार हो रहा है. हमारी विचारधारा से लोग प्रभावित हो रहे हैं.

ब्रह्म सिंह तंवर ने क्यों छोड़ी बीजेपी?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप में शामिल हुए ब्रह्म सिंह तंवर ने इस सवाल के जवाब में कहा कि मैंने बचपन से लेकर अब तक पूरे क्षेत्र की सेवा की है. मैं पूर्ण रूप से पूरे मन से आज आम आदमी पार्टी में जुड़ा हू्ं. मैं केजरीवाल जी का धन्यवाद करता हूं. बहुत लोग हैं जो आप ज्वॉइन करेंगे. बहुत से कार्यकर्ता हैं जो आम आदमी पार्टी में कदम से कदम मिलाकर काम करने को तैयार हैं.

बीजेपी के पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने ये भी कहा मैंने पिछले दिनों में आम आदमी पार्टी काम देखा. जब मैं नाबालिग था, तब से बीजेपी में काम किया. अब मुझे लगा कि मैं आम आदमी पार्टी में रहकर अच्छा काम कर पाऊंगा. इसलिए मैं केजरीवाल जी से मिला तो मुझे लगा कि मैंने यहां काम करने की इच्छा व्यक्त की. मुझे केजरीवाल जी ने साथ दिया, इसका आभार.

दिवाली पर वास्तु नियमों का करें पालन : घर में मां लक्ष्मी का वास और धन की होगी वर्षा !

दिवाली की साफ- सफाई और सजावट का काम तो लोग महीने दिन पहले से ही शुरू कर देते हैं. क्योंकि इस दिन सभी अपने घर को आकर्षक और सुंदर बनाना चाहते हैं. घर को सुंदर बनाने के साथ हमें वास्तु नियमों को भी खास ध्यान रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखे सामान की दिशा हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं. इसलिए हमे दिवाली के दिन घर की साज सजावट और पूजा करते समय वास्तु नियमों का खास ध्यान रखना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.

कैसे सजाएं घर?

दिवाली पर लोग घर के दरवाजे पर अक्सर बाजार से खरीदकर प्लास्टिक, कांच आदि के तोरण लगाते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार दिवाली की सजावट में घर के मुख्य द्वार पर हमेशा फूल और आम के पत्ते से बने तोरण का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा मेन गेट पर हल्दी या कुमकुम से स्वास्तिक जरूर बनाना चाहिए, वास्तु शास्त्र के अनुसार, स्वास्तिक का चिन्ह घर के मुख्य द्वार पर बनाने से घर में किसी तरह की नकारात्मकता नहीं आती और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

रंगोली और लड़ियों की सजावट

दिवाली के दिन ज्यादातर लोग घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के कोने में भी रंगोली जरूर बनाई जानी चाहिए। इसका कारण यह है कि घर का कोना एक ऐसी जगह है, जहां पर कम ही ध्यान दिया जाता है। ऐसे में रंगोली के रंग घर के कोने को भी सकारात्मकता से भर देते हैं. इसके अलावा घर की बालकनी में भी लड़ियां लगानी चाहिए इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है.

पूजा करने की दिशा

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विशेष रूप से पूजा की जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना उत्तर या पूर्व दिशा में करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति की सभी पूरी होती हैं और परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इसके अलावा दिवाली पर मंदिर की सजावट फूलों से करनी चाहिए.

नोटि_इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करता है.

बिहार में बड़ा हादसा टला: मालगाड़ी चलते चलते दो टुकड़ों में बंटी, स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को चिल्लाकर दी जानकारी

बिहार में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. राज्य के छपरा जिले में बुधवार को एक मालगाडी चलते चलते अचानक दो टुकड़ों में बंट, जिसके बाद एक अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई. मालगाड़ी की आधा से अधिक बोगियों को लेकर इंजन कुछ दूर चला गया. मालगाडी को दो टुकडों में बंटा देख लोगों में दहशत फैल गई और वो चिल्लाने लगे और मालगाड़ी में मौजूद गार्ड ने चालक को इस घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही चालक ने मालगाड़ी को रोक कर वापस करते हुए दोनों कटे डिब्बों को जोड़ा

जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के अंतर्गत दिघवारा के पश्चिम रेलवे फाटक के पास बुधवार को जा रही एक मालगाड़ी का सेंट्रल कपलिंग टूट गया. इसके टूटने के बाद जा रही मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई. हालांकि इस बात की जानकारी ड्राइवर को भी नहीं मिली.

ड्राइवर को नहीं थी जानकारी

मालगाडी के दो हिस्सों में बंटा देख स्थानीय लोगों ने मालगाड़ी के ड्राइवर का ध्यान चिल्ला चिल्लाकर अपनी और आकृष्ट कराया. ऐसे में जब ड्राइवर ने गाड़ी रोककर देखा तो मालगाड़ी दो हिस्सों में थी. इसके बाद चालक ने मालगाडी को रोका और उसे पीछे की ओर लेकर जाया गया. दिघवारा स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वह अपने टेक्निकल स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद मालगाड़ी के कपलिंग को ठीक कर फिर से जॉइंट किया गया और मालगाडी को आगे के लिए रवाना किया गया.

की जाएगी सख्त कार्रवाई

मामले में स्टेशन अधीक्षक दिघवारा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट ऊपर भेजी जा रही है. मामले में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. घटना दिघवारा के पश्चिम रेलवे फाटक के पास हुई. घटना के कारण एनएच 19 पर लगभग एक घंटे तक रेलवे फाटक बंद रहा. वहीं रेलवे ट्रैक पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा.

सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती: पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा , “भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन. राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी. उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा.” इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पटेल को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, “देश का एकीकरण सुनिश्चित करने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि! सरदार पटेल एक महान देशभक्त एवं अग्रणी राष्ट्र निर्माता थे. उनके आदर्शों से हमें राष्ट्र निर्माण के लिए अनवरत कार्य करने की प्रेरणा लेनी चाहिए.”

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी सरदार पटेल को याद किया. उन्होंने कहा, “देश की एकता और अखंडता के पर्याय भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी को उनकी जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से नमन और समस्त देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं”. उन्होंने आगे कहा, “सरदार साहब ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और कठोर परिश्रम से अलग-अलग रियासतों में बंटे भारत को एकता के सूत्र में पिरोया है. साथ ही संविधान को दूरगामी और प्रभावी बनाने में भी शीर्ष योगदान दिया. सरदार साहब की देश के प्रति निष्ठा, संघर्ष और त्याग युगों-युगों तक राष्ट्रहित के पथ पर सभी को प्रेरित करता रहेगा.”

काग्रेंस नेता खरगे ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा “एक स्वतंत्र भारत को संपूर्ण राष्ट्र बनाने वाले, देश के लौह पुरुष, प्रथम उपप्रधानमंत्री, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं हमारे आदर्श सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर सादर श्रद्धांजलि.” खरगे ने कहा कि “सरदार पटेल जी का व्यक्तित्व और विचार सदैव आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे.”

हर साल 31 अक्टूबर को पटेल की जयंती मनाई जाती है. उन्हें देश के भौगोलिक और राजनीतिक एकीकरण में सबसे अहम योगदान के लिए याद किया जाता है. बता दें कि सरदार की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाए जाने का फैसला बीजेपी सरकार ने साल 2014 में किया.

पटेल के योगदान

भारत की आजादी के बाद सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एकीकृत कर एक संगठित राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सरदार पटेल का मानना था कि एक मजबूत राष्ट्र के लिए सभी राज्यों का एकीकरण आवश्यक है. उन्होंने अपनी दूरदर्शिता और कठोर नेतृत्व के माध्यम से सभी रियासतों को एक साथ लाने का कार्य किया. उन्होंने जीवनभर किसानों, मजदूरों और कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और हमेशा समाज में समानता का संदेश दिया.

गाजीपुर में एक व्यक्ति ने पत्नी को दिया वाट्सऐप पर तलाक, फिर की दूसरी शादी,मुकदमा दर्ज,

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के थाना नंदगंज मे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को वाट्सऐप पर तलाक दे दिया. व्यक्ति ने दूसरी महिला से शादी कर ली. व्यक्ति पिछले 9 सालों से सऊदी अरब में नौकरी कर रहा था . शुरुआत की कुछ सालों में वह बीच-बीच में घर आता था पत्नी से मिलता भी था लेकिन 5 वर्षों से वह अपने गांव नहीं आया और इस दौरान उसके माता-पिता और अन्य लोगों ने वाट्सऐप के द्वारा उसका दूसरा निकाह कराकर उस महिला को उसके पति के पास भेज दिया. उसके बाद उसके पति ने मई महीने में वीडियो कॉल कर पहले तो महिला से बदतमीजी से बात की और उसके बाद तीन तलाक दे दिया.

दरअसल पीड़िता जिसका निकाह आजमगढ़ के रहने वाले हसनैन पुत्र नियाजुल के साथ हुआ था. शुरुआत में सब ठीक-ठाक भी रहा और दोनों के तीन बच्चे जिनकी उम्र 15 वर्ष, 13 वर्ष और 7 वर्ष है लेकिन इन तीन बच्चों के हो जाने के बाद पीड़िता के शरीर में बदलाव आया और वह मोटी हो गई. जिसके कारण उसका पति हसनैन उसमें कोई रुचि नहीं रखता और पिछले 9 सालों से सऊदी अरब में नौकरी कर रहा. पिछले 5 सालों से वह सऊदी अरब से वापस नहीं आया और ना ही पीड़िता को कोई खर्च दे रहा था. पीड़ित महिला के ससुर ने अपने बेट का निकाह ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से एक अन्य महिला से करा दिया और बाद में महिला को भी सऊदी अरब भेज दिया.

व्हाटसएप पर किया निकाह

जानकारी के मुताबिक, 8 मई 2024 को आधी रात में आरोपी व्यक्ति हसनैन ने वाट्सऐप कॉलिंग कर अपनी पहली बीबी को पीड़िता को अपशब्द कहे और तीन बार तलाक-तलाक बोलकर तलाक दे दिया. जिसके बाद पीड़िता ने 9 मई को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. इसके बाद थाना अध्यक्ष नंदगंज ने पीड़िता को आजमगढ़ थाना बिलरियागंज में अपनी शिकायत दर्ज करने की बात कही लेकिन जब वह बिलरियागंज आजमगढ़ पहुंची तो वहां की पुलिस ने पीड़िता को ससुराल में रहने के लिए भेज दिया. पीड़िता के सास व ससुर जैसे ही सऊदी अरब से लौटे तो 15 जुलाई 2024 को मारपीट कर बच्चों सहित उसे घर से भगा दिया. पीड़िता ने बताया कि उससे सास-ससुर ने कहा कि जब तुम्हारे पति ने तुम्हें तलाक दे दिया है तो अब तुम्हारा यहां क्या काम है?

कोर्ट पहुंची पीड़ित महिला

इसके बाद पीड़िता लगातार गाजीपुर के नंदगंज थाना और आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का चक्कर लगाती रही. जब उसे कोई न्याय नहीं मिला तब उसने कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सास-ससुर पति और सौतन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश के बाद नंदगंज पुलिस ने मामले में धारा 323 ,504 और 494 के साथ ही मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा के तहत धारा 3 और धारा 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

इंस्टाग्राम पर डेटा सुरक्षा सेटिंग्स: कैसे करें अपने डेटा को सुरक्षित? जानें

आजकल इंस्टाग्राम हर कोई यूज करता है, फिर चाहे वो छोटा हो या बड़ा, ज्यादातर लोगों के फोन में ये ऐप्लीकेशन देखने को मिल जाती है. कुछ महीनों पहले मेटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप को मेटा एआई से कनेक्ट किया है. जिस दिन से ये हुआ है यूजर्स ने मेटा एआई चैटबॉट का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है. इसमें फोटो जेनरेट कराने के लिए हो या कंटेंट लिखवाने के लिए, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इंस्टाग्राम अपने एआई चैटबॉट को ट्रेन करने के लिए आपकी फोटो-वीडियो को यूज करता है. यहां हम आपको इसे खोलकर समझा रहे हैं, इसके साथ आप इससे बचने के लिए क्या सेटिंग करनी होगी.

पर्सनल डेटा का यूज होने से रोकें

मेटा अपने मेटा एआई टूल को ट्रेन करने के लिए यूजर्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्टेड डेटा को यूज करता है. यूजर्स के फोटो कैप्शन और चैट्स को मल्टीपल लैंग्वेज ऐड करने के लिए यूज कर रहा है, हालांकि मेटा की शेयर की जानकारी के मुताबिक, ये यूजर की पर्सनल चैट और प्राइवेट पोस्ट को यूज नहीं करता है.

बचने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

अगर अपनी फोटो-वीडियो को सेफ रखना चाहते हैं तो आपको ये सेटिंग करनी होगी. इसके लिए अपने फोन में इंस्टाग्राम ओपन करें, इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद सेटिंग्स में जाएं. ये करने के बाद अबाउट के ऑप्शन पर क्लिक करें, प्राइवेसी पॉलिसी पर जाएं.

ऊपर की तरफ शो हो रही तीन पर क्लिक करें, इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और Other Policies and articles के ऑप्शन पर क्लिक करें.

यहां पर How Does meta using data to trains it AI tool, का ऑप्शन शो होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद डेटा डिलीट करने की रिक्वेस्ट पर क्लिक कर दें.

यहां पर एक फॉर्म भरने का ऑप्शन आएगा, इस फॉर्म को ध्यान से पूरा भरें- I want to delete any personal information from third parties used for building and improving AI at Meta इसके बाद यहां मांगी गई सभी डिटेल्स भरें और डन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. प्रोसेस पूरा होने के बाद ये कभी भी आपका डेटा नहीं ले पाएगा.

सिक्योरिटी चेकअप

इस सेटिंग के बाद आपका पर्सनल डेटा चोरी होने से बच जाएगा, इसके अलावा इंस्टाग्राम प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें, अकाउंट सेंटर पर क्लिक करें. पासवर्ड एंड सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद सिक्योरिटी चेकअप का ऑप्शन शो होगा, सिक्योरिटी चेकअप करेंगे तो आपको 4 चीजें शो होंगी उन्हें एक-एक कर के चेक करें और सेट कर दें. टू- फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करेंगे तो आप उसमें ये भी सेट कर सकते हैं कि कोई दूसरी डिवाइस में अकाउंट लॉगइन करेगा तो आपके पास वेरिफिकेशन कोड आएगा.