आजमगढ़:- साइबर क्राइम हेल्प लाइन 1930 के प्रचार-प्रसार हेतु यातायात शाखा द्वारा जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। साइबर सुरक्षा जागरूकता माह अक्टूबर के अन्तर्गत साइबर क्राइम हेल्प लाइन 1930 के प्रचार-प्रसार हेतु यातायात शाखा, आज़मगढ़ पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें यातायात उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा साइबर फ्राड से बचाव हेतु साइबर क्राइम हेल्प लाइन 1930 के प्रचार-प्रसार के लिए वाहनों, पेट्रोल पंपों, ग्राहक सेवा केंद्रों, बैंकों तथा सार्वजनिक स्थानों पर साइबर सुरक्षा जागरूकता पोस्टर चस्पा किए गए एवं वितरण किया गया । जन सामान्य को साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 व वेबसाइट cybercrime.gov.in के संबंध में जानकारी दी गई। इससे भी अवगत कराया गया कि थानों पर पीड़ित व्यक्ति के आने पर उनकी समस्या को 1930 हेल्पलाइन नंबर पर तथा वेबसाइट पर पंजीकृत कर दी जाती है। ऐसा करने पर पीड़ित व्यक्ति का पैसा तत्काल होल्ड हो जाता है व बैंकों और पेमेंट गेटवे द्वारा वापस करा दिया जाता है । विभिन्न प्रकार के साइबर फ्राड, जैसे ईमेल और इंटरनेट धोखाधड़ी, पहचान धोखाधडी, वित्तीय धोखाधडी, वित्तीय या कार्ड भुगतान डेटा की चोरी, साइबर जासूसी, कापीराइट का उल्लंघन इत्यादि को रोकने में मदद मिलती है। इसलिए तत्काल या तो स्वयं, अथवा थाने के माध्यम से 1930 साइबर क्राइम हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज कराए । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह अक्टूबर 2024 के अंतर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगभग 12000 रंगीन स्टीकर तैयार कर सरकारी एवं प्राइवेट वाहनों- बसों ,आटो रिक्शा, टू -व्हीलर आदि एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर चस्पा किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा जागरूकता संबंधित कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक, पंपलेट वितरण, फेसबुक, इंस्टाग्राम ,ट्विटर एवं व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिससे किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर फ्राड/धोखाधडी न हो सके।
Oct 31 2024, 09:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.9k